• Chhattisgarh
  • भिलाई कैनडू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ भाजपा के युवा नेता अतुल पर्वत वाराणसी बाबा काशी पहुंचे : घर- घर प्रचार-प्रसार में जुटे

भिलाई कैनडू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ भाजपा के युवा नेता अतुल पर्वत वाराणसी बाबा काशी पहुंचे : घर- घर प्रचार-प्रसार में जुटे

12 months ago
96

👉 अतुल पर्वत युवा टीम के साथ प्रचार-प्रसार में…

• छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़
• भिलाई

भिलाई कैनडू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा नेता अतुल पर्वत इस समय वाराणसी बाबा काशी की नगरी में युवा टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के लिए प्रचार-प्रसार में जूटे हैं.
अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार.

👉 भाजपा नेताओं के साथ अतुल पर्वत की टीम

अतुल पर्वत ने modioncemore2024 की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया. अतुल पर्वत ने कहा कि इस मुहिम में मुझे भी बुलाया गया एवं दुनिया के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदीजी के लिए वोट की अपील का अवसर दिया. मैंने यह महसूस किया व वाराणसी काशी में देखा कि नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में काशी समग्र विकास की एक मानक धरोहर बन गई है.

अतुल पर्वत ने कहा कि काशी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के साथ-साथ व्यापारिक स्थल के रूप में स्थापित हो गई है. यह नई काशी की बुलंद तस्वीर मोदीजी के कारण ही संभव हो सका है. मैं इस असीम उत्साह और जनसमर्थन के लिए काशी वासियों का हार्दिक आभार व धन्यवाद देता हूँ.

०००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़