• Chhattisgarh
  • राजधानी में बूंदा-बांदी, जाने अगले दो दिन कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम

राजधानी में बूंदा-बांदी, जाने अगले दो दिन कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम

4 years ago
285

प्रदेश में आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ सकती है। 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदला है, मुख्य कारण यह है कि कुछ जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ जगहों पर 24 घंटे में बारिश की संभावना है। रविवार की शाम रायपुर और बिलासपुर में हलकी बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 4 दिन के भीतर कहीं बादल छाए हुए नजर आएंगे तो कहीं हल्की बारिश होने कि संभावना है।

2 दिन छत्तीसगढ़ के उत्तर इलाके में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है, राजधानी रायपुर में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे तो वहीं ठीक दो दिन बाद बारिश की संभावना बनी हुई है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के पश्चिमी जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़