- Home
- Chhattisgarh
- मुलाकात : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के श्रममंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात कर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की.
मुलाकात : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के श्रममंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात कर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की.
👉 ‘बीएमएस’ के प्रतिनिधि मंडल श्रममंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात और अभिनंदन
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ : भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष श्री राधेश्याम जायसवाल, महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारीगण छत्तीसगढ़ शासन के श्रममंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी को उनके रायपुर निवास स्थल में मिलकर पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई l भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ने मंत्रीजी को अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अपनी कार्यशैली से भी अवगत कराया गया एवं पहली बार मान्यता में आयी यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठकों मे निष्क्रियता , संयंत्र में लगातार सुरक्षा के चूक से हो रही दुर्घटनाओं के सन्दर्भ में चर्चा की गयी एवं यूनियन ने मंत्री जी से भिलाई इस्पात संयंत्र भ्रमण करने हेतु माँग की l
भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा जुलाई माह में भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु ” उत्कृष्ठ श्रमिक सम्मान समारोह एवं भिलाई इस्पात मज़दूर संघ पदाधिकारियों का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम का आयोजन ” कराया जाएगा जिसके लिए श्रममंत्री जी को मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया गया l
इस अवसर पर मुख्य रूप से वशिष्ठ वर्मा, डिल्ली राव, जोगिंदर कुमार,गौरव कुमार,प्रकाश अग्रवाल, सुधीर गाढ़ेवाल. ए. वेंकट रमैया , घनश्याम साहू, उपस्थित थे।
०००