- Home
- Chhattisgarh
- साहित्यिक आयोजन : ‘ विशिष्ट बचपन’ पत्रिका के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह
साहित्यिक आयोजन : ‘ विशिष्ट बचपन’ पत्रिका के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रपट, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’] बरेली उत्तरप्रदेश में 30 मई पत्रकारिता दिवस पर ‘ कियविशिष्ट बचपन’ पत्रिका के तत्वावधान में काव्य गोष्टी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि सुरेंद्र अग्रवाल लाला, अध्यक्षता शायर विनय सागर जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि कल्याण गोंडवी तथा विजय तन्हा थे. कार्यक्रम का संचालन ‘विशिष्ट बचपन’ की प्रधान संपादक राजबाला धैर्य ने किया.
इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य और मेधावी बच्चों सहित 21 लोगों को सम्मानित किया गया.
सम्मानित हुए-
शायर विनय सागर जायसवाल, डॉ. शालिनी शर्मा, कल्याण गोंडवी, विजय तन्हा, रामशंकर शर्मा प्रेमी, प्रवीण शर्मा और प्रतीची भारद्वाज सहित मेधावी बच्चे.
कार्यक्रम में कवि एवं उपस्थित रहे- रामधनी निर्मल, अभिषेक अग्निहोत्री, प्रकाश निर्मल, रामप्रकाश सिंह ओज, राम कुमार भारद्वाज अफरोज़, उपेंद्र सक्सेना, रितेश साहनी, प्रताप मौर्य, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, भारतेंदु सिंह, दीपक मुखर्जी, सत्यवती सिंह सत्या, अखिलेश सिंह केसर, विनोद शर्मा, सरिता शर्मा, श्याम बाबू, मनोज कुमार, पुष्पित शर्मा, विनीत सोनी, देवेंद्र कुमार, आदित्य यादव, समाज सेवी दिनेश दद्दा, राजेंद्र सागर और अनेक प्रबुधजन.
आभार व्यक्त ‘विशिष्ट बचपन’ पत्रिका के प्रबंध संपादक सात्विक चौधरी ने किया.
[ प्रेस रिपोर्ट : डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ ]
०००