• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]

छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]

3 weeks ago
39

▪️
प्लेटमिल बिरादरी ने किया वृक्षारोपण

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में 12 जून 2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने एवं अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता थे।
मुख्य अतिथि श्री तापस दासगुप्ता ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिये बहुत अधिक उपयोगी है, क्योंकि ये हमें जीवनदायिनी आॅक्सीजन प्रदान करते हैं और पृथ्वी पर आॅक्सीजन का संतुलन बनाकर रखते हैं। आॅक्सीजन न सिर्फ मनुष्यों के लिए बल्कि सभी जीव जन्तुओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। जीवों का अस्तित्व पर्यावरण से और पर्यावरण पेडों से है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे ने अपने उदबोधन में कहा कि पर्यावरण ही हमें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करती है और पर्यावरण पेड़ों से समृद्ध होता है। हम सभी को अपने-अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। पेड़ लगाना और उसकी देखरेख करना हम सभी का दायित्व है। यदि हम आज से ही वृक्षारोपण करने की मुहिम को प्रारंभ कर दें, तो अपने जीवन काल के अंत तक बहुत अधिक पेड़ लगा चुके होंगे और यही पेड़ बड़े होकर हमें फल, फूल और छाया प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) श्री तरूण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री डी एल मोईत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल एवं आर टी एस) श्री टी दस्तीदार, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरूण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस-2) श्री एस के घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री एस टोकदार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट) श्री ए के दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी) श्री राजीव पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त प्लेट मिल विभाग के महाप्रबंधकगण श्री एस के वर्मा, श्री भास्कर राॅय, श्री जे सुधाकर, श्री एच बहुरूपी, श्री सी पदमनाभन तथा सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विजय कुमार, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सुखचंद तथा श्री रूहेल सिंह सहित सुश्री मीनू चैहान, सुश्री नीता सरवरे तथा बडी संख्या में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

०००

▪️
ऑडिट के बाद संयंत्र में आई एम एस सिस्टम नवीनीकृत

विगत 4-7 जून, 2024 तक मेसर्स टी.यू.व्ही. नॉर्ड द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र का इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम-IMS (एकीकृत प्रबंधन प्रणाली) का पहला सर्विलांस ऑडिट किया गया। सफल ऑडिट के उपरान्त बीएसपी को प्राप्त इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम ISO सर्टिफिकेट को 2023-26 तक की अवधि के लिए पुनः प्रमाणन दिया गया।
वर्तमान समय में ISO सर्टिफिकेट एक पैमाना बन चुका है। जो कंपनी की साख, स्तर और क्षमता को प्रदर्शित करता है। इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम-IMS (एकीकृत प्रबंधन प्रणाली) के अंतर्गत पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली-EMS, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली-QMS तथा व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रणाली-OHSMS शामिल हैं। जो संयंत्र को विभिन्न प्रक्रियाओं में सहायता करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप दोषरहित उत्पाद एवं सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रभावी प्रक्रियाएँ और प्रशिक्षित कर्मचारी रखने में मदद मिलती है। इन तीनों सिस्टम्स के मापदंडों को बनाये रखने और इस सर्टिफिकेट को जारी रखने के लिए यह ऑडिट किया गया।
उल्लेखनीय है, कि टी.यू.व्ही. नॉर्ड के गुणवत्ता मानक, सुरक्षा मानक, प्रासंगिक विनियम, सर्वोत्तम प्रथा, प्रबंधन कौशल और व्यावसायिक उद्देश्यों के मापदंड बहुत ही कठिन और कड़े होते हैं। टीयूव्ही नॉर्ड, वैश्विक रूप से सक्रिय बिजनेस यूनिट सर्टिफिकेशन के ऑडिटर्स और विशेषज्ञों के साथ प्रबंधन प्रणालियों, कर्मियों और उत्पादों के प्रमाणन में उच्चतम स्तर की योग्यता को पहचान कर, ग्राहकों, कर्मचारियों, सहयोगी भागीदारों और उपभोक्ताओं के लिए, एक उद्देश्यपूर्ण और सम्मानित गुणवत्ता प्रमाणपत्र प्रदान करता है। जिससे कम्पनी, लाभ के साथ ग्राहक लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने हेतु, उचित योजना, निष्पादन, नियंत्रण और परियोजना को पूरा करना सुनिश्चित कर सकें।
ऑडिट के पहले दिन 4 जून 2024 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार की अध्यक्षता में, ऑडिट किये जाने वाले संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑडिटर्स के साथ बैठक में सम्मिलित हुए। जिसमें ऑडिट किये जाने वाले मानदंड, परिसर, निर्धारित मानक और ऑडिट सम्बंधित सवाल-जवाब के साथ सामान्य चर्चाएँ की गई। बैठक में श्री अंजनी कुमार ने संयंत्र बिरादरी के सभी अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, कि आप ऑडिट के लिए इन्हें अपना सहयोग दें और अपना 100 प्रतिशत दें, जिससे हम सब संयंत्र को उँचाइयों की ओर ले जा सकें।
ऑडिट में संयंत्र, टाउनशिप और माइंस तीनों को कवर किया गया। बीएसपी के दल्ली मेकेनाइज्ड माइंस में पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली-EMS, टाउनशिप में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली-QMS और संयंत्र परिसर में पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली-EMS, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली-QMS और व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रणाली-OHSMS तीनों को कवर किया गया।
मेसर्स टी.यू.व्ही. नॉर्ड द्वारा, 6 ऑडिटर्स नियुक्त किये गए थे। जिनमें से 3 ऑडिटर्स ने भिलाई इस्पात संयंत्र आकर सम्बंधित विभागों की प्रत्यक्ष जाँच व अवलोकन किया तथा शेष 3 ऑडिटर्स ने ऑनलाइन माध्यम से ऑडिट किया। ऑडिटर्स के द्वारा संयंत्र के भीतर नाइट ऑडिट भी किया गया, जहाँ सभी मानदंडों को सही पाया गया। पहली बार बीएसपी के एसएमएस-3, यूआरएम और बीआरएम सहित अन्य मॉडेक्स इकाइयों में पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली को लागू किया गया। इन सभी प्रबंधन प्रणालियों को बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष 1 इंटर्नल ऑडिट तथा 1 एक्सटर्नल ऑडिट आवश्यक है। किंतु भिलाई इस्पात संयंत्र इसके लिए हर छः माह में 1 इंटर्नल ऑडिट करती है। इन ISO सर्टिफाइड प्रबंधन प्रणाली को बनाए रखने के लिए, ISO सर्टिफिकेट 3 साल के लिए जारी किये जाते हैं, जिसमें आउटसाइड एजेंसी द्वारा साल में एक एक्सटर्नल ऑडिट आवश्यक है।
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार की अध्यक्षता में ऑडिट के अंतिम दिन 7 जून 2024 को आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ऑडिटर्स द्वारा संयंत्र, टाउनशिप और माइंस में किये गए ऑडिट का ब्यौरा और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात मेसर्स टीयूव्ही नॉर्ड द्वारा निर्धारित सभी कड़े स्टैंडर्ड और मानदंडों को सही पाए जाने पर, भिलाई इस्पात संयंत्र के पुनः प्रमाणीकरण की अनुशंसा की गई और इसे आगे जारी रखने की अनुमति प्रदान की गई। इस उपलब्धि पर श्री अंजनी कुमार ने सभी सम्बद्ध विभागों और समर्पित टीमों को के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय प्रयासों, कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने इस सफल प्रदर्शन के लिए सभी विभागों को आगे भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए इस गौरव को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। ऑडिटर्स ने संयंत्र बिरादरी के साथ साथ बीई विभाग की भी प्रशंसा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र को और भी अधिक लाभ हो सके।
यह ऑडिट कार्यक्रम बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के सफल मार्गदर्शन और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर – एल एण्ड डी एवं बीई) श्रीमती निशा सोनी के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग तथा पर्यावरण प्रबंधन विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऑडिट के पहले इसकी तैयारी के लिए, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर – एल एण्ड डी एवं बीई) श्रीमती निशा सोनी द्वारा, मुख्य महाप्रबंधकों और मैनेजमेंट रिप्रेज़ेन्टेटिव्स की बैठक ली गई, इसके बाद ऑडिट के संदर्भ में महाप्रबंधक (बीई) श्री मनोज दुबे द्वारा, सम्बंधित विभागों के कोऑर्डिनेटर्स के साथ समन्वय किया गया। ऑडिट कार्यक्रम के सुचारु संचालन, ऑडिट टीम तथा विभागों के मध्य समन्वय एवं सफल ऑडिट में भिलाई इस्पात संयंत्र व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग (बी.ई.) के उप महाप्रबंधक, श्री प्रकाश कुमार साहू, प्रबंधक, श्री रवि कुमार एवं अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यहाँ यह उल्लेख आवश्यक है कि, IMS (एकीकृत प्रबंधन प्रणाली) प्रमाणीकरण स्थानीय स्तर पर अनिवार्य नहीं है, लेकिन, यदि कंपनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाओं का विस्तार करना चाहती है, तो इसकी आवश्यकता होती है। इस तरह वे ही कंपनियाँ विदेशी बाज़ार को यह प्रदर्शित करने में सक्षम होंगी कि उनके पास उन्हें उच्चतम गुणवत्ता के उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने के लिए आवश्यक संसाधन एवं सेवायें उपलब्ध हैं, जो उनके मानदंडों को पूरा करती हैं। यह कंपनी की कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार, विनियमन का उचित अनुप्रयोग तथा प्रत्येक व्यावसायिक पहलू पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है।

०००

▪️
रावघाट परियोजना की सीएसआर गतिविधियों को मिला सीएसआर एवं सस्टेनेबिलीटी एक्सलेंस अवार्ड-2023

भुवनेश्वर ओडिशा में पर्यावरण ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन पर आधारित 9 वें राष्ट्रीय सम्मेलन- 2024 कार्यक्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की रावघाट परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न सी एस आर गतिविधियों को प्रतिष्ठित ‘कलिंगा सी एस आर एवं सस्टनेबिलीटी एक्सलेंस अवार्ड – 2023’ से सम्मानित किया गया| रावघाट परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार ने 8 जून 2024 को आयोजित सम्मान समारोह में संयंत्र की ओर से इस पुरस्कार को ग्रहण किया|
रावघाट परियोजना की टीम द्वारा यह सी एस आर एवं सस्टनेबिलीटी एक्सलेंस अवार्ड – 2023 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता को दिनांक 13 जून 2024 को सौपा गया| श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि पर रावघाट परियोजना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी सी एस आर अंतर्गत लोक-कल्याणकारी कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया|
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रविन्द्रनाथ एम तथा मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरुण कुमार सहित महाप्रबंधक (रावघाट) श्री जय प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) श्री सचिन रंगारी, सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) श्री योगेश वर्मा तथा वरिष्ठ प्रबंधक (रावघाट) श्री के के गुप्ता उपस्थित थे|
ज्ञात हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, भारत सरकार द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी जिलों नारायणपुर एवं कांकेर के अंतर्गत रावघाट खदान के समीपस्थ गाँवों में अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्य कर रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, पेयजल, सोलर लाइट आदि कार्य शामिल हैं|
शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु रावघाट खदान के सी एस आर गाँवों से कुल 523 बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है| डी ए वी शिक्षण संस्थान के साथ अनुबंध कर सी बी एस सी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जा रहा है| इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मोबाईल मेडिकल यूनिट, खोड़गाँव स्वास्थ्य केंद्र, दंडकवन स्वास्थ्य केंद्र तथा अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से सुदूर तथा अति पिछड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं| भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत वर्ष 2023 में कुल 22845 मरीजों का इलाज किया गया तथा 45 से भी अधिक गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का उपचार भिलाई स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र से सफलतापूर्वक कराया गया है|
सी एस आर के अंतर्गत प्रति वर्ष कुल 24 बालिकाओं को भिलाई स्थित नर्सिंग कालेज से नर्सिंग का चार वर्षीय स्नातक का कोर्स कराया जाता है| अब तक इस योजना से 248 बालिकाएं नर्सिंग का कोर्स नि:शुल्क प्राप्त कर लाभान्वित हुई हैं| सुदूर गाँवों को पक्की सड़क के माध्यम से मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है| साथ ही गाँव के बच्चों को उच्च-स्तरीय खेल सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं| पेयजल एवं सोलर लाईट के माध्यम से लोगों को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं व कृषकों को समन्वित कृषि प्रणाली से खेती करने हेतु उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है| कौशल विकास के क्षेत्र में भी संयंत्र द्वारा कई सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं|

०००

 

 

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

breaking Chhattisgarh

ब्रेकिंग न्यूज़ : भिलाई इस्पात संयंत्र बोरिया गेट के पास सीआईएसएफ जवान की पत्नी को ट्रेलर ने कुचला : मौके पर मौत

breaking Chhattisgarh

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव को मिला टिकट

breaking Chhattisgarh

पीएम मोदी वाराणसी से, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडेय को मिला टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

breaking jobs

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल के लगभग 6000 पदों पर निकली भक्ती

breaking Chhattisgarh

विधायक किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी

breaking Chhattisgarh

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

breaking Chhattisgarh

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इस सीट पर भाजपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान

breaking Chhattisgarh

पूर्व पीएम के नाती विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह संभालेंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी

breaking Chhattisgarh

49 लाख घरेलू और बीपीएल उपभोक्ताओं को भूपेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

breaking Chhattisgarh

बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया पहला लिस्ट, वर्तमान विधायकों को मिली टिकट

breaking National

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, आदेश हुआ जारी

breaking City

🎂 भिलाई : बांग्ला और हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाश चंद्र मण्डल के जन्मदिन पर अनंत बधाई व शुभकामनाएँ

breaking National

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत

breaking National

ट्रकों और बड़ी गाड़ियों के खाई में गिरने की क्या वजह है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया राज्यसभा में, दुर्घटना रोकने के लिए नई तकनीक के बारे में दी जानकारी

breaking Chhattisgarh

दृष्टिबाधित एथलीट छत्तीसगढ़ की ईश्वरी निषाद ने चाईना में एशियन पैरा एथलेटिक्स के लिए किया क्वालीफाई

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में इस तारीख से लग सकती है आचार संहिता

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का आदेश हुआ जारी, वेतन वृद्धि का लाभ इन संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा

breaking Chhattisgarh

सीएम बघेल ने विधानसभा में की कई बड़ी घोषणाएं

breaking Chhattisgarh

भिलाई : बंगीय साहित्य समिति द्वारा आयोजित प्रति शनिवार को ‘ कॉफी विथ आड्डा ‘ में विचार – विमर्श, चर्चा, काव्य पाठ…

कविता

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : श्रीमती रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : तेज नारायण राय

poetry

कविता आसपास : आशीष गुप्ता ‘आशू’

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : सुधा वर्मा

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ •साहित्य { पितृ दिवस पर विशेष कविताएं } •तारकनाथ चौधुरी •डॉ. दीक्षा चौबे •रंजना द्विवेदी •डॉ. बलदाऊ राम साहू

poetry

साहित्य आसपास : विनय सागर जायसवाल

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष रचना : तारकनाथ चौधुरी

poetry

गीत : डॉ. दीक्षा चौबे

poetry

कविताएं : श्रीगोपाल नारसन [ रुड़की, उत्तराखंड ]

poetry

कवि और कविता : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय

poetry

परम पूज्य देव लोकगामी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को समर्पित श्रद्धांजलि गीत – डॉ. शिवसेन जैन ‘संघर्ष’

poetry

रचना आसपास : फरीदा शाहीन

poetry

रचना आसपास : गिरीश चंद्र मिश्र ‘शरद’

poetry

कविता आसपास : श्रीमती सोमाली शर्मा

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

कहानी

story

कहिनी : मया के बंधना – डॉ. दीक्षा चौबे

story

🤣 होली विशेष :प्रो.अश्विनी केशरवानी

story

चर्चित उपन्यासत्रयी उर्मिला शुक्ल ने रचा इतिहास…

story

रचना आसपास : उर्मिला शुक्ल

story

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

story

कहानी : संतोष झांझी

story

कहानी : ‘ पानी के लिए ‘ – उर्मिला शुक्ल

story

व्यंग्य : ‘ घूमता ब्रम्हांड ‘ – श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव [भिलाई छत्तीसगढ़]

story

दुर्गाप्रसाद पारकर की कविता संग्रह ‘ सिधवा झन समझव ‘ : समीक्षा – डॉ. सत्यभामा आडिल

story

लघुकथा : रौनक जमाल [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

लघुकथा : डॉ. दीक्षा चौबे [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

🌸 14 नवम्बर बाल दिवस पर विशेष : प्रभा के बालदिवस : प्रिया देवांगन ‘ प्रियू ‘

story

💞 कहानी : अंशुमन रॉय

story

■लघुकथा : ए सी श्रीवास्तव.

story

■लघुकथा : तारक नाथ चौधुरी.

story

■बाल कहानी : टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’.

story

■होली आगमन पर दो लघु कथाएं : महेश राजा.

story

■छत्तीसगढ़ी कहानी : चंद्रहास साहू.

story

■कहानी : प्रेमलता यदु.

story

■लघु कथा : महेश राजा.

लेख

Article

तीन लघुकथा : रश्मि अमितेष पुरोहित

Article

व्यंग्य : देश की बदनामी चालू आहे ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

लघुकथा : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय वेंकटगिरि, आंध्रप्रदेश]

Article

जोशीमठ की त्रासदी : राजेंद्र शर्मा

Article

18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर गुरू घासीदास और सतनाम परम्परा

Article

जयंती : सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी

Article

व्यंग्य : नो हार, ओन्ली जीत ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

🟥 अब तेरा क्या होगा रे बुलडोजर ❗ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा.

Article

🟥 प्ररंपरा या कुटेव ❓ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा

Article

▪️ न्यायपालिका के अपशकुनी के साथी : वैसे ही चलना दूभर था अंधियारे में…इनने और घुमाव ला दिया गलियारे में – आलेख बादल सरोज.

Article

▪️ मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी : ‘ जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी ‘ : वो सुबह कभी तो आएगी – गणेश कछवाहा.

Article

▪️ व्यंग्य : दीवाली के कूंचे से यूँ लक्ष्मी जी निकलीं ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

25 सितंबर पितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में… पितृ श्राद्ध – श्राद्ध का प्रतीक

Article

🟢 आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. अशोक आकाश.

Article

🟣 अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. बलदाऊ राम साहू [दुर्ग]

Article

🟣 समसामयिक चिंतन : डॉ. अरविंद प्रेमचंद जैन [भोपाल].

Article

⏩ 12 अगस्त- भोजली पर्व पर विशेष

Article

■पर्यावरण दिवस पर चिंतन : संजय मिश्रा [ शिवनाथ बचाओ आंदोलन के संयोजक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख ]

Article

■पर्यावरण दिवस पर विशेष लघुकथा : महेश राजा.

Article

■व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा.

राजनीति न्यूज़

breaking Politics

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान

Politics

■छत्तीसगढ़ :

Politics

भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.

breaking Politics

भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई

Politics

धमतरी आसपास

Politics

स्मृति शेष- बाबू जी, मोतीलाल वोरा

Politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल

breaking Politics

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

Politics

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘ग्रामोदय’ पत्रिका और ‘बहुमत’ पत्रिका के 101वें अंक का किया विमोचन

Politics

मरवाही उपचुनाव

Politics

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

Politics

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्वालियर में प्रेस वार्ता

breaking Politics

अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज होने पर बोले मंतूराम पवार- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक बिहार में कांग्रेस 70 सीटों में चुनाव लड़ रही है

breaking National Politics

सियासत- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म

breaking Politics

हाथरस गैंगरेप के घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, पढ़िए पूरी खबर

breaking Politics

पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद, पीसीसी चीफ ने जांच समिति का किया गठन