- Home
- Chhattisgarh
- रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में हंगामा.. परीक्षार्थियों को दे दिया गया गलत प्रश्नपत्र, घंटे भर तक बैठे रहे एग्जाम हॉल में
रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में हंगामा.. परीक्षार्थियों को दे दिया गया गलत प्रश्नपत्र, घंटे भर तक बैठे रहे एग्जाम हॉल में
रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में बीएएलएलबी की परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दें कि बीएएलएलबी सेकंड ईयर की परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया। इस घटना के बाद परीक्षार्थी छात्र काफी नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि आज उनकी पहली परीक्षा थी और पहली परीक्षा में ही उन्हें गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया।
गलत पेपर मिलने की सूचना प्रबंधन को देने के बाद छात्रों को एक घंटे तक परीक्षा केंद्र में बैठाया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी गई। इससे छात्र नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्रों की मांग थी कि परीक्षा आज ही ली जाए। नाराज छात्र कला भवन से प्रशासनिक भवन पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्रों ने बताया कि पॉलिटिकल साइंस-3 विषय का पेपर था। लेकिन उन्हें पॉलिटिकल साइंस-4 विषय का पेपर दे दिया गया जो एक जुलाई को होना है।