- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
▪️
ग्राम- पुसेवाडा में चिकित्सा शिविर का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी के तहत 13 जून 2024 को दुलकी माइन्स के समीप स्थित ग्राम पुसेवाडा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम पुसेवाडा में आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 47 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया, जिनमें 9 पुरुष, 30 महिला तथा 8 बच्चे शामिल थे| प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
०००
▪️
छत्तीसगढ़ के विभिन्न उद्योगों के सीएसआर प्रतिनिधियों के साथ एचआईवी/एड्स पर संवेदीकरण बैठक आयोजित
छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 13 जून 2024 को नवीन स्वास्थ्य भवन सेक्टर 19, स्वास्थ्य संचालनालय (छ.ग.शासन), नवा रायपुर, अटल नगर में एचआईवी/एड्स पर संवेदनशीलता एवं जागरूकता में वृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के विभिन्न उद्योगों के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) प्रतिनिधियों के साथ एक संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एचआईवी/एड्स (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम 2017 पर विशेष चर्चा की गई।
इस बैठक में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. त्रिनाथ दास, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एनएस ठाकुर एवं उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के के वर्मा ने भाग लिया।
बैठक में एचआईवी/एड्स जागरूकता पर विभिन्न संगठनों/उद्योगों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए गये, जिसमें सामाजिक स्तर पर एचआईवी/एड्स के रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में उनके द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
डॉ. त्रिनाथ दास और डॉ. एन.एस. ठाकुर ने उपस्थित जनों को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों जैसे जागरूकता कार्यक्रमों, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, पोस्टर प्रतियोगिताओं एवं चिकित्सा शिविरों आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एचआईवी/एड्स के रोकथाम और नियंत्रण के बारे में सविस्तार जानकारी प्रस्तुत की।
विदित हो कि एचआईवी/एड्स एक जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है।
०००
▪️
शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए शक्ति जोन के कर्मचारी
भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में शक्ति जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले कार्मिकों को 12 जून 2024 को कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटिस) श्री राजीव पांडेय ने की।
भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए, कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैI
इसी सन्दर्भ में आयोजित कार्यक्रम में, जनवरी से मार्च तिमाही के लिए अति उत्तम कार्य प्रदर्शन हेतु पाली शिरोमणि पुरस्कार से प्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री स्वराज झोड़े तथा कर्म शिरोमणि पुरस्कार से माह अक्टूबर 2023 के लिए ओसीटी (पी एंड बीएस) सुश्री प्रीति कुमारी, माह जनवरी 2024 के लिए चार्जमेन कम मास्टर तकनीशियन (पी एंड बीएस) श्री रामेश्वर प्रसाद सोनवानी, माह फ़रवरी 2024 के लिए चीफ़ मास्टर ऑपेरटर (पी एंड बीएस) श्री संतोष जगन्नाथ नाले, माह मार्च 2024 के लिए चार्जमेन कम मास्टर ऑपेरटर (ई) (पी एंड बीएस) श्री पुनारद राम ठाकुर, माह अप्रैल 2024 के लिए चीफ़ मास्टर ओसीटी (पी ई एम) श्री एम वर्गीस तथा माह मई 2024 के लिए चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (पी एंड बीएस) श्री विजय कुमार कन्नौजे को सम्मानित किया गयाI
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री संजय निखार, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री अभय कुमार, महाप्रबंधक (पींईएम) श्री पी एस खोब्रागडे, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री शेख जाकिर, महाप्रबंधक (पींईएम) श्री राहुल निगम, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री वी एस देवांगन, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री पी कृष्ण मोहन, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री एस एन एस यादव, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री घनश्याम प्रसाद कुर्रे, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री संजय अग्रवाल तथा सहायक महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) श्री पंकज ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन कार्यालय (शक्ति एवं विद्युत) अनुभाग अधिकारी सुश्री डामेश्वरी बेलसर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन मानव संसाधन कार्यालय शक्ति एवं विद्युत के उप प्रबंधक श्री गिरीश कुमार मढ़रिया द्वारा किया गया।
०००
▪️
पीपीसी विभाग में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु संचार मंच का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र के पीपीसी विभाग (उत्पादन, योजना एवं नियंत्रण विभाग) द्वारा कार्मिकों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संयंत्र भवन में संचार मंच का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुषार कान्त की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन, निष्पादन, गत माह के हाईलाइट्स, वर्तमान उत्पादन योजना, कार्यलयीन काम शत-प्रतिशत हिन्दी में ही सम्पादित करना जैसे विषयों पर केंद्रित था।
मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुषार कान्त ने अपने उद्बोधन में उत्पादन संबंधी चुनौतियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। यह समझने, बोलने एवं लिखने में सहज एवं सरल है। भिलाई इस्पात संयंत्र “क” क्षेत्र में स्थित है, अतः कार्यालयीन काम को शत-प्रतिशत हिंदी में करना, सभी कार्मिकों की नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यलयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विभागीय कार्मिकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं इसे और बेहतर तरीके से करने के लिये सभी को प्रेरित किया। उन्होंने विभाग में हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय मार्गदर्शन के लिये अनुभागप्रमुखों की प्रषंसा की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री मोहम्मद नईम द्वारा तकनीकी प्रस्तुति देते हुए इस्पात से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही गत माह में संयंत्र की प्रमुख उत्पादन इकाइयों के निष्पादन रिकाॅर्ड एवं हाईलाइट्स तथा वर्तमान माह जून-2024 में संयंत्र के उत्पादन योजना की जानकारी दी।
कार्मिकों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए श्री मोहम्मद नईम द्वारा हिंदी प्रतियोगिता “श्रुतिलेख” का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में विभाग के महाप्रबंधकगण श्री जी व्ही राव, श्री व्ही एम कृष्णा एवं श्री संजय दवे तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुकाराम साहू ने किया।
०००