- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात मजदूर संघ की बैठक में कई विषयों पर विचार- विमर्श : श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा : वेज रिवीजन : 39 महीने का एरियर्स और लंबित मुद्दों का निराकरण
भिलाई इस्पात मजदूर संघ की बैठक में कई विषयों पर विचार- विमर्श : श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा : वेज रिवीजन : 39 महीने का एरियर्स और लंबित मुद्दों का निराकरण
👉 भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ‘बीएमएस’ कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक में कई विषयों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ : ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ [मान्यता प्राप्त यूनियन] की आवश्यक बैठक ‘बीएमएस’ कार्यालय सेक्टर-6 में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईप्पन, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, राजनारायण सिंह, भूपेंद्र बंजारे, जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार, मृगेंद्र कुमार, जगजीत सिंह, वेंकट रमैया, नागराजू, पूरनलाल साहू, प्रकाश सोनी, अरविंद सिंह, अखिलेश उपाध्याय, सुधीर गड़ेवाल, भागीरथी चंद्राकर, राकेश उपाध्याय, प्रकाश अग्रवाल, घनश्याम साहू, सुदीप सेनगुप्ता, गंगाराम चौबे, अशोक कुमार, संतोष पराशर, संदीप कुमार पाण्डेय और रामकुमार साहू उपस्थित थे.
चन्ना केशवलू ने बैठक की जानकारी प्रेस नोट में ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ को बताया कि-
संयंत्र में कार्यरत हितैषी कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा हुई. नए पदनाम, फेस आईडी अटेंडेंट का विरोध, अधूरा वेतन समझोता, वेज रिवीजन के 39 महीने का एरियर्स, लंबित मुद्दों का शीघ्र निराकरण, ठेका श्रमिकों की सुरक्षा की अंनदेखी करना, दुर्घटना पर रोक लगाने पर उपाय, ठेका श्रमिकों का 10 लाख का बीमा, ठेका श्रमिकों को AWA की राशि तत्काल दिया जाय, संयंत्र में कार्य रत सुपरवाइजर का पद का उल्लेख गेट पास में और CGM के पास कार्यरत ड्राईवरों का गेट पास में ड्राइवर पद का उल्लेख करने बाबत विषय पर चर्चा की गई.
चन्ना केशवलू ने कहा कि ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ की 2024 की सदस्यता अभियान पर जोर दिया जा रहा है. बरसों से श्रमशक्ति सदन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराना हमारा मुख्य लक्ष्य है. श्रमशक्ति सदन को सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक मगंल भवन बनाकर सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध कराना भी हमारी प्राथमिकता होगी.
चन्ना केशवलू ने यह भी कहा कि आने वाले समय में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों को उत्कृष्ट सम्मान, मातृशक्ति सम्मान, उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान, सामाजिक संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया जायेगा. भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सदस्यों के लिए अभ्यास कार्यशाला करने की भी योजना है. इन तमाम विषयों को लेकर जल्द प्रबंधन से चर्चा की जायेगी और प्रयास किया जायेगा.
▪️▪️▪️