- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
▪️
एसएमएस-3 के सीवी-2 कास्टर में फ्लाइंग टन्डिश अभ्यास सफल
उत्पादन में तेजी लाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के सीवी-2 कास्टर में 14 जून 2024 को फ्लाइंग टंडिश अभ्यास सफलतापूर्वक कर एक और उपलब्धि हासिल की गई।
टंडिश फ्लाइंग से निर्बाध उत्पादन बनाए रखने में मदद मिलती है। जब एक टंडिश का उपयोग अनुक्रम कास्टिंग में किया जाता है, तो कास्टिंग जारी रखने के लिए टंडिश फ्लाइंग का प्रयोग किया जाता है। उल्लेखनीय है कि सीवी-2 कास्टर से नियमित उत्पादन प्रारंभ होने के सात दिनों की ही अवधि में यह उपलब्धि हासिल की गई। पहले ही प्रयास में सफल टंडिश फ्लाइंग का प्रचालन, टीम एसएमएस-3 की नई चुनौतियों को स्वीकार करने की अनुकरणीय भावना का परिणाम है।
गौरतलब है कि कास्टर सीवी-2 जिसे प्रमुखतः बीम ब्लैंक कास्टर के रूप में कमीशन किया गया था, को ब्लूम और बीम ब्लैंक दोनों की कास्टिंग करने में सक्षम कॉम्बी-कास्टर में परिवर्तित कर दिया गया है। संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल के ब्लूम की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए यह रूपांतरण किया गया था। 14 मई 2024 को कास्टर सीवी-2 से ब्लूम की पहली हीट निकाली गई थी, जिसके पश्चात 30 मई 2024 को तीन रेल ब्लूम का उत्पादन किया गया। 6 जून 2024 को सीवी-2 का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिसके बाद सीवी-2 से नियमित उत्पादन शुरू हुआ।
000
▪️
बीएसपी में ‘क्वेस्ट ऑन’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मचारियों के ज्ञान और प्रबंधन कौशल को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओें का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग द्वारा मासिक क्विज प्रतियोगिता ‘क्वेस्ट आॅन’ का आयोजन 22 जून 2024, शनिवार को एचआरडीसी के सभागार में किया जा रहा है। संयंत्र के कर्मचारी इसमें भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
मासिक व्यवसाय और प्रबंधन प्रश्नोत्तरी ‘क्वेस्टऑन’ प्रत्येक महीने के चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है और इसमें कार्यपालक अधिकारियों के साथ-साथ गैर कार्यपालकों की 2 सदस्यीय टीम भाग ले सकती हैं। इच्छुक प्रतिभागी, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 जून 2024 को दोपहर 2ः30 बजे, एचआरडीसी सभागार (प्रतियोगिता स्थल) में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिवर्ष सेल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘समृद्धि’, ‘सक्षम’ तथा ‘समर्थ’ का आयोजन किया जाता है। ‘समृद्धि’ क्विज का आयोजन महिला कर्मचारियों के लिए किया जाता है, ‘सक्षम’ कार्यपालक अधिकारियों के लिए और ‘समर्थ’ गैर-कार्यपालकों के लिए आयोजित किया जाता है। इसके अतिरिक्त संयंत्र अपने एल एंड डी विभाग के माध्यम से ‘टेक क्वेस्ट’ क्विज, सेल स्वर्ण जयंती क्विज तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्विज आदि अन्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता है। इन प्रतियोगिताओें का आयोजन बीएसपी के इन-हाउस क्विज मास्टर्स द्वारा किया जाता है।
000