- Home
- Chhattisgarh
- इस वर्ष का ‘जमुना प्रसाद कसार साहित्य सम्मान 2024’ देश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार रवि श्रीवास्तव को दिया जायेगा
इस वर्ष का ‘जमुना प्रसाद कसार साहित्य सम्मान 2024’ देश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार रवि श्रीवास्तव को दिया जायेगा
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद् साहित्यकार जमुना प्रसाद कसार की स्मृति में दिया जाने वाला साहित्यिक सम्मान, इस वर्ष देश के ख्यातिलब्ध लेखक, कवि, व्यंग्यकार रवि श्रीवास्तव को 30 जून, 2024 को दुर्ग के आईएमए भवन में एक समारोह में दिया जायेगा.
प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के किसी एक साहित्यकार को दिया जाने वाला सम्मान स्व. जमुना प्रसाद कसार की स्मृति में उनके पुत्र अरुण कसार और उनके परिवार द्वारा ससम्मान दिया जाता है. वर्ष 2017 से शुरु हुए इस सम्मान में अब तक डॉ. परदेशीराम वर्मा [भिलाई], नंदकिशोर तिवारी [बिलासपुर], रमेश नैय्यर[रायपुर], चितरंजन कर [रायपुर], गिरीश पंकज [रायपुर]स्व. मुकुंद कौशल [दुर्ग] और जेआर सोनी [रायपुर] को दिया जा चुका है.
दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति, दुर्ग द्वारा आयोजित यह आयोजन दो सत्रों में होगा. प्रथम सत्र अपरान्ह 3 बजे सम्मान समारोह और द्वितीय सत्र में डॉ. संजय दानी के उपन्यास ‘लव जिहाद’ का विमोचन किया जाएगा.
आप सभी सादर आमंत्रित हैं
🙏