- Home
- Chhattisgarh
- इंस्टाग्राम में दोस्ती और ऐसे हुई जेल…
इंस्टाग्राम में दोस्ती और ऐसे हुई जेल…
बिलासपुर। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंस्टाग्राम पर नाबालिग और आरोपी की दोस्ती हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और भगाकर ले गया था. परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर नाबालिक को मंगला के दीनदयाल कॉलोनी से बरामद किया है.
दरअसल, बीते 21 जून को नाबालिग लड़की के पिता ने थाने रिपोर्ट लिखाई कि उसकी नाबालिग बेटी 20 जून को दोपहर 12.45 बजे घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई है. पिता ने शक जाहिर किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला कर ले गया है. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लड़की की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली की नाबालिग लड़की को आरोपी हरिओम जोशी अपने घर दीनदयाल कॉलोनी मंगला में रखा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरिओम जोशी के घर दीनदलयाल कॉलोनी से लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंपा.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नाबालिग लड़की से हुई थी. जिसके बाद शादी करने के लिए वह लड़की को भगाकर लाया था. बहरहाल, सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366 के तहत कार्रवाई कर रही है.