- Home
- Chhattisgarh
- उपलब्धि : भिलाई इस्पात संयंत्र के के. कृष्णमूर्ति व श्रीमती के. तुलसी दम्पति के पांचों बच्चे सामान्य कैटेगरी में फ्री एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं : समाज ने किया सम्मान
उपलब्धि : भिलाई इस्पात संयंत्र के के. कृष्णमूर्ति व श्रीमती के. तुलसी दम्पति के पांचों बच्चे सामान्य कैटेगरी में फ्री एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं : समाज ने किया सम्मान
👉 श्रमिक नेता एनएन राव सम्मान करते हुए…
छत्तीसगढ़ आसपास : भिलाई सेक्टर-5 निवासी भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी के.कृष्ण मूर्ति व श्रीमती के. तुलसी दम्पत्ति के तीन बेटियां एंव दो बेटे एमबीबीएस मे जनरल कैटेगरी मे “फ्री” सीट हासिल कर पढाई कर रहे है। इन होनहार भाइयों-बहनों की उपलब्धि पर तेलुगू समाज की ओर से इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन के सचिव एवं भिलाई इस्पात संयंत्र, इंटक के पूर्व उप महासचिव एन.एन.राव ने इन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।
आन्ध्र प्रदेश, श्रीकाकुलम जिला,श्रीकर्रीवानी पालेम ग्राम के मूल निवासी मूर्ति दंपति की दोनों बड़ी बेटियां सुप्रिया व सोनल एमडी की डिग्री हासिल कर चुकी है और तीसरी बेटी स्तुति एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बन चुकी है। वहीं मूर्ति दंपति का चौथा बेटा शुभम एमबीबीएस के तृतीय वर्ष और पांचवा बेटा शिवम एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की पढ़ाई छत्तीसगढ़ शासन के मेडिकल कॉलेज में कर रहे हैं। पूरे परिवार एम बी बी एस कर मेडिकल मे सेवाएं देने पर तेलुगु समाज मे हर्ष व्याप्त है। श्रमिक नेता राव ने श्रीफल, पुष्प गुच्छ व हार एव शाल भेंटकर इनका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ श्रमिक नेता एन.एन.राव समाज के गरीब अथवा प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहते हैं। वहीं गरीब व निर्धन कन्याओं के विवाह में खर्च करना व बीमार लोगों की मदद करना उनके समाज सेवा के प्रमुख कार्य हैं। मूर्ति दंपति के बच्चों को सम्मानित करने के डॉक्टर चिरंजीवी, डॉक्टर जम्पाल वेंकटराव (दो बच्चे डॉक्टर), भवानी , डॉक्टर ज्योति, यु.शिव कुमार, कामेश्वरी, चिरंजीव (डी फार्मा), डॉक्टर वेंकटेश, श्रीनिवास और जी.पी. हल्दकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
▪️▪️▪️▪️▪️