• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]

छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]

5 days ago
24

इस्पात नगरी में सड़क सुरक्षा को लेकर रोड डिवाइडर का कार्य पूर्ण दुर्घटना रोकने शासन और संयंत्र दोनों का समन्वित प्रयास

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी बहुत सतर्क है। विगत समय में हुई दुर्घटना के आंकड़ों को देखते हुए राज्य शासन और भिलाई इस्पात संयंत्र, सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत सजग और सतर्क है। इसके लिए चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं। संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने सेंट्रल एवेन्यू (पं रविशंकर शुक्ल मार्ग) सहित सभी प्रमुख मार्गों में सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क डिवाइडर का कार्य 26 जून, 2024 तक पूर्ण कर लिया है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर तकनीकी रुप से आवश्यक कार्यों पर कार्यवाही की जा रही है।

सड़क सुरक्षा के सन्दर्भ में जनवरी 2024 से जून 2024 के बीच भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कई बैठक हो चुकी है। पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग ने कई सुझाव देते हुए संयंत्र प्रबंधन से वर्तमान व्यवस्था में कुछ बदलाव और संशोधन का अनुरोध किया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीएसपी प्रबंधन द्वारा आज तक की स्थिति में किये गये सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित लगभग सभी कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है।
इस्पात नगरी के सौंदर्य और सड़क सुरक्षा के लिए इन दिनों कई परियोजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं। इन परियोजनाओं के तहत सड़कों की मरम्मत, चौकों का जीर्णोद्धार, सड़क की मरम्मत, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, रोड़ डिवाइडर का निर्माण, चौक चौराहों से लोहे की ग्रिल हटाना आदि शामिल है।

हाल ही में ऐसी कई घटनाएँ सामने आई हैं, जिसने ना जाने किसी के परिवार की रोजी रोटी छीन ली तो किसी का वंश ही खत्म हो गया, किस ने अपनी सन्तान खोई तो किसी के बच्चे अनाथ हो गये और इन सबका जिम्मेदार कौन ?? शायद आप और हम ?? इसी तरह की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन और विशेष रुप से बीएसपी प्रबंधन निरंतर प्रयास कर रहा है कि इस्पात नगरी में प्राणघातक दुर्घटना न हो। शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल किया जा सकें। प्रबंधन संयंत्र के साथ इस्पात नगरी को भी दुर्घटना रहित बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

सड़क सुरक्षा के सन्दर्भ में जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग को सुझाव देते हुए पत्र लिखा। उस पत्र में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, वर्तमान व्यवस्थाओं में कुछ संशोधन करने, रोड डिवाइडर का निर्माण, चौक चौराहों में लगे लोहे की रेलिंग को हटाने, सडक निर्माण के दौरान बिछाई गई रेतों की सफाई करने आदि के सुझाव दिए थे। इन सभी सुझावों को लेकर नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ बैठक भी हुई और त्वरित कार्यवाई करते हुए नगर सेवाएं विभाग ने सड़क सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने प्रारंभ कर दिए थे, जो अब लगभग पूर्णता की ओर है। जिसके अंतर्गत सेन्ट्रल एवेन्यू में टूटे हुए सड़क डिवाइडरों की रिपेयरिंग, सेक्टर-1 में बैंक के पास मोड को बंद करना, शहर के सौंदर्यीकरण और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर डैमेज हो चुकी मुख्य सड़कों सहित सभी सड़कों की मरम्मत और रिकारपेटिंग का कार्य वृहद पैमाने पर किया जाना शामिल है। मरम्मत और रिकारपेटिंग का कार्य के दौरान रेत और अन्य डस्ट सामग्री की विशेष रूप से सफाई भी कराई गई, ताकि फिसलने या गिरने की कोई भी परिस्थिति उत्पन्न ना हो।

इसी कड़ी में संयंत्र के मेन गेट से टाउनशिप के इक्विपमेंट चौक से लेकर पं. रविशंकर शुक्ल मार्ग (सेंट्रल एवेन्यू) तक रोड डिवाइडर का निर्माण, मरम्मत व रिकारपेटिंग का कार्य किया गया है। फॉरेस्ट एवेन्यू स्थित उतई चौक में तिराहे एवं डिवाइडर का निर्माण, सभी मुख्य चौराहों जैसे इस्पात नगरी के मुख्य चिकित्सालय के समक्ष पं. रविशंकर शुक्ल चौक, सेक्टर-8 चौक, मरोदा चौक, रेल चौक, सीईजेड चौक और 25 मिलियन टन सेक्टर-4 चौक, डीपीएस चौक के मरम्मत, अनुरक्षण, नवीनीकरण और आवश्यक संसोधन किये गये। इसमें शामिल तालपुरी स्थित पंथी चौक का निर्माण कार्य भी पूर्णता की ओर है। सेक्टर-8 में रोटरी क्लब जैसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ मिलकर सेल रोटरी चौक का निर्माण किया है। इससे व्यस्ततम सड़क पर यातायात सुगम हो पाएगा एवं दुर्घटना की आशंकाएं भी कम हो जाएंगी। सड़क दुर्घटना की आशंकाओं और पूर्व के अनुभवों के आधार पर और जिला पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रमुख चौक के घेरे को कम किया गया है और घेरे में लगे हुए सभी लोहे की जाली को निकाल दिया गया है।

सामान्य तौर पर यह देखा जा रहा है कि बार बार रिपेयर करने के बाद भी रोड डिवाइडर के रेलिंग को अवांछित तत्वों द्वारा हटाना, तोड़ना या चोरी कर लिए जाने की घटना बार-बार हो रही है। इस सबको ध्यान में रखते हुए नगर सेवाएं विभाग ने सेंट्रल एवेन्यू सहित इस्पात नगरी की सभी व्यस्ततम सड़कों में रोड डिवाइडर लगाने का कार्य 26 जून 2024 तक पूर्ण कर लिया है। इसके साथ-साथ कुछ चौराहों का जीर्णोधार अभी जारी है। पंथी चौक का कार्य शेष है और शीघ्र ही किया जायेगा।

इन सभी परिस्थितियों की गंभीरता को समझते हुए बीएसपी प्रबंधन सभी नागरिकों से जन सहयोग की अपील करता है। आपके साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी आपके हाथों में ही है। माँ-बाप अपने बच्चों को सही उम्र और लाइसेंस जारी होने के बाद ही वाहन दें। क्रैश हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करें। वाहन गतिसीमा का ध्यान रखें एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें। नींद में गाड़ी ना चलाएं, गति पर नियंत्रण रखें, सिग्नल लाइट्स का ध्यान रखें, नशे में ड्राइविंग ना करें, टेक ओवर करते समय विशेष सतर्कता बरतें, इयरफोन या हेडफोन लगाकर वाहन न चलाएं और सबसे महत्वपूर्ण सभी यातायात नियमों का पालन करें।

भिलाई, इस्पात के साथ-साथ शिक्षा नगरी भी है, यहाँ दूर-दूर से बच्चे अपना भविष्य संवारने आते हैं। आज का युवा वर्ग बुद्धिमान और तेज सीखने की क्षमता है, उतनी ही तेज उनके वाहनों की गति भी है। कुछ युवा वर्ग अपने तेज गति वाहन की वजह से अपनी जान तक गवां बैठते हैं। किन्तु उन्हें इस बात का जरा भी भान तक नहीं होता कि उनकी इस लापरवाही से परिवार और समाज पर क्या असर होता है। वर्तमान समय में अधिकतर देखा गया है कि परिजन अपने बच्चों को सुविधा के नाम पर कम उम्र के बच्चे को भी हाई स्पीड इंजन के वाहन उपलब्ध करा देते हैं, बिना लाइसेंस के बच्चे गाड़ी चला रहे हैं, गलत साइड पर वाहन चला रहे हैं, सेफ्टी या ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। पर ऐसा नहीं है कि सभी लोग ऐसा करते हैं। कुछ लोग तो अपनी राइडर सेफ्टी किट पहन कर तेज गति से वाहन चलते हैं और उन्हें लगता है कि वे सुरक्षित हैं, पर सवाल ये भी है कि क्या उनके साथ सड़क पर चलने वाले या सारे नियमों को मानने वाले भी सुरक्षित हैं? तेज गति वाहन चालक स्वयं तो जोखिम उठाते ही हैं साथ ही दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।

————-

डूमरडीह में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी क्रम में 26 जून 2024 को ग्राम डूमरडीह में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

ग्राम डूमरडीह में आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 61 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया| प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डॉ सरस्वती, फार्मासिस्ट श्री सूसन जेकब, बीपी व शुगर परीक्षण के लिए श्रीमती रेखा देव, पंजीयन हेतु श्री शम्भू दयाल एवं सीएसआर विभाग से श्री बुधेलाल उपस्थित थे|

भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।

————-

बीएसपी में क्वेस्टऑन जून 2024 प्रतियोगिता सम्पन्न

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एचआर-एलएंडडी (ह्यूमन रिसोर्स-लर्निंग एवं डेवलपमेंट) विभाग ने 22 जून 2024 को एचआरडीसी में अपने मासिक बिजनेस एंड मैनेजमेंट क्विज ‘क्वेस्टऑन’ के जून 2024 संस्करण का आयोजन किया। इस आयोजन में अधिकारियों के साथ-साथ कार्मिकों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) श्री ए के दत्ता थे।

श्री ए के दत्ता ने एचआर-एलएंडडी विभाग की इस दीर्घकालिक पहल की बहुत प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को इस पहल से अधिकतम संभव लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। क्वेस्टऑन क्विज़ के इस संस्करण के चैंपियन का खिताब, प्रबंधक (ईएमडी) श्री ऐमन अली और प्रबंधक (एसएमएस) श्री हिमांशु वर्मा की टीम ने अपने नाम किया।
बीएसपी में क्विज़िंग की एक समृद्ध परंपरा और संस्कृति रही है, जिसे हाल ही के वर्षों में और भी मजबूत किया गया है। एचआर-एलएंडडी विभाग ने मार्च 2022 में एचआरडीसी में अपने मासिक बिजनेस एंड मैनेजमेंट क्विज़ इवेंट ‘क्वेस्टऑन’ को फिर से लॉन्च किया। यह कार्यक्रम हर महीने के चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है और जिसमें 2 सदस्यीय टीम भाग ले सकती है। इसमें अधिकारी और कार्मिक दोनों शामिल होते हैं। यह बीएसपी के इन-हाउस क्विज़ मास्टर्स द्वारा आयोजित किया जाता है। इस क्विज से बीएसपी को समृद्ध लाभांश प्राप्त हुआ है, वर्तमान में बीएसपी के पास क्विज़ मास्टर्स के साथ-साथ क्विज़र्स का एक समृद्ध समूह है। बीएसपी की टीमों ने पिछले साल ‘सक्षम’ (सक्षम, समर्थ और समृद्धि) के तहत सभी तीन सेल-स्तरीय क्विज़ जीते थे।

उल्लेखनीय है कि बीएसपी से सहायक महाप्रबंधक (ओपी-2) श्री उमेश मलयथ और प्रबंधक (एचआर-आईआर एंड सीएलसी) श्री निवेश विजयन की टीम ने हाल ही में आईएसपी में आयोजित वर्तमान वित्त वर्ष के लिए सेल-स्तरीय सक्षम क्विज जीता है। साथ ही बीएसपी की यह टीम ‘सक्षम’ क्विज की डिफेंडिंग चैंपियन भी रही।
कार्यक्रम के अंत में, महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, जबकि उप प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सुश्री सुष्मिता पाटला ने कार्यक्रम का संचालन किया।
———

आज से भिलाई टाउनशिप में सुबह के समय ही पेयजल की आपूर्ति की जायेगी

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगरसेवा विभाग के द्वारा, गर्मी के मौसम में भिलाई टाउनशिप में दो टाइम पेयजल सुबह औरशाम को उपलब्ध कराया जा रहा था। वर्तमानमें मरोदा जलाशय – 2 भिलाई इस्पात संयंत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारणनहीं है अतः पानी भंडारण में कमी के कारण भिलाई टाउनशिप में एक टाइम ही (सुबह केसमय) पेयजल प्रदान करना संभव है। अतःदिनांक 26 जून 2024 से भिलाई टाउनशिप में सुबह के समय ही पेयजल की आपूर्ति कीजायेगी और शाम के समय पेयजल सप्लाई नहीं किया जायेगा।भिलाई इस्पात संयंत्र को जल प्रदायकरने वाले रिज़र्वायर या डेम के कैचमेंट एरिया में अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं होपाई है, जिसकी वजह से डेम में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है। ज्ञात हो कि भिलाई कोतांदुला, गोंदली, खरखरा और गंगरेल डेम से पानी की आपूर्ति होती है। छत्तीसगढ़ अंचलमें मानसून की पहली बारिश हो चुकी है और पर्याप्त मात्रा में आद्रता होने के कारणगर्मी की तुलना में जल की खपत उतनी अधिक नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए कम पानीमें भी गुजारा किया जा सकता है।

बीएसपी के मरोदा जलाशय में भी पर्याप्त मात्रामें पानी उपलब्ध नहीं है और मात्र 28 दिन का जल शेष है। संयंत्र तथा मरोदा जलाशयों को रिज़र्वायरया डेम से जल की आपूर्ति वर्तमान में नहीं हो पा रही है, इसलिए संयंत्र के मरोदाजलाशय में क्रमशः जल की मात्रा कम होती जा रही है। अतः किसी भी अप्रत्याशित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान में जल की खपत को सीमित व कम रखाजाना आवश्यक हो गया है। इसके साथ ही संयंत्र में उत्पादन को निरंतर और नियमित बनाये रखना भी आवश्यक है। समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि सभी परिस्थितियोंको ध्यान में रखते हुए जल की खपत को कम करने हेतु अपना सहयोग दें। अप्रैल माह मेंभी पानी की कमी को देखते हुए एक टाइम जल आपूर्ति का निर्णय लिया गया था, किन्तुबाद में संयंत्र को पर्याप्त मात्रा में गंगरेल से पानी मिलने पर ग्रीष्म ऋतु में भी दोनों टाइम जल की आपूर्ति की गई थी।  वर्तमान में छत्तीसगढ़ अंचल मेंपर्याप्त बारिश नहीं होने की आशंका या सम्भावित स्थिति में, जलाशयों में एकत्र जलसे ही आगे जल की पूर्ति करनी होगी। इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान में इस्पात नगरी में जल की आपूर्ति को दोनों वक्त के स्थान पर एक वक्त के लिए किए जाने का निर्णय लिया जाना उचित होगा, ताकि संयंत्र के उत्पादन कार्य को भी निरंतर जारीरखा जा सके और इस्पात नगरी की घरेलू जल खपत को भी सुचारू रूप से चलाया जा सके।
————-

ग्राम कोनारी में चिकित्सा शिविर का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी क्रम में 25 जून 2024 को ग्राम कोनारी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

ग्राम कोनारी में आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 40 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया| प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डॉ निशी मिंज, फार्मासिस्ट श्री सूसन जेकब, बीपी व शुगर परीक्षण के लिए प्रभा सामवेल, पंजीयन हेतु श्री शम्भू दयाल एवं सीएसआर से श्री बुधेलाल उपस्थित थे|

भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
————-

सेल स्तरीय ‘सक्षम’ क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त बीएसपी टीम ने बीएसपी के निदेशक प्रभारी को सौंपी ट्रॉफी

सेल स्तरीय ‘सक्षम’ क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त बीएसपी टीम ने इस्पात भवन में 25 जून 2024 को निदेशक प्रभारी (सेल–बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता को विनर्स ट्रॉफी सौंपी। भिलाई इस्पात संयंत्र की विजेता टीम में सहायक महाप्रबंधक (ओपी-II) श्री उमेश मलयथ और प्रबंधक (कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी) श्री निवेश विजयन शामिल हैं। बीएसपी की यह टीम ‘सक्षम’ क्विज की डिफेंडिंग चैंपियन भी रही।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ भी उपस्थित थे। इनके साथ ही महाप्रबंधक (एचआरडीडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी भी मौजूद रहे।
इस दौरान श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने विजेताओं को उनके समृद्ध ज्ञान और जागरूकता से प्राप्त इस उपलब्धि के लिए उनका उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी। उन्होंने आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने और संयंत्र बिरादरी का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।

ज्ञात हो कि ‘सक्षम’ और ‘समर्थ’ सेल स्तरीय प्रबंधन और बिजनेस क्विज (मैनेजमेंट एंड बिजनेस क्विज-एमबीक्यू) का ग्रैंड फिनाले, 03 मई 2024 को बर्नपुर क्लब, आईआईएससीओ, बर्नपुर में आयोजित किया गया था। जहाँ भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने सेल स्तरीय ‘सक्षम’ क्विज में पहला स्थान प्राप्त किया था।
————

सेल ज्ञान-उत्सव 2024 एल एंड डी कॉन्क्लेव में बीएसपी के अधिकारियों ने जीते पुरस्कार

सेल-प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अपने 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लर्निंग एवं डेवलपमेंट (एलएंडडी) पर, ‘सेल ज्ञान उत्सव 2024 कॉन्क्लेव का आयोजन एमटीआई रांची में 24 से 25 जून 2024 तक किया गया। इस सम्मलेन में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रतिनिधि अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया| सम्मलेन का उद्घाटन निदेशक (कार्मिक-सेल) श्री केके सिंह ने किया।

इस दौरान सहायक महाप्रबंधक (सीएलसी-वर्क्स) सुश्री कोमल मेहरा को सेल ज्ञान-उत्सव 2024 में “आन्या नेतृत्व यात्रा कार्यक्रम” में ‘शीर्ष शिक्षार्थी’ के रूप में सम्मानित किया गया, साथ ही महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री यूएस परगनिहा और महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री एसआर जत्रेले को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण इंजीनियर के रूप में सम्मानित किया गया|

महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री संजीव श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री एसके पालो एवं सहायक प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सुश्री अवंथी वुचुला को भी कार्यक्रम में ‘आन्या, फ्यूचर स्किल प्राइम और लिंक्डइन लर्निंग प्रोग्राम के एसपीओसी’ के रूप में सम्मानित किया गया। श्री संजीव श्रीवास्तव ने सभी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किये। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री केके सिंह ने 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमटीआई के कार्यपालकों एवं गैर- कार्यपालकों को एमटीआई उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) श्री संजय धर और एमटीआई के प्रमुख ने सेल के संयंत्रों/इकाइयों से आए सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में निदेशक (आईआईएम, रांची) डॉ. डीके श्रीवास्तव ने मुख्य वक्तव्य प्रस्तुत किया। पूर्व कार्यकारी निदेशक (एचआरडी-एमटीआई) श्री आशीष चक्रवर्ती ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा की।

एल एंड डी प्रस्तुति प्रतियोगिता के अंतर्गत, सेल के संयंत्रों/इकाइयों के एल एंड डी बिरादरी ने अन्य इकाइयों में उच्च प्रभाव और मापनीयता वाले नवाचार एवं सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित प्रस्तुतियां दीं। सम्मेलन में सेल बिरादरी में एक समृद्ध शिक्षण संस्कृति के संचार हेतु लाइन मैनेजरों को एलएंडडी बिरादरी के साथ तालमेल स्थापित करने पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। चर्चा में एलएंडडी लक्ष्यों को कंपनी के व्यावसायिक उद्देश्यों के साथ संरेखित करने और शॉप फ्लोर स्तर पर एक शिक्षण तंत्र बनाने के लिए एलएंडडी और लाइन मैनेजर्स के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।

विगत वर्ष संगठन द्वारा की गई विभिन्न शिक्षण पहलों जैसे लिंक्डइन लर्निंग, फ्यूचरस्किल्स प्राइम, हार्वर्ड मैनेज मेंटर, रिवर्स मेंटरिंग तथा तरंग, आन्या और लीडर एज़ कोच जैसे जर्नी बेस्ड इंटरवेंशन्स के शीर्ष शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु एमटीआई-रांची द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयंत्रों/इकाइयों में इन पहलों के लिए एसपीओसी और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण इंजीनियरों को भी उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मेलन के दूसरे दिन 25 जून 2024 को, “एल एंड डी में भविष्य के फोकस” और एल एंड डी-औद्यौगिक अनुभव में सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित पैनल चर्चा आयोजित की गयी, जिसमें टाटा स्टील, टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिमुलानिस और स्किल सॉफ्ट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया| इस अवसर पर एल एंड डी को अगले स्तर पर ले जाने हेतु सेल के निदेशक (कार्मिक) के साथ एक ओपन हाउस बातचीत भी आयोजित की गई।
————००—————

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

breaking Chhattisgarh

ब्रेकिंग न्यूज़ : भिलाई इस्पात संयंत्र बोरिया गेट के पास सीआईएसएफ जवान की पत्नी को ट्रेलर ने कुचला : मौके पर मौत

breaking Chhattisgarh

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव को मिला टिकट

breaking Chhattisgarh

पीएम मोदी वाराणसी से, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडेय को मिला टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

breaking jobs

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल के लगभग 6000 पदों पर निकली भक्ती

breaking Chhattisgarh

विधायक किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी

breaking Chhattisgarh

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

breaking Chhattisgarh

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इस सीट पर भाजपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान

breaking Chhattisgarh

पूर्व पीएम के नाती विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह संभालेंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी

breaking Chhattisgarh

49 लाख घरेलू और बीपीएल उपभोक्ताओं को भूपेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

breaking Chhattisgarh

बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया पहला लिस्ट, वर्तमान विधायकों को मिली टिकट

breaking National

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, आदेश हुआ जारी

breaking City

🎂 भिलाई : बांग्ला और हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाश चंद्र मण्डल के जन्मदिन पर अनंत बधाई व शुभकामनाएँ

breaking National

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत

breaking National

ट्रकों और बड़ी गाड़ियों के खाई में गिरने की क्या वजह है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया राज्यसभा में, दुर्घटना रोकने के लिए नई तकनीक के बारे में दी जानकारी

breaking Chhattisgarh

दृष्टिबाधित एथलीट छत्तीसगढ़ की ईश्वरी निषाद ने चाईना में एशियन पैरा एथलेटिक्स के लिए किया क्वालीफाई

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में इस तारीख से लग सकती है आचार संहिता

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का आदेश हुआ जारी, वेतन वृद्धि का लाभ इन संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा

breaking Chhattisgarh

सीएम बघेल ने विधानसभा में की कई बड़ी घोषणाएं

breaking Chhattisgarh

भिलाई : बंगीय साहित्य समिति द्वारा आयोजित प्रति शनिवार को ‘ कॉफी विथ आड्डा ‘ में विचार – विमर्श, चर्चा, काव्य पाठ…

कविता

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : श्रीमती रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : तेज नारायण राय

poetry

कविता आसपास : आशीष गुप्ता ‘आशू’

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : सुधा वर्मा

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ •साहित्य { पितृ दिवस पर विशेष कविताएं } •तारकनाथ चौधुरी •डॉ. दीक्षा चौबे •रंजना द्विवेदी •डॉ. बलदाऊ राम साहू

poetry

साहित्य आसपास : विनय सागर जायसवाल

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष रचना : तारकनाथ चौधुरी

poetry

गीत : डॉ. दीक्षा चौबे

poetry

कविताएं : श्रीगोपाल नारसन [ रुड़की, उत्तराखंड ]

poetry

कवि और कविता : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय

poetry

परम पूज्य देव लोकगामी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को समर्पित श्रद्धांजलि गीत – डॉ. शिवसेन जैन ‘संघर्ष’

poetry

रचना आसपास : फरीदा शाहीन

poetry

रचना आसपास : गिरीश चंद्र मिश्र ‘शरद’

poetry

कविता आसपास : श्रीमती सोमाली शर्मा

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

कहानी

story

कहिनी : मया के बंधना – डॉ. दीक्षा चौबे

story

🤣 होली विशेष :प्रो.अश्विनी केशरवानी

story

चर्चित उपन्यासत्रयी उर्मिला शुक्ल ने रचा इतिहास…

story

रचना आसपास : उर्मिला शुक्ल

story

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

story

कहानी : संतोष झांझी

story

कहानी : ‘ पानी के लिए ‘ – उर्मिला शुक्ल

story

व्यंग्य : ‘ घूमता ब्रम्हांड ‘ – श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव [भिलाई छत्तीसगढ़]

story

दुर्गाप्रसाद पारकर की कविता संग्रह ‘ सिधवा झन समझव ‘ : समीक्षा – डॉ. सत्यभामा आडिल

story

लघुकथा : रौनक जमाल [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

लघुकथा : डॉ. दीक्षा चौबे [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

🌸 14 नवम्बर बाल दिवस पर विशेष : प्रभा के बालदिवस : प्रिया देवांगन ‘ प्रियू ‘

story

💞 कहानी : अंशुमन रॉय

story

■लघुकथा : ए सी श्रीवास्तव.

story

■लघुकथा : तारक नाथ चौधुरी.

story

■बाल कहानी : टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’.

story

■होली आगमन पर दो लघु कथाएं : महेश राजा.

story

■छत्तीसगढ़ी कहानी : चंद्रहास साहू.

story

■कहानी : प्रेमलता यदु.

story

■लघु कथा : महेश राजा.

लेख

Article

तीन लघुकथा : रश्मि अमितेष पुरोहित

Article

व्यंग्य : देश की बदनामी चालू आहे ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

लघुकथा : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय वेंकटगिरि, आंध्रप्रदेश]

Article

जोशीमठ की त्रासदी : राजेंद्र शर्मा

Article

18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर गुरू घासीदास और सतनाम परम्परा

Article

जयंती : सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी

Article

व्यंग्य : नो हार, ओन्ली जीत ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

🟥 अब तेरा क्या होगा रे बुलडोजर ❗ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा.

Article

🟥 प्ररंपरा या कुटेव ❓ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा

Article

▪️ न्यायपालिका के अपशकुनी के साथी : वैसे ही चलना दूभर था अंधियारे में…इनने और घुमाव ला दिया गलियारे में – आलेख बादल सरोज.

Article

▪️ मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी : ‘ जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी ‘ : वो सुबह कभी तो आएगी – गणेश कछवाहा.

Article

▪️ व्यंग्य : दीवाली के कूंचे से यूँ लक्ष्मी जी निकलीं ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

25 सितंबर पितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में… पितृ श्राद्ध – श्राद्ध का प्रतीक

Article

🟢 आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. अशोक आकाश.

Article

🟣 अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. बलदाऊ राम साहू [दुर्ग]

Article

🟣 समसामयिक चिंतन : डॉ. अरविंद प्रेमचंद जैन [भोपाल].

Article

⏩ 12 अगस्त- भोजली पर्व पर विशेष

Article

■पर्यावरण दिवस पर चिंतन : संजय मिश्रा [ शिवनाथ बचाओ आंदोलन के संयोजक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख ]

Article

■पर्यावरण दिवस पर विशेष लघुकथा : महेश राजा.

Article

■व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा.

राजनीति न्यूज़

breaking Politics

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान

Politics

■छत्तीसगढ़ :

Politics

भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.

breaking Politics

भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई

Politics

धमतरी आसपास

Politics

स्मृति शेष- बाबू जी, मोतीलाल वोरा

Politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल

breaking Politics

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

Politics

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘ग्रामोदय’ पत्रिका और ‘बहुमत’ पत्रिका के 101वें अंक का किया विमोचन

Politics

मरवाही उपचुनाव

Politics

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

Politics

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्वालियर में प्रेस वार्ता

breaking Politics

अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज होने पर बोले मंतूराम पवार- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक बिहार में कांग्रेस 70 सीटों में चुनाव लड़ रही है

breaking National Politics

सियासत- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म

breaking Politics

हाथरस गैंगरेप के घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, पढ़िए पूरी खबर

breaking Politics

पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद, पीसीसी चीफ ने जांच समिति का किया गठन