- Home
- Chhattisgarh
- • छत्तीसगढ़ आसपास • भिलाई-दुर्ग आसपास न्यूज़ – शमशीर शिवानी, संवाददाता
• छत्तीसगढ़ आसपास • भिलाई-दुर्ग आसपास न्यूज़ – शमशीर शिवानी, संवाददाता
▪️
शकुंतला विद्यालय में छात्र अलंकरण समारोह : हेड बॉय नेहाल देशमुख और हेड गर्ल अदिति मिश्रा को बनाया गया
‘शकुंतला विद्यालय’ में 16 जुलाई को प्रार्थना सभा में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षकों, छात्रों ने उत्साह पूर्ण स्थिति में किया गया। जिसका उद्देश्य नए शाला सदन छात्र परिgषद के सदस्यों को आधिकारिक रूप से चयन कर नियुक्त किया जा सके। चारों सदनों के प्रधान छात्र-छात्राओं को सदन पताका के साथ प्रांगण में उपस्थित कर बैच लगाकर सभा में उनकी पहचान कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल का शिक्षकों द्वारा चयन किया गया जिन्होंने अपनी विशेष प्रतिभा और कर्तव्यनिष्ठा से शाला के हजारों विद्यार्थियों में स्वयं की पहचान बनाई। कक्षा 12वीं के नेहाल देशमुख को हेड बॉय और छात्रा अदिति मिश्रा को हेड गर्ल के रूप में स्वीकार किया
गया। विद्यालय के द्वितीय पाली मे कक्षा आठवीं के छात्र अभय सिंह (बॉय) तथा सागरिका कश्यप (गर्ल) जूनियर को्डीनेटर के लिए चयन किया गया, साथ ही साथ सभी कक्षा के क्लास कैप्टन को भी उन की कक्षा अध्यापकों ने बैच लगाकर पहचान दी। इस गर्व पूर्ण बेला के सभी चयनित विद्यार्थियों को शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल डायरेक्टर संजय ओझा ने बधाई देते हुए उन्हें पद गरिमा का बोध कराया और सजग रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
००००००
▪️
‘शारदा विद्यालय’ रिसाली में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह
‘शारदा विद्यालय’ में 16 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह मुख्यअतिथि विपिन ओझा चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के कर कमलों द्वारा ईश्वर की चरण वन्दना से किया गया। इसी कड़ी में संजय ओझा डायरेक्टर शकुन्तला ग्रूप ऑफ स्कूल्स ने निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शपथ एक भावना है, स्वयं के निर्धारित लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धिता है, जो संघर्ष से सफलता का रास्ता तय करती है। आज देश और समाज में सुदृढ़ नैतिक मूल्यों को स्थापित करना, स्व’छता तथा विकास के प्रतिकटिबद्ध रहना हर छात्र की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हृदय से निभाना चाहिए। शपथ ग्रहण की श्रृंखला का आरंभ ग्रीन एम्बेस्डर की शपथ से हुआ। जिसकी कड़ी में क्लास वाइस कैप्टन, क्लास कैप्टन, हाऊस कैप्टन, स्पोर्टस कैप्टन, वाइस हेड बॉय तथा वाइस हेड गर्ल ने भी शपथ ली। अंतिम कड़ी में विद्यालय के हेड बॉय डेनिस कुमार साह तथा हेडगर्ल जैनब खान को चयनित किया गया। उन्होंने शपथ की गरिमा को समझते हुए अपना कत्तव्य ईमानदारी से निभाने की शपथ ली। प्रेरक गीत की भावभीनी प्रस्तुति के पश्चात् प्राचार्या सुतापा सरकार ने विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी ‘यनित सदस्यों को बधाई दी एवं बड़ों का सम्मान करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा करने की सीख दी। संचालन शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष शेशांक गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।समारोह के दौरान विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिहं, सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
०००००
▪️
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा – भिलाई में शिक्षा के साथ खेल और साक्षरता में भी विशेष योगदान दिया जा रहा है
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय आज हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा कल्याण कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्व. हेमचंद यादव के छायाचित्र का अनावरण किया एवं राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग जिले का नाम रोशन करने वाले खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान श्री पाण्डेय ने भिलाई स्टील प्लांट और उसकी विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया। श्री पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई स्टील संयंत्र में दल्ली राजहरा के आयरन ओर को ले जाकर स्टील का उत्पादन किया जाता है, जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इसके साथ ही, भिलाई में शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य हो रहा है, जहां
छात्रों की प्रतिभाओं को निखारा जाता है। भिलाई में खेल और साक्षरता के क्षेत्र में भी विशेष योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में खेलकूद को कम महत्व दिया जाता था, लेकिन अब खेलकूद को बहुत ही महत्व दिया जा रहा है। आज के समय में प्रोफेशनल एथलीट्स को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना कि शिक्षा कोऔर प्रोफेशनल एथिक्स को समझना और उसे पालन करना बहुत आवश्यक है। श्री पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय खोलने का उद्देश्य यह था कि छात्रों को सरलता और सहजता का महत्व समझाया जा सके। विश्वविद्यालय का उद्देश्य छत्तीसगढिय़ा संस्कृति और स्वभाव को बढ़ावा देना है। यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं के कारण देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय से जुड़े लोग और शिक्षक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, ललित चंद्राकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
०००००
▪️
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स ए सोसिएशन [बीटीटीटीए] के पदाधिकारियों ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर बीएसपी में परिवहन कार्य सुचारू रूप से चलाने हेतु निवेदन किया
‘भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल से सौजन्य मुलाकात कर बी एसपी में परिवहन कार्य सुचारू रूप से चलाने हेतु यूनियन द्वारा प्लांट प्रबंधन को दिए गए सुझावों को लागु कराने उनके सहयोग प्रदान करने के संबंध में निवेदन किया गया। परिवहन कार्य मे आने वाली समस्याओं को दूर करने यूनियन समय समय पर प्लांट प्रबंधन को अपने महत्वपूर्ण सुझाव देती रहती है किंतु प्रबंधन द्वारा समस्याओं पर आवश्यक निर्णय नही लिया जाता है जिससे सरकार के राजस्व एवं परिवहनकर्ताओं का काफी नुकसान होता आ रहा है। सांसद विजय बघेल द्वारा उक्त विषय पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया गया । इस दौरान यूनियन के संरक्षक गनी खान, प्रभु नाथ मिश्रा, महेंद्र सिंग (पप्पी ),गोपाल खंडेलवाल , सुधीर सिंह , अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग (छोटू) , कार्यकारणी अध्य्क्ष अनिल चौधरी,महासचिव मलकित सिंह लल्लू ,कोषाध्य्क्ष जोगा राव, दिलिप खटवानी , बलविंदर सिंग, सुनील चौधरी , शाहनवाज़ कुरैशी , लाला यादव वाजिद अली , धनंजय सिंह ,वाजिद अंसारी, जगजीत सिंह , सुनील यादव , लाला भैया, राजदीप नामदेव, कृष्णा कुमार, पंकज शर्मा, श्री उपेंद्र यादव, सोमेश्वर ,गिरीश खंडेलवाल, संजय तिलांथे, शिव पूजन , धीरमण अमित सिंग , अभिषेक जैन, सुधीर सोनू, रमन राव , आनंद सिंग, गुरमीत सिंग एवं एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहें।
०००००
▪️
पं. प्रदीप मिश्रा की कथा 25 जुलाई से भिलाई के जयंती स्टेडियम में : कथा के लिए रखी गई नींव : आचार्य कान्हाजी ने पूजा अर्चना की : आयोजक हैं ‘बोल बम कल्याण सेवा समिति’
25 जुलाई, 2024 से जयंती स्टेडियम मैदान में होने वाले देष के प्रसिद्ध पं. प्रदीप मिश्रा के षिव महापुराण कथा का आयोजन होने वाला है। इसके लिए गुरूवार को इसकी नीव रखी गई और पूजा पाठ आचार्य कान्हा जी महाराज ने कराया। कथा सुनाने आने वाले पं. प्रदीप मिश्रा कथा स्थल से लेकर कथा का रसपान करने के लिए दूर दूर से आने वाले भक्तों के बैठने व खाने सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए आयोजक दया सिंह ने अपने समिति की बैठक ली। आने वाले 25 जुलाई से 31 जुलाई तक भिलाई के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में यही जयकारे लगने वाले हैं। क्योंकि सावन के पवित्र महीने में आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा। शिव महापुराण की कथा पंडित जी सुनाएंगे। इसका आयोजन बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति की ओर से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि आयोजन के लिए विशाल पंडाल लगेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र से पंडितजी के लिए पंडाल लगाने सामान आ गए हैं। आज भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था। आचार्य कान्हा जी महाराज व अन्य पंडितों द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम कराया गया। इस मौके पर भिलाई-दुर्ग व अन्य जिलों से आए श्रद्धालु मौजूद रहें। दया सिंह ने बताया कि, बीते छह महीने से आयोजन को लेकर तैयारी चल रही थी। बाबा के दरबार में अर्जी लगाए हुए थे। भिलाई की अर्जी सुन ली गई और अब अंतत: बाबाजी का आशीर्वाद भिलाइयंस को मिलने वाला है। आने वाले एक-दो दिनों में आयोजन की व्यवस्था के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
०००००