• Chhattisgarh
  • • छत्तीसगढ़ आसपास • भिलाई-दुर्ग आसपास न्यूज़ – शमशीर शिवानी, संवाददाता

• छत्तीसगढ़ आसपास • भिलाई-दुर्ग आसपास न्यूज़ – शमशीर शिवानी, संवाददाता

2 months ago
57

▪️
शकुंतला विद्यालय में छात्र अलंकरण समारोह : हेड बॉय नेहाल देशमुख और हेड गर्ल अदिति मिश्रा को बनाया गया

‘शकुंतला विद्यालय’ में 16 जुलाई को प्रार्थना सभा में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षकों, छात्रों ने उत्साह पूर्ण स्थिति में किया गया। जिसका उद्देश्य नए शाला सदन छात्र परिgषद के सदस्यों को आधिकारिक रूप से चयन कर नियुक्त किया जा सके। चारों सदनों के प्रधान छात्र-छात्राओं को सदन पताका के साथ प्रांगण में उपस्थित कर बैच लगाकर सभा में उनकी पहचान कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल का शिक्षकों द्वारा चयन किया गया जिन्होंने अपनी विशेष प्रतिभा और कर्तव्यनिष्ठा से शाला के हजारों विद्यार्थियों में स्वयं की पहचान बनाई। कक्षा 12वीं के नेहाल देशमुख को हेड बॉय और छात्रा अदिति मिश्रा को हेड गर्ल के रूप में स्वीकार किया
गया। विद्यालय के द्वितीय पाली मे कक्षा आठवीं के छात्र अभय सिंह (बॉय) तथा सागरिका कश्यप (गर्ल) जूनियर को्डीनेटर के लिए चयन किया गया, साथ ही साथ सभी कक्षा के क्लास कैप्टन को भी उन की कक्षा अध्यापकों ने बैच लगाकर पहचान दी। इस गर्व पूर्ण बेला के सभी चयनित विद्यार्थियों को शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल डायरेक्टर संजय ओझा ने बधाई देते हुए उन्हें पद गरिमा का बोध कराया और सजग रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
००००००

▪️
‘शारदा विद्यालय’ रिसाली में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह

‘शारदा विद्यालय’ में 16 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह मुख्यअतिथि विपिन ओझा चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के कर कमलों द्वारा ईश्वर की चरण वन्दना से किया गया। इसी कड़ी में संजय ओझा डायरेक्टर शकुन्तला ग्रूप ऑफ स्कूल्स ने निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शपथ एक भावना है, स्वयं के निर्धारित लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धिता है, जो संघर्ष से सफलता का रास्ता तय करती है। आज देश और समाज में सुदृढ़ नैतिक मूल्यों को स्थापित करना, स्व’छता तथा विकास के प्रतिकटिबद्ध रहना हर छात्र की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हृदय से निभाना चाहिए। शपथ ग्रहण की श्रृंखला का आरंभ ग्रीन एम्बेस्डर की शपथ से हुआ। जिसकी कड़ी में क्लास वाइस कैप्टन, क्लास कैप्टन, हाऊस कैप्टन, स्पोर्टस कैप्टन, वाइस हेड बॉय तथा वाइस हेड गर्ल ने भी शपथ ली। अंतिम कड़ी में विद्यालय के हेड बॉय डेनिस कुमार साह तथा हेडगर्ल जैनब खान को चयनित किया गया। उन्होंने शपथ की गरिमा को समझते हुए अपना कत्तव्य ईमानदारी से निभाने की शपथ ली। प्रेरक गीत की भावभीनी प्रस्तुति के पश्चात् प्राचार्या सुतापा सरकार ने विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी ‘यनित सदस्यों को बधाई दी एवं बड़ों का सम्मान करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा करने की सीख दी। संचालन शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष शेशांक गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।समारोह के दौरान विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिहं, सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

०००००

▪️
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा – भिलाई में शिक्षा के साथ खेल और साक्षरता में भी विशेष योगदान दिया जा रहा है

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय आज हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा कल्याण कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्व. हेमचंद यादव के छायाचित्र का अनावरण किया एवं राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग जिले का नाम रोशन करने वाले खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान श्री पाण्डेय ने भिलाई स्टील प्लांट और उसकी विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया। श्री पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई स्टील संयंत्र में दल्ली राजहरा के आयरन ओर को ले जाकर स्टील का उत्पादन किया जाता है, जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इसके साथ ही, भिलाई में शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य हो रहा है, जहां
छात्रों की प्रतिभाओं को निखारा जाता है। भिलाई में खेल और साक्षरता के क्षेत्र में भी विशेष योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में खेलकूद को कम महत्व दिया जाता था, लेकिन अब खेलकूद को बहुत ही महत्व दिया जा रहा है। आज के समय में प्रोफेशनल एथलीट्स को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना कि शिक्षा कोऔर प्रोफेशनल एथिक्स को समझना और उसे पालन करना बहुत आवश्यक है। श्री पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय खोलने का उद्देश्य यह था कि छात्रों को सरलता और सहजता का महत्व समझाया जा सके। विश्वविद्यालय का उद्देश्य छत्तीसगढिय़ा संस्कृति और स्वभाव को बढ़ावा देना है। यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं के कारण देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय से जुड़े लोग और शिक्षक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, ललित चंद्राकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

०००००

▪️
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स ए सोसिएशन [बीटीटीटीए] के पदाधिकारियों ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर बीएसपी में परिवहन कार्य सुचारू रूप से चलाने हेतु निवेदन किया

‘भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल से सौजन्य मुलाकात कर बी एसपी में परिवहन कार्य सुचारू रूप से चलाने हेतु यूनियन द्वारा प्लांट प्रबंधन को दिए गए सुझावों को लागु कराने उनके सहयोग प्रदान करने के संबंध में निवेदन किया गया। परिवहन कार्य मे आने वाली समस्याओं को दूर करने यूनियन समय समय पर प्लांट प्रबंधन को अपने महत्वपूर्ण सुझाव देती रहती है किंतु प्रबंधन द्वारा समस्याओं पर आवश्यक निर्णय नही लिया जाता है जिससे सरकार के राजस्व एवं परिवहनकर्ताओं का काफी नुकसान होता आ रहा है। सांसद विजय बघेल द्वारा उक्त विषय पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया गया । इस दौरान यूनियन के संरक्षक गनी खान, प्रभु नाथ मिश्रा, महेंद्र सिंग (पप्पी ),गोपाल खंडेलवाल , सुधीर सिंह , अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग (छोटू) , कार्यकारणी अध्य्क्ष अनिल चौधरी,महासचिव मलकित सिंह लल्लू ,कोषाध्य्क्ष जोगा राव, दिलिप खटवानी , बलविंदर सिंग, सुनील चौधरी , शाहनवाज़ कुरैशी , लाला यादव वाजिद अली , धनंजय सिंह ,वाजिद अंसारी, जगजीत सिंह , सुनील यादव , लाला भैया, राजदीप नामदेव, कृष्णा कुमार, पंकज शर्मा, श्री उपेंद्र यादव, सोमेश्वर ,गिरीश खंडेलवाल, संजय तिलांथे, शिव पूजन , धीरमण अमित सिंग , अभिषेक जैन, सुधीर सोनू, रमन राव , आनंद सिंग, गुरमीत सिंग एवं एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहें।

०००००

▪️
पं. प्रदीप मिश्रा की कथा 25 जुलाई से भिलाई के जयंती स्टेडियम में : कथा के लिए रखी गई नींव : आचार्य कान्हाजी ने पूजा अर्चना की : आयोजक हैं ‘बोल बम कल्याण सेवा समिति’

25 जुलाई, 2024 से जयंती स्टेडियम मैदान में होने वाले देष के प्रसिद्ध पं. प्रदीप मिश्रा के षिव महापुराण कथा का आयोजन होने वाला है। इसके लिए गुरूवार को इसकी नीव रखी गई और पूजा पाठ आचार्य कान्हा जी महाराज ने कराया। कथा सुनाने आने वाले पं. प्रदीप मिश्रा कथा स्थल से लेकर कथा का रसपान करने के लिए दूर दूर से आने वाले भक्तों के बैठने व खाने सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए आयोजक दया सिंह ने अपने समिति की बैठक ली। आने वाले 25 जुलाई से 31 जुलाई तक भिलाई के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में यही जयकारे लगने वाले हैं। क्योंकि सावन के पवित्र महीने में आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा। शिव महापुराण की कथा पंडित जी सुनाएंगे। इसका आयोजन बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति की ओर से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि आयोजन के लिए विशाल पंडाल लगेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र से पंडितजी के लिए पंडाल लगाने सामान आ गए हैं। आज भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था। आचार्य कान्हा जी महाराज व अन्य पंडितों द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम कराया गया। इस मौके पर भिलाई-दुर्ग व अन्य जिलों से आए श्रद्धालु मौजूद रहें। दया सिंह ने बताया कि, बीते छह महीने से आयोजन को लेकर तैयारी चल रही थी। बाबा के दरबार में अर्जी लगाए हुए थे। भिलाई की अर्जी सुन ली गई और अब अंतत: बाबाजी का आशीर्वाद भिलाइयंस को मिलने वाला है। आने वाले एक-दो दिनों में आयोजन की व्यवस्था के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

०००००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

breaking Chhattisgarh

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मिली मंजूरी, संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार लाएगी बिल

breaking Chhattisgarh

सीएम साय का भूपेश बघेल पर पलटवार, कहा- “विनाश काले विपरीत बुद्धि”

breaking Chhattisgarh

भारतीय हॉकी टीम ने पांचवीं बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में चीन को दी पटखनी

breaking Chhattisgarh

सीएम साय ने किया ऐलान, सभी जिलों में खुलेंगे दाल-भात केंद्र, मजदूरों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

breaking Chhattisgarh

अभी नहीं चलेगी Durg-Visakhapatnam Vande Bharat, ये है वजह… जाने कब से आप कर सकेंगे बुकिंग और कितना होगा किराया

breaking Chhattisgarh

सीएम विष्णु देव साय ने किया जनसंपर्क की प्रदर्शनी का शुभारंभ, बीते 10 सालों में शुरू की गई योजनाओं को किया गया प्रदर्शित …

breaking Chhattisgarh

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल 4.30 बजे दे सकते है इस्तीफा, उपराज्यपाल से मांगा मिलने का समय

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 45 रुपए घटे सीमेंट के दाम, रेट बढ़ाने पर सांसद बृजमोहन ने सीएम, केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा था पत्र

breaking Chhattisgarh

बस्तर ओलंपिक से बदलेगी बात, पूर्व नक्सली और हिंसा पीड़ित खेलेंगे एक साथ, इस दिन से शुरूआत

breaking Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग आवास में एक नई सदस्य ‘बछिया’ का आगमन : ‘दीपज्योति’ रखा नाम : मोदी ने बछड़े का वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:

breaking Chhattisgarh

प्रदेश में बासमती चावल का निर्यात शुल्क हटा, सीएम साय ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, लिखा- केंद्र के फैसले से छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा लाभ

breaking Chhattisgarh

सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर के साथ 50 से ज्यादा संपत्ति ED ने की अटैच, घर के बाहर लगा बोर्ड

breaking Chhattisgarh

छत्‍तीसगढ़ के डॉक्‍टरों की बल्‍ले-बल्‍ले, साय सरकार ने सीनियर रेसीडेंट से लेकर प्राध्यापकों की बढ़ाई सैलरी

breaking international

अमेरिका में राहुल गांधी का बयान, कहा -‘मुझे मोदी जी पसंद हैं’

breaking Chhattisgarh

विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर; इस दिन होगी अगली पेशी

breaking Chhattisgarh

GST विभाग में ई-ऑफिस सेवा शुरू : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया फाइल का ऑनलाइन निपटारा

breaking Chhattisgarh

मुख्यमंत्री निवास में विराजे भगवान गणेश, सीएम साय ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दशरथ मांझी ! पहाड़ को काटकर पहुंचाया पानी, अब खूब हो रही तारीफ

breaking National

कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन में फेरबदल, हिमांशु गुप्ता बने नए डीजी जेल, राजेश मिश्रा जिम्मेदारी से मुक्त

कविता

poetry

कवि और कविता : डॉ. सतीश ‘बब्बा’

poetry

ग़ज़ल आसपास : नूरुस्सबाह खान ‘सबा’

poetry

स्मृति शेष : स्व. ओमप्रकाश शर्मा : काव्यात्मक दो विशेष कविता – गोविंद पाल और पल्लव चटर्जी

poetry

हरेली विशेष कविता : डॉ. दीक्षा चौबे

poetry

कविता आसपास : तारकनाथ चौधुरी

poetry

कविता आसपास : अनीता करडेकर

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक व कवि प्रदीप भट्टाचार्य के हिंदी प्रगतिशील कविता ‘दम्भ’ का बांग्ला रूपांतर देश की लोकप्रिय बांग्ला पत्रिका ‘मध्यबलय’ के अंक-56 में प्रकाशित : हिंदी से बांग्ला अनुवाद कवि गोविंद पाल ने किया : ‘मध्यबलय’ के संपादक हैं बांग्ला-हिंदी के साहित्यकार दुलाल समाद्दार

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : श्रीमती रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : तेज नारायण राय

poetry

कविता आसपास : आशीष गुप्ता ‘आशू’

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : सुधा वर्मा

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ •साहित्य { पितृ दिवस पर विशेष कविताएं } •तारकनाथ चौधुरी •डॉ. दीक्षा चौबे •रंजना द्विवेदी •डॉ. बलदाऊ राम साहू

poetry

साहित्य आसपास : विनय सागर जायसवाल

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष रचना : तारकनाथ चौधुरी

poetry

गीत : डॉ. दीक्षा चौबे

कहानी

story

लघुकथा : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती

story

कहिनी : मया के बंधना – डॉ. दीक्षा चौबे

story

🤣 होली विशेष :प्रो.अश्विनी केशरवानी

story

चर्चित उपन्यासत्रयी उर्मिला शुक्ल ने रचा इतिहास…

story

रचना आसपास : उर्मिला शुक्ल

story

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

story

कहानी : संतोष झांझी

story

कहानी : ‘ पानी के लिए ‘ – उर्मिला शुक्ल

story

व्यंग्य : ‘ घूमता ब्रम्हांड ‘ – श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव [भिलाई छत्तीसगढ़]

story

दुर्गाप्रसाद पारकर की कविता संग्रह ‘ सिधवा झन समझव ‘ : समीक्षा – डॉ. सत्यभामा आडिल

story

लघुकथा : रौनक जमाल [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

लघुकथा : डॉ. दीक्षा चौबे [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

🌸 14 नवम्बर बाल दिवस पर विशेष : प्रभा के बालदिवस : प्रिया देवांगन ‘ प्रियू ‘

story

💞 कहानी : अंशुमन रॉय

story

■लघुकथा : ए सी श्रीवास्तव.

story

■लघुकथा : तारक नाथ चौधुरी.

story

■बाल कहानी : टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’.

story

■होली आगमन पर दो लघु कथाएं : महेश राजा.

story

■छत्तीसगढ़ी कहानी : चंद्रहास साहू.

story

■कहानी : प्रेमलता यदु.

लेख

Article

तीन लघुकथा : रश्मि अमितेष पुरोहित

Article

व्यंग्य : देश की बदनामी चालू आहे ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

लघुकथा : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय वेंकटगिरि, आंध्रप्रदेश]

Article

जोशीमठ की त्रासदी : राजेंद्र शर्मा

Article

18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर गुरू घासीदास और सतनाम परम्परा

Article

जयंती : सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी

Article

व्यंग्य : नो हार, ओन्ली जीत ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

🟥 अब तेरा क्या होगा रे बुलडोजर ❗ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा.

Article

🟥 प्ररंपरा या कुटेव ❓ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा

Article

▪️ न्यायपालिका के अपशकुनी के साथी : वैसे ही चलना दूभर था अंधियारे में…इनने और घुमाव ला दिया गलियारे में – आलेख बादल सरोज.

Article

▪️ मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी : ‘ जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी ‘ : वो सुबह कभी तो आएगी – गणेश कछवाहा.

Article

▪️ व्यंग्य : दीवाली के कूंचे से यूँ लक्ष्मी जी निकलीं ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

25 सितंबर पितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में… पितृ श्राद्ध – श्राद्ध का प्रतीक

Article

🟢 आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. अशोक आकाश.

Article

🟣 अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. बलदाऊ राम साहू [दुर्ग]

Article

🟣 समसामयिक चिंतन : डॉ. अरविंद प्रेमचंद जैन [भोपाल].

Article

⏩ 12 अगस्त- भोजली पर्व पर विशेष

Article

■पर्यावरण दिवस पर चिंतन : संजय मिश्रा [ शिवनाथ बचाओ आंदोलन के संयोजक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख ]

Article

■पर्यावरण दिवस पर विशेष लघुकथा : महेश राजा.

Article

■व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा.

राजनीति न्यूज़

breaking Politics

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान

Politics

■छत्तीसगढ़ :

Politics

भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.

breaking Politics

भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई

Politics

धमतरी आसपास

Politics

स्मृति शेष- बाबू जी, मोतीलाल वोरा

Politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल

breaking Politics

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

Politics

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘ग्रामोदय’ पत्रिका और ‘बहुमत’ पत्रिका के 101वें अंक का किया विमोचन

Politics

मरवाही उपचुनाव

Politics

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

Politics

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्वालियर में प्रेस वार्ता

breaking Politics

अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज होने पर बोले मंतूराम पवार- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक बिहार में कांग्रेस 70 सीटों में चुनाव लड़ रही है

breaking National Politics

सियासत- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म

breaking Politics

हाथरस गैंगरेप के घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, पढ़िए पूरी खबर

breaking Politics

पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद, पीसीसी चीफ ने जांच समिति का किया गठन