- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, आज भी हटाये कब्जे
भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 06 मे स्थित मेंटेनेंस ऑफिस के पास के पानी टंकी, जगन्नाथ मंदिर के पास की पानी टंकी तथा साई मंदिर के पास की पानी टंकीयो को अधिकृत तथा तकनीकी रूप से दक्ष सदस्यों की टीम द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से उक्त टंकियों को ठीक नहीं पाया गया इन टंकीयो के तेज बारिश तूफान में दुर्घटना आदि की होने से गंभीर जन हानि की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन तीनों पानी टंकियां के 25 मीटर के दायरे में आने वाले स्थान को रिक्त कराया जाना आवश्यक हो गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 19 जुलाई, 2024 को सेक्टर 6 मेनटेनेंस ऑफिस के पास के पानी टंकी के पास बने 6 -7 ग़ैरज को जेसीबी के सहायता से हटाते हुए रोड को बेरीगेट किया गया, ताकि इन टंकियां के जद में किसी भी प्रकार के आना-जाना ना हो पाए। इसी क्रम में जगन्नाथ मंदिर के पास के पानी टंकी के पास 25 मीटर तक इसके जद मे बने 8-10 अवैध गैरज को भी हटाया गया है, तथा सड़क नंबर 39 एवं एवेन्यू डी सड़क को बैरिगेट करते हुए स्थान को आइसोलेट किया गया। इन टैंकों के जद में आने वाले स्थान पर निर्मित गैराज को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया व स्थान पर बेरीगेट का कार्य सिविल विभाग दवारा किया जा रहा। उक्त कार्रवाई पुलिस, बल की मौजूदगी में पीएचई , रोड सेक्शन तथा सिविल विभाग के अधिकारियों कर्मियों के उपस्थित मे किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा विगत कुछ दिनों से किया जा रहे हैं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध बेदखली कार्रवाई को अनवरत जारी रखते हुए सेक्टर 6 सड़क 39 ब्लॉक क्रमांक 1 अनफिट घोषित ब्लॉक के 09 आवास से अवैध कब्जाधारियों को बेदखलकर आवासों को पार्शियल डेमोलिशन हेतु सिविल अनुभाग के सुपुर्द किया गया इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व खाली कराये सड़क 32 के आवासों में कुछ आसामाजिक तत्वों दलालों द्वारा फिर से खिड़की दरवाजा लगा कर कब्जा कर लिया गया था प्रवर्तन टीम द्वारा ऐसे 05 आवासों को भी कब्जा मुक्त करा कर खिड़की दरवाजे को पुनः निकलवाए गए तथा बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गयाl।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी असुरक्षित घोषित पानी टंकियों के पास स्थित अवैध कब्जेधारियों तथा अनफिट ब्लॉक्स के अवैध कब्जेधारियों को कई बार हटाने हेतु नोटिस तथा समझाइश दी गई थी।
———-
सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज को नए रॉक ब्रेकर, ट्रक और यूटिलिटी वाहन की सौगात
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लांट गैराज ने 18 जुलाई 2024 को ब्लास्ट फर्नेस के लिए एक हुंडई रॉक ब्रेकर अटैच्ड एक्सकेवेटर, प्लांट के फायर ब्रिगेड के लिए चार टाटा यूटिलिटी वाहन, अशोक लीलैंड के पांच बिल्ड-अप ट्रक और भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के लिए तीस महिंद्रा बोलेरो, एसयूवी सहित कई नए वाहनों को शामिल किया गया। इन नए वाहनों को शामिल कर प्रबंधन ने, संयंत्र की परिचालन दक्षता और क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री एस के गजभिये और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री सौम्या तोकदार ने 18 जुलाई 2024 को प्लांट गैराज विभाग में आयोजित उद्घाटन समारोह का नेतृत्व किया। इस अवसर पर जिन विभागों को वाहन आवंटित किए गए थे, उनके वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) ने रिकॉर्ड समय में खरीद प्रक्रिया पूरी करने के लिए, परियोजना प्रबंधक- महाप्रबंधक प्रभारी (प्लांट गैराज) श्री बीडी बाबू और परियोजना समन्वयक- महाप्रबंधक (रखरखाव) श्री प्रदीप्ता भौमिक के साथ-साथ एमएम-आईपीएम टीम पीपी एंड ई विभाग और प्लांट गैराज बिरादरी के ईमानदार प्रयासों की सराहना की।
श्री असित साहा ने संयंत्र में परिचालन की बढ़ती मांगों को पूरा करने और विभिन्न विभागों में सेवा और उत्पादकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए उपकरणों के आधुनिकीकरण के महत्व पर जोर दिया।
श्री एस के गजभिये ने संयंत्र के वाहनों के बेड़े के रखरखाव और उन्नयन में प्लांट गैराज टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा, कि उन्हें विश्वास है कि नए वाहनों के आ जाने से न केवल संयंत्र की परिचालन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और अधिक कुशल कार्य वातावरण में भी योगदान मिलेगा। खरीदे गए नए वाहन, नवीनतम बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार उन्नत प्रौद्योगिकी, बेहतर ईंधन दक्षता, बेहतर प्रदर्शन क्षमताओं से युक्त हैं।
———-
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 145वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक संपन्न
भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 145वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक, दिनांक 19 जुलाई 2024 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई इस्पात संयंत्र श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त कार्यपालक निदेशकगण तथा संयंत्र के सभी विभाग प्रमुखगण सदस्य के रूप में ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा शासकीय स्तर पर भी हिंदी का प्रचार-प्रसार करने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी 14 एवं 15 सितंबर 2024 को भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन भारत मंडपम्, नई दिल्ली में किया जा रहा है। सरकार द्वारा किए जा रहे आयोजन हिंदी के प्रति सरकार की गंभीरता को प्रदर्शित करते है। हमें भी हिंदी में कार्य करने की दिशा में और भी अधिक गंभीर होना है।
हमारी भारतीय संस्कृति में हिंदी रची-बसी है, हिंदी हमारे दैनंदिन कार्यों तथा संयंत्र के कार्यों को सरल बनाने में भी सहायक है। अतः हम सबका अधिक से अधिक प्रयास होना चाहिए कि हम हिंदी में ही समस्त कार्य करें और विशेषकर जब लिखने की बारी आए तो हिंदी में ही लिखें। चाहे पत्र हो अथवा दूसरे काग़ज़ात हमें हिंदी का ही अधिकतम प्रयोग करना चाहिए।
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन हेतु समस्त विभाग प्रमुखगण का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमने इसी तिमाही से संयंत्र स्तर पर तिमाही रिपोर्ट प्रेषण प्रणाली को ऑनलाइन माध्यम से आरंभ किया है। सी एण्ड आईटी विभाग द्वारा तैयार इस प्रणाली का प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 13 जुलाई को आयोजित किया गया था, जिसमें हिंदी अधिकारीगण एवं तिमाही रिपोर्ट भरने वाले कार्मिकों की उपस्थिति सराहनीय रही। आगामी सितंबर माह में प्रतिवर्ष की भाँति हमारा राजभाषा हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने विभागों से कार्मिकों की अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया तथा कहा कि इस माध्यम से सभी विभाग संयंत्र बिरादरी में हिंदी की प्रवाहित अविरल धारा को और भी अधिक गतिमान बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने विगत बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन कर शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों का उल्लेख कर आगामी तिमाही की कार्यसूची का वाचन किया तथा आभार प्रदर्शन किया।
—-000—-
सेल-बीएसपी के एसएमएस-2 ने कास्टर सीक्वेंस लेंथ में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर इतिहास रचा
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप 2 (एसएमएस-2) ने आज 18 जुलाई 2024 को एक बार फिर नया इतिहास रचा। एसएमएस-2 ने किसी भी कास्टर में एक ही सीक्वेंस में लगातार रेल स्टील की हीट कास्ट करने का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड के साथ ही एसएमएस-2 ने, जनवरी 2024 में बनाए गए अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
19 जून 2024 को शुरू हुए और आज 18 जुलाई 2024 को समाप्त हुए सिंगल सीक्वेंस में, टीम एसएमएस-2 ने 4-स्ट्रैंड ब्लूम कास्टर के माध्यम से रेल स्टील की लगातार 555 हीट कास्टिंग पूरी की गई। जो देश में ब्लूम कास्टर से दर्ज किया गया अब तक का सबसे लंबा सीक्वेंस है। इस उपलब्धि से एसएमएस-2 ने 315 हीट के अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो जनवरी 2024 में बना था। 19 जून से 18 जुलाई तक की पूरी अवधि के दौरान जब कास्टर-5 निरंतर संचालन में था, लगभग 65,100 टन रेल स्टील ब्लूम कास्ट किया गया। इस अवधि के दौरान, इस निर्बाध सीक्वेंस को बनाए रखने के लिए 36 फ़्लाइंग टंडिशों का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। संयंत्र के एसएमएस-2 द्वारा स्थापित पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड, 7 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच एक ही सीक्वेंस में 315 हीट के कास्ट करने पर दर्ज किया गया था।
एसएमएस-2 की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देने हेतु निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री अनिर्बान दासगुप्ता के साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एसएमएस-2 का दौरा किया। मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सुशांत कुमार घोषाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और एसएमएस-2 बिरादरी के सदस्यों ने निदेशक प्रभारी और कार्यपालक निदेशकों का स्वागत किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए एसएमएस-2 की टीम को बधाई देते हुए, निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने एसएमएस-2 की टीम सहित इंस्ट्रूमेंटेशन, पीपीसी, आरईडी, ब्लास्ट फर्नेस, डब्ल्यूएमडी, टीएंडडी, आरसीएल आदि संबद्ध सभी विभागों द्वारा इस नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड को हासिल करने में किए गए प्रयासों की सराहना की। श्री दासगुप्ता ने कहा कि 555 नंबर हमारे लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने आगामी अनुरक्षण कार्य में सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किये जाने पर विशेष जोर दिया।
एसएमएस 2 और संबंधित दुकानों की पूरी टीम को बधाई देते हुए, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने कहा कि एसएमएस-2 किसी भी चुनौती को स्वीकार करने और उसे बखूबी पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि एसएमएस-2 समूह के लिए कोई भी रिकॉर्ड असंभव नहीं है। उन्होंने कहा, यह रिकॉर्ड हमारी कड़ी मेहनत और प्रयासों का ही प्रमाण है।
संयंत्र प्रबंधन के नेतृत्व द्वारा एसएमएस-2 विभाग को प्राप्त सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते हुए मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सुशांत कुमार घोषाल ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एसएमएस-2 बिरादरी की क्षमता में अपना विश्वास व्यक्त किया तथा एसएमएस-2 समूह के सभी सदस्यों को सात महीने की अवधि में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, कि यह असाधारण उपलब्धि सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता के प्रमुख मूल्यों के प्रति एसएमएस-2 की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इसमें शामिल सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कास्टर 5 में 555 हीट के निर्बाध सीक्वेंस की यह उपलब्धि ब्लास्ट फर्नेस और कन्वर्टर शॉप सहित प्रत्येक अपस्ट्रीम ऑपरेशन के साथ-साथ अधिकतम उत्पादकता पर काम करने वाले सभी सर्विसेस और सहायता समूहों के बिना पूरी नहीं हो सकती थी।
श्री घोषाल ने बताया कि इस क्रम में उत्पादित सभी कास्ट स्टील ब्लूम्स की कुल लंबाई, यदि एक दूसरे से जोड़ी जाये, तो 83 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो रायपुर और राजनांदगांव के बीच की दूरी के बराबर है। उन्होंने एसएमएस 2 में 309 दुर्घटना-मुक्त दिनों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान प्राथमिक उपचार के मामले भी सामने नहीं आए। उन्होंने एसएमएस 2 बिरादरी से भविष्य में भी इस सुरक्षा संस्कृति को बनाए रखने का आग्रह किया।
———–
बीएसपी द्वारा बड़ी कार्यवाही जारी, कुल 41 आवासों पर अवैध कब्जे को कराया खाली
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा लगातार नौवें दिन भी माननीय संपदा न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना, भिलाई नगर, पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जेधारियों पर बड़ी कार्यवाही की गई। दिनांक 18 जुलाई 2024 को अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्यवाही करते हुए कुल 41 आवासों से अवैध कब्जेधारी निकाले गए, जिसमें से कुल 22 डिक्री आवासों पर अवैध कब्जे को खाली कराया गया। इन बीएसपी आवासों को अवैध रूप से कब्जा कर दलालों द्वारा किराया वसूली किया जा रहा है।
18 जुलाई 2024 को सेक्टर-06 समेत टाउनशिप के कुछ अन्य स्थानों पर अनफिट ब्लॉक्स में कुल 41 अनफिट आवासों को खाली कराया गया| इन आवासों में विद्युत-जल आपूर्ति को बंद कर, दरवाजे खिड़कियों को निकाल दिया गया है। साथ ही सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डिमोलिशन (आंशिक रूप से ध्वस्त) करना शुरू कर दिया गया है। 2024-25 के दौरान अब तक अवैध कब्जेधारियों के विरोध में माननीय संपदा न्यायालय द्वारा पारित 285 डिक्री का क्रियान्वयन तथा 525 बीएसपी आवासों को खाली करवाया जा चुका है। सरकारी आवासों में अवैध रूप से रहने वाले के विरुद्ध भी FIR हेतु प्रकरण तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान अवैध बैनर पोस्टर निकाले गए तथा सेंट्रल एवेन्यू से कुछ आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजीहाउस पहुँचाया गया|
अनफिट ब्लॉक्स को अधिकृत एजेंसी द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है। इन अवैध कब्जेधारियों, भू-माफियाओं और दलालों के विरुद्ध बीएसपी प्रबंधन द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। बीएसपी आवासों में अवैध रूप से रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी आदेश जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग नागरिकों से अपील करता है कि दलालों व भू-माफियाओं से सावधान व सतर्क रहें तथा बीएसपी आवासों को किराया पर नहीं लें। ऐसे प्रकरणों की सूचना तत्काल पुलिस थाने तथा नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग के कार्यालय में देवें।
—————–