- Home
- Chhattisgarh
- शहर के निगरानी शुदा बदमाश की मौत, पुलिस ने देर रात किया था गिरफ्तार, एसपी ने कई पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच
शहर के निगरानी शुदा बदमाश की मौत, पुलिस ने देर रात किया था गिरफ्तार, एसपी ने कई पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच
कोरबा: शहर के निगरानीशुदा बदमश सूरज हथठेल की मौत हो गई है। सूरज की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस कप्तान ने दर्री थाना के कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने कहा है, कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता चल सकेगा।
रात करीब पौने दो बजे पुलिस ने सूरज को एनटीपीसी रेल्वे क्रॉसिंग के पास साईलो से गिरफ्तार किया था। पांच बजे उसे सीविल लाईन पुलिस को सुपूर्द किया गया, साढ़े पांच बजे उसे सीविल लाईन थाना लाया गया और पौने 6 बजे उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने दर्री थाना के कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। कोरबा शहर में आतंक का पर्याय बन चुके सूरज हथठेल की सांसे थम चुकी है। बुधवारी निवासी सूरज की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। इस मामले में एसपी ने कहा है,कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया,कि सूरज हथठेल कोरबा शहर का आदतन और निगरानी शुदा बदमाश था जिसके द्वारा कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसके कारण उसके खिलाफ 14 मामले दर्ज है। हाल ही में उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गढ़कलेवा में दो युवकों पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया गया था। मामले में पुलिस ने उसके साथियों को तो पकड़ लिया था,लेकिन सूरज फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस उसके खिलाफ धारा 307,147,148,149,25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली,कि 18 जुलाई को उसने पाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी की लूट की है। एसपी ने यह भी बताया,कि सूरज को वर्ष 2022 में जिला बदर करने कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया है।
हम आपको बता दें,कि कोरबा जिले के विभिन्न थानो में सूरज हथठेल के खिलाफ कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज है,जिनमें नकबजनी के 6 मामले,लूट का 1 मामला, आर्म्स एक्ट का 1 मामला,मारपीट का 1 मामला,41-1,4 का एक प्रकरण व प्रतिबंधित कार्रवाई के 4 मामले दर्ज है। इस मामले में एसपी ने पुलिस के कुछ कर्मचारियों को निलंबित भी किया है।