- Home
- Chhattisgarh
- भारतीय मजदूर संघ : ‘बीएमएस’ भिलाई ‘भारतीय मजदूर संघ’ के 70वें वर्ष में शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कर रहा है सम्मान समारोह : व्यक्तिगत और कई संस्थाएं होंगी सम्मानित 23 जुलाई को शाम 6.30 बजे ‘महात्मा गॉंधी कला मंदिर’ में
भारतीय मजदूर संघ : ‘बीएमएस’ भिलाई ‘भारतीय मजदूर संघ’ के 70वें वर्ष में शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कर रहा है सम्मान समारोह : व्यक्तिगत और कई संस्थाएं होंगी सम्मानित 23 जुलाई को शाम 6.30 बजे ‘महात्मा गॉंधी कला मंदिर’ में
छत्तीसगढ़ आसपास [भिलाई] : ‘भारतीय मजदूर संघ’ के 70वें वर्ष में प्रवेश होने के उपलक्ष्य पर ‘महात्मा गाँधी कला मंदिर भवन’ में 23 जुलाई को शाम 6.30 बजे गरिमामय कार्य क्रम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने बताया कि- इस सम्मान समारोह में उत्कृष्ट श्रमिकों, सामाजिक संस्थाओं, उत्कृष्ट कार्यों में योगदान देने वाली मातृ शक्तियों, खेल, स्वास्थ्य, शिक्षकों, संगीत एवं कलासृजक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
चन्ना केशवलू ने बताया कि भिलाई प्रेस क्लब, भिलाई महिला समाज, श्रीराम जन्मोत्सव समिति, वैदेही महिला भजन मण्डली, श्री श्री मातृशक्ति महिला मण्डल, स्वच्छधरा वेलफेयर समिति, पर्यावरण मित्र मण्डल और बीएसपी वर्कर्स कांटट्रेक्टर एण्ड लेबर वेलफेयर सोसाइटी को भी सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर ‘भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़’ के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के प्रेमप्रकाश पाण्डेय और वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन अतिथि होंगे.
आयोजक ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन’ हैं.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️