- Home
- Chhattisgarh
- चेन्नई से रायपुर आ रही फ्लाइट को मधुमक्खियों ने घेरा, दो घंटे तक फंसे रहे 150 यात्री, टल गया बड़ा खतरा
चेन्नई से रायपुर आ रही फ्लाइट को मधुमक्खियों ने घेरा, दो घंटे तक फंसे रहे 150 यात्री, टल गया बड़ा खतरा
रायपुर: चेन्नई एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब घटना घटी, जब रायपुर जा रही एक फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया। हजारों मधुमक्खियों ने प्लेन को घेर लिया, जिससे उड़ान में दो घंटे की देरी हुई। इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ भाजपा नेता मितुल कोठारी समेत 150 यात्री सवार थे। मधुमक्खियों की संख्या इतनी थी कि यात्री डर से फ्लाइट में सवार होने के लिए बस से उतर नहीं पाए।
बस से लाने के दौरान घटी घटना
घटना उस समय हुई जब यात्रियों को बस से प्लेन तक ले जाया जा रहा था। अचानक, बड़ी संख्या में मधुमक्खियां दिखाई दीं और देखते ही देखते उन्होंने पूरे प्लेन को घेर लिया। ग्राउंड स्टाफ ने खुद को प्लास्टिक के कवर से ढककर मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियां प्लेन के इंजन के पास जमा होने लगीं।
केमिकल स्प्रे किया
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ग्राउंड स्टाफ को केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा। धीरे-धीरे मधुमक्खियों की संख्या कम हुई और यात्रियों को सुरक्षित रूप से प्लेन में चढ़ाया गया। फिर भी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंजन में कोई मधुमक्खी न फंसी हो, फ्लाइट इंजीनियर्स ने प्लेन की पूरी जांच की। इसके बाद ही प्लेन को उड़ान भरने की अनुमति मिली।
इंजन के पास जमा हो गई थीं मधुमक्खियां
इस घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता मितुल कोठारी ने कहा कि जब हम बोर्डिंग के लिए बस में सवार हुए, तभी हमें बड़ी संख्या में मधुमक्खियां दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि ग्राउंड स्टाफ ने प्लास्टिक के कवर से खुद को ढक लिया और मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मधुमक्खियां प्लेन के इंजन के पास जमा हो गई थीं, जिसके बाद स्टाफ ने केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करके उन्हें हटाया।
कोई हताहत नहीं
यह घटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा और संभावित खतरों के बारे में अगाह करती है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। एयरपोर्ट अधिकारियों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने की आवश्यकता है।