- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई-दुर्ग आसपास : मनोज राजपूत ले-ऑउट में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन : 500 सौ लोगों ने कराया जांच : मनोज राजपूत सहित 70 लोगों ने किया रक्तदान
भिलाई-दुर्ग आसपास : मनोज राजपूत ले-ऑउट में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन : 500 सौ लोगों ने कराया जांच : मनोज राजपूत सहित 70 लोगों ने किया रक्तदान
छत्तीसगढ़ आसपास [दुर्ग] : दुर्ग सिकोला बाईपास, बाफना टोलप्लाजा के पास स्थित मनोज राजपूत
ले आउट प्राईवेट लिमिटेड में हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सहयोग
से डॉ. सुनील दहिया के नेतृत्व में शनिवार 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम
4 बजे तक स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में
जांच कराने के लिए भारी भीड उमडी थी। दुर्ग भिलाई, आस पास क्षेत्र के
लगभग 500 लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना चेकप कराया और एमआर ले आउट के
संचालक मनोज राजपूत सहित 70 से अधिक लोगों ने इस दौरान रक्तदान किया।
शिविर में जांच कराने आये लोगों को नि:शुक्ल में बीपी, सुगर, ब्लड टेस्ट,
हिमोग्लोबिन, ईसीजी टेस्ट किया गया एवं इन सभी लोगों को नि:शुल्क दवाएं
दी गई। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी लोगों को मनोज राजपूत ने अपने
कर कमलों से उपहार प्रदान करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान मनोज राजपूत ले आउट के संचालक मनोज राजपूत ने बताया कि हाईटेक
सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक बंसल, किडनी व
डायलिसिस चिकित्सक डा. सुमन राव, कॉर्डियोलॉजी के डाक्टर रंजन सेन
गुप्ता, जनरल फिजिशयन मेडिसीन टी पी देवांगन, ऑर्थोपेडिक डॉ. दीपक
सिन्हा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.रानू मनहर, एवं दांतों के चिकित्सक डॉ.
वैष्णवी शर्मा के साथ ही संदीप नाग ने अपनी सेवाएं दी।
रक्तदान शिविर की सफलता
रक्तदान शिविर के दौरान 70 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया, जो
स्थानीय रक्त आपूर्ति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रक्तदान
करने वाले सभी लोगों का विशेष धन्यवाद किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र
प्रदान किया गया।
मनोज राजपूत का योगदान
शिविर में सेवा प्रदान करने आये हाईटेक हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं पूरे
स्टाफ ने मनोज राजपूत एवं उनके पूरे स्टाफ के कार्यों की बेहद सराहना की
और कहा कि हम लोग समाचार पत्रों में पढते रहते है कि गरीबों व असहायों के
मदद करने की बात और बहुत ही सेवाभावी है लेकिन आज हम लोगों ने देख लिया
कि वास्तव में कितने बडे दिल वाले एवं सेवाभावी है।
राजपूत ने दुर्ग भिलाई क्षेत्र में सामाजिक कल्याण के लिए कई गतिविधियाँ
संचालित की हैं, 100 से अधिक गायों के लिए भोजन की व्यवस्था करना, बेघर
कुत्तों को रोटी खिलाना और प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रदान करना
आज के दौर में बहुत बडी बात है। मनोज राजपूत ने इस शिविर को सफल बनाने
के लिए अत्यधिक मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। उन्होंने कहा, हम भविष्य
में भी इस प्रकार के आयोजनों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे लोगों को
स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
इस शिविर को सफल बनाने में एम आर ले आउट के प्रबंधक संतोष भार्गव, सेल्स
एक्जिकिटिव सुश्री मुक्ता बंसल, सुश्री रोली चन्द्राकर,सुश्री प्रतिमा
मेडम, डिजिटल मार्केटिंग के करण बाघ, ललित सर, जय सर, कोमल साहू सहित
यहां कार्यरत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण एवं सरहानीय योगदान रहा.
▪️ गरीब और जरूरतमंदों को नॉर्मल से लेकर गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क जांच हो सके इसलिए लगाया गया शिविर- मनोज राजपूत
इस अवसर पर ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संवाददाता शमशीर शिवानी से चर्चा करते हुए मनोज राजपूत ने कहा कि-
जो शिविर लगाया गया है वह इसलिए लगाया गया है कि गरीब,मजदूर, किसान व
जरूरतमंद लोगों को नार्मल से लेकर गंभीर बिमारियों का नि:शुल्क जांच कर
उनको फ्री में दवाई दी जा सके। इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा मरीजों की
जांच करने के बाद कई बिमारियों में उनके द्वारा लिये गये बीपी, षूगर,
हार्ट, हिमोंग्लोबीन के जांच सहित ईसीजी कराने में भारी भरकम उनको रकम
खर्चा करना पडता है, वह सब यहां फ्री में हो जाये। उन्होंने आगे कहा कि
हम स्वास्थ्य रहेंगे तो स्वाभाविक है हम हर काम करने में सक्षम रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आज जो यहां रक्तदान शिविर लगाया गया, वह इस लिए लगाया
गया कि कई लोग ब्लड की कमी से और समय पर खून नही मिलने के कारण अपना जान
गवां देते हैं। ऐसी स्थिति न हो। घायलों, गंभीर बिमारियों के मरीजों व
जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बच जाये। इसके अलावा आज
के इस दौर में युवाओं सहित अन्य लोगों को प्रेरित भी करना था कि वे सबसे
महान सेवा यदि है कोई है तो वो रक्तदान सेवा है। रक्तदान करने से डरिये
मत, घबराईये मत, आगे आकर रक्तदान किजीए।
वही उन्होंने कहा कि शिविर में
जांच कराने आये हुए लोगों में यदि किसी को कोई गंभीर बिमारी होगी और वे
अपना इलाज कराने में सक्षम नही होगा तो उसको इलाज कराने में भी मदद की
जायेगी। जिस प्रकार अन्य समाजसेवी, व एनजीओं भी उनके उपचार के लिए मदद
करता है वेैसे ही हम भी उनकी मदद करेंगे।
[ • शमशीर शिवानी, ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]