- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
सेल ने अपने कर्मचारियों को विभिन्न ऋणों की सुविधा प्रदान करने हेतु 5 बैंकों के साथ एमओयू किया साइन
भारत में अग्रणी इस्पात निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने कर्मचारियों को विभिन्न ऋणों की सुविधा प्रदान करने के लिए 10 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली में पांच भारतीय बैंकों के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया है। सेल ने जिन बैंकों के साथ एमओयू साइन किया है, उनमे बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई और पीएनबी शामिल है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से महाप्रबंधक (एचआर-सेल कॉर्पोरेट ऑफिस) श्री बिक्रम उप्पल और महाप्रबंधक (वित्त-सेल कॉर्पोरेट ऑफिस) सुश्री लविका जैन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा और सेल और बैंकों के बीच व्यवस्था के अनुसार विस्तार के अधीन होगा। सेल ने देश भर में अपने विभिन्न इस्पात संयंत्रों /इकाइयों /खदानों /कार्यालयों में कार्यरत 55,000 से अधिक कर्मचारियों को ऋण आवेदनों के प्रसंस्करण और मंजूरी के समय बैंकों की ऋण नीतियों और मानदंडों के अधीन लागू अधिमान्य/रियायती दरों पर, उपरोक्त बैंकों से ऋण सेवाएं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के लिए इन पांच भारतीय बैंकों के साथ एमओयू साइन किया है। साथ ही सेल और इन पांच बैंकों के बीच अलग-अलग सहमती शर्तों और नियमों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि ऋण सुविधाएं बैंक दर बैंक अलग-अलग होंगी और ऋणों को बैंक और सेल कर्मचारियों के बीच निष्पादित किए जाने वाले ऋण समझौतों द्वारा विनियमित किया जाएगा। हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार, एचडीएफसी और आईडीबीआई बैंक सेल कर्मचारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार गृह ऋण श्रेणी के तहत ऋण प्रदान करेंगे, बैंक ऑफ इंडिया सेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा ऋण सेवाएं प्रदान करेगा, आईसीआईसीआई बैंक सेल कर्मचारियों को ऑटो ऋण सेवाएं प्रदान करेगा, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा ऋण के साथ-साथ अधिमान्य/रियायती दरों पर गृह ऋण और ऑटो ऋण भी प्रदान करेगा।
ज्ञात हो कि सेल द्वारा एमओयू साइन करने से सेल और संबंधित बैंकों के बीच साझेदारी या प्रिंसिपल और एजेंट का संबंध स्थापित नहीं होता है। यह एमओयू किसी भी सेल कर्मचारी को अधिकार के रूप में ऋण स्वीकृत कराने का दावा या अधिकार प्रदान नहीं करता है।
—————–
सेल अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश की “बजट 2024” पर टिप्पणी –
“सरकार ने अंतरिम बजट की ही तरह बुनियादी ढांचे के लिए पूंजीगत व्यय को बरकरार रखा है, जो बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए भारी वित्तीय सहयोग को सुनिश्चित करता है। शहरी आवास, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क आवागमन को बेहतर बनाने और विभिन्न कॉरीडोर के विकास पर फोकस करने से डोमेस्टिक स्टील की खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सरकार की आवागमन को बेहतर बनाने और बुनियादी ढांचे को विकसित करने की प्रतिबद्धता न केवल इस्पात की खपत को बढ़ाएगी बल्कि एक बहुआयामी प्रभाव भी पैदा करेगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों को लाभ होगा और इस तरह से देश की समग्र आर्थिक समृद्धि में योगदान मिलेगा।“
—————–
कुल 80 ग्रामीणों ने उठाया बीएसपी-सीएसआर द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी कड़ी में 20 जुलाई 2024 को ग्राम धौराभाठा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम धौराभाठा में आयोजित चिकित्सा शिविर में चिकित्सक डॉ निशी मिंज, नर्स श्रीमती रेखा देव, बीपी सुगर एवं रक्त जांच हेतु फार्मासिस्ट श्री एस एस गौर, पंजीयन हेतु श्री शंभू दयाल तथा सीएसआर विभाग से श्री बुधेलाल उपस्थित थे| इस शिविर में कुल 80 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 13 पुरुष, 53 महिला और 14 बच्चे शामिल थे| प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
——००——
बीएसपी विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अलंकरण समारोह आयोजित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा बीएसपी में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए ‘बधाई एवं अलंकरण समारोह’ का आयोजन, 20 जुलाई 2024 को भिलाई विद्यालय सेक्टर-02 के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाई सपकाले उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा विभाग) श्रीमती शिखा दुबे उपस्थित थींI इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न बीएसपी विद्यालयों के प्राचार्यगण श्रीमती सुमिता सरकार, श्रीमती रुबि बर्मन, श्रीमती उर्वशी साहू समेत अन्य विद्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री जे वाई सपकाले ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चों को सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने में माता-पिता, भाई-बहन और शिक्षकों का योगदान एवं मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक होता है। भविष्य में भी मेहनत और लगन से सफलता की नई ऊंचाइयों को छूना है| इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कियाI
विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिखा दुबे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रतिभा किसी विशेष व्यक्ति की मोहताज नहीं होती, यह प्रत्येक व्यक्ति में निहित होती है, बशर्ते उन्हें कुम्हार जैसे कोमल हाथों से संवारा जाए और कारीगर की तरह तराशा जाए, ताकि उसे सुंदर आकार में ढाला जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। तत्पश्चात मेधावी छात्रों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री सतीश मिश्रा और श्रीमती महुआ चटर्जी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित कुछ छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये।
इस अलंकरण समारोह में बीएसपी के विभिन्न स्कूलों से कुल 22 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ईएमएमएस सेक्टर-9 से दिव्या मिश्रा, उजमा परवीन, नलिनी डड़सेना, अनुपमा घोषाल, इशिता गुप्ता, अंतरिक्षा, जी मेघना, सोहम साहू, रूद्र दूबे तथा ईएमएमएस रुआबांधा से अंकिता नायक, बी कार्तिक, श्रेया लेंका, आकृति सिंह, स्मृति वर्मा, स्तुति सिन्हा, रितु यादव को सम्मानित किया गया| इसके अलावा बीआईवीवी सेक्टर-11 से आयशा, योगिता कौशिक, तान्या, इशिका तथा ईएमएमएस सेक्टर-5 से मोनालिसा राय सहित ईएमएमएस सेक्टर-1 से दक्ष सोनी को सम्मानित किया गया|
इस समारोह के सफल आयोजन में उप प्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती विभा रानी कटियार का विशेष सहयोग रहा। भिलाई विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं श्रीमती संगीता मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार साहू, राजेश कुमार गुप्ता, निशि शिवप्पा, एस के साहू, वंदना, सविता धपवाल, राजेश साहू, नेहा, यास्मीन, अर्पिता दास, सुनील समेत समस्त शाला परिवार का विशेष योगदान रहा।
———————-
संयंत्र के इन्फोर्समेंट विभाग ने ठेले वालों के खिलाफ कार्यवाही की
भिलाई इस्पात संयंत्र के इन्फोर्समेंट अनुभाग, नगर सेवाएं ने आज दोपहर बोरिया गेट के पास सड़क सुरक्षा और संयंत्र कर्मियों को रोड जाम से मुक्ति, सड़क दुर्घटना रोकने हेतु कार्यवाही की। इसमें भट्टी थाना तथा ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति में जेसीबी से कार्यवाही किया गया तथा ठेले वाले हाकर्स को समझाइश दी गई।
सभी ठेले वाले हाकर्स को सड़क किनारे निर्धारित स्थान पर ही रहने कहा गया। निर्देश नहीं मानने और गेट के पास खड़े पायें जाने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की समझाइश भी दी गई।
–00–