- Home
- Chhattisgarh
- कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच : पं. चंद्रशेखर आजाद जयंती मनाई गई
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच : पं. चंद्रशेखर आजाद जयंती मनाई गई
छत्तीसगढ़ आसपास [भिलाई] :
‘कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच’ के तत्वावधान में पं. चंद्रशेखर आजाद जयंती और लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जयंती समाज के भवन ‘मानव आश्रम’ सेक्टर-1 में मनाई गई.
सनातन पद्धतिनुसार पं.चंद्रशेखर आजाद के तैलचित्र पर श्रीमती रानी तिवारी, संतोष दीक्षित और रविंद्र मिश्र ने पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
‘सेमीनेट पब्लिक स्कूल’ के बच्चों ने पं. चंद्रशेखर आजाद पर अपने विचार और कविता पाठ किए.
पं. श्रवण शुक्ल ने संदर्भित विषय पर बच्चों के बीच में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया.
श्रीमती रानी तिवारी, पं. संतोष दीक्षित और पं. रविंद्र मिश्र ने स्वतंत्रता पूर्व हम कहाँ और कैसे थे, वर्तमान में हम कहाँ और किधर जा रहे हैं? अपने विचारों से अवगत कराए.
इस अवसर पर श्रीमती सोमा बोस, अनुपमा मिश्रा, नीलिमा शुक्ला, वंदना शुक्ला, रमा अग्निहोत्री, वंदना पाण्डेय, ममता अवस्थी, ज्योति तिवारी, पं. आलोक शुक्ला, मनोज तिवारी, राजेश मिश्रा, राकेश कुमार शुक्ला और समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मंच संचालन पं. बीके द्विवेदी और राकेश कुमार शुक्ला एवं आभार व्यक्त पं. रविंद्र मिश्र ने किया.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️