- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
बी.एस.पी. के यांत्रिकी सेवाएं द्वारा सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यांत्रिकी सेवाएं (मेकनिकल सर्विसेस) विभाग द्वारा 15 जुलाई 2024 से 19 जुलाई 2024 तक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 15 जुलाई 2024 को टूल्स एवं टैक्लस वर्कशॉप में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री एस. के. गजभिये उपस्थित रहे| इसके अतिरिक्त यांत्रिकी सेवाएं विभाग के समस्त अनुभाग, ई.बी.एस.आई, क्रेन अभियांत्रिकी, स्नेहन (लुब्रिकेशन) अभियांत्रिकी, बेयरिंग अभियांत्रिकी, हाइड्रोलिक्स एवं न्यूमेटिक तथा कंडिशन बेस मॉनिटरिंग सिस्टम (सीबीएमएस) विभाग के कार्मिकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया|
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री एस. के. गजभिये ने विभिन्न अनुभागों के मुख्य कार्यों में निहित खतरों से अवगत कराया एवं इनसे सुरक्षा हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की। सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत, सहायक महाप्रबंधक (बेयरिंग अभियांत्रिकी) श्री संजेश कुमार द्वारा सुरक्षा विडियो, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर इस्टिंग्विशर डेमो, ओ.एच.एस. के द्वारा फर्स्ट एड, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नीयर मिस पर चर्चा, टी.बी.टी. एवं सुरक्षा गवर्नेस तथा इ.एम.डी. विभाग द्वारा गैस सुरक्षा लेक्चर का आयोजन किया गया। सुरक्षा स्लोगन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|
सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह 19 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया| यांत्रिकी सेवाएं विभाग के कामिकों एवं श्रमिकों ने विभिन्न सुरक्षा गीतों एवं कविता पाठ में भाग लिया। इस अवसर पर कनिष्ठ अधिकारी (ई.बी.एस.आई) श्री एम. विजय कुमार द्वारा रचित मुन्ना भाई एमबीबीएस के थीम पर सुरक्षा सम्बन्धी एक आकर्षक नाटक का मंचन किया गया। विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएं) श्री अरविंद कुमार चौबे ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करते हुए विगत वर्षों में विभाग में शुन्य दुर्घटना होने की जानकरी देते हुए सभी कर्मचारियों की सहभागिता की सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री जे. तुसलीदासन ने अपने वक्तव्य में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु चर्चा की। सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में महाप्रबंधक प्रभारी (यांत्रिकी सेवाएं) श्री आशीष घोष एवं महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएं) श्री एम.एस. भोगल का विशेष मार्गदर्शन रहा| कनिष्ठ अधिकारी (टूल्स एवं टैकल्स) श्री यतीन्द्र पुरंग ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्लोगन एवं कविता, पोस्टर एवं बेस्ट सेफ्टी मेन श्रेणियों के विजेताओं का पुरूस्कारों द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
——————–
निःशुल्क चिकित्सा शिविर से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी कड़ी में 23 जुलाई 2024 को ग्राम मचांदुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम मचांदुर में आयोजित चिकित्सा शिविर में चिकित्सक डॉ एम सरस्वती, बीपी, शुगर एवं रक्त जांच हेतु श्रीमती रेखा देव, फार्मासिस्ट श्री एस बी राय, पंजीयन हेतु श्री मंजूर अली तथा सीएसआर विभाग से श्री माहरा राम मण्डावी उपस्थित थे| इस शिविर में कुल 24 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 13 पुरुष और 11 महिला शामिल थे| प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
——००——
बीएसपी में इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों के लिए 6 दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एचआर-एलएंडडी विभाग द्वारा, 22 से 27 जुलाई 2024 तक कंप्यूटर कॉम्प्लेक्स, एचआरडीसी में ‘इलेक्ट्रो न्यूमेटिक वाल्व पर प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन/स्टेप 7 वी 15 के साथ प्रोफिबस/प्रोफिनेट पर नेटवर्किंग’ विषय पर एक विशेष 6 दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों के लिए सेल के एमओयू पार्टनर, मेसर्स सीमेंस के एक्सटर्नल फैकल्टी के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन 22 जुलाई 2024 को मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री एस के गजभिये द्वारा किया गया। उन्होंने इस अत्यंत उपयोगी कार्यक्रम के संचालन हेतु एचआर-एल एंड डी विभाग की सराहना की। श्री एस के गजभिये ने प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम में दिए जाने वाले महत्वपूर्ण जानकारियों का पूरा लाभ उठाने और प्रशिक्षण के पूर्ण होने के बाद अपने-अपने कार्यस्थल पर सीखे गए ज्ञान को लागू करने का आह्वान किया।
महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और आवश्यकता के महत्व पर प्रकाश डाला। महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री एस आर जत्रेले ने प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। मेसर्स सीमेंस के फैकल्टी श्री पीयूष राज ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम की संरचना के बारे में बताया, जबकि उद्घाटन सत्र का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (एचआर-एलएंडडी) श्री सैफुद्दीन फजली द्वारा किया गया।
———-