- Home
- Chhattisgarh
- अंतिम यात्रा : ओमप्रकाश शर्मा को नम आँखों से सैकड़ों साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील एवं उनके शुभचिंतकों ने विदाई दी
अंतिम यात्रा : ओमप्रकाश शर्मा को नम आँखों से सैकड़ों साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील एवं उनके शुभचिंतकों ने विदाई दी
👉 स्व. ओमप्रकाश शर्मा
छत्तीसगढ़ आसपास [दुर्ग] :
14 अगस्त रात के 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से हरिनगर, कातुल बोर्ड साकेतनगर निवासी ओमप्रकाश शर्मा का निधन हो गया था. 15 अगस्त को शिवनाथ मुक्तिधाम दुर्ग में सैकड़ों चाहने वालों की उपस्थिति में नम आँखों से अंतिम विदाई दी गई.
हंसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ओमप्रकाश शर्मा ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के संस्थापक सदस्य व महासचिव, ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद्’ के छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष, दुर्ग बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकील एवं कवि थे.
शिवनाथ मुक्तिधाम में दो मिनट का मौनधारण और श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख थे-
साहित्यकार लेखक नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, रजनीकांत श्रीवास्तव, उमेश दीक्षित, सतीश कुमार चौहान, प्रकाशचंद्र मण्डल, आलोक कुमार चंदा, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, बृजेश्वर मलिक, रामबरन कोरी ‘कशिश’, भूषण चिपड़े, शरद पाँचाल, भुवनलाल सोरी, नवेद रज़ा दुर्गवी, ओ मवीर करण, दुलाल समाद्दार, रविंद्रनाथ देबनाथ, ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल, एस आर यादव, योगेश पांडेय, ऋषिकांत तिवारी, संतोष वर्मा, अशोक यादव, सुभाष सतपथी, मिहिर समाद्दार, राजेश तिवारी, अजीत कुमार पाल, एन सी पाल और समाज के प्रबुधजन, कॉलोनी के लोग, वकील, मित्रगण, रिश्तेदार और शुभचिंतक.
ओमप्रकाश शर्मा के शुभचिंतक जो कोई कारणवश शवयात्रा में शामिल नहीं हो सके, फोन से शोक व्यक्त किया, वे हैं-
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्यक्ष गोविंद पाल, ‘मुक्तकंठ’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, समिति के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंदूरिया, विनोद साव, डॉ. महेशचंद्र शर्मा,मिर्जा इसराइल बेग, शाद बिलासपुरी, डॉ. रौनक जमाल, मो. हाजी रियाज़ खान गौहर, फरीदा शाहीन, नुरुस्सबा खान, आलोक नारंग,संतोष झांझी, डॉ. बीना सिंह ‘रागी’ और ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ की प्रधान संपादक व संचालिका श्रीमती शेफाली प्रदीप भट्टाचार्य.
👉 अंतिम विदाई में शामिल ओमप्रकाश शर्मा के परिजन
{ प्रेषित खबर : डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी }
▪️▪️▪️▪️▪️▪️