- Home
- Chhattisgarh
- शोक सभा : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ एवं ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में स्व.ओमप्रकाश शर्मा के स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि सभा
शोक सभा : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ एवं ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में स्व.ओमप्रकाश शर्मा के स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि सभा
छत्तीसगढ़ आसपास [भिलाई] :
आगामी 18 अगस्त 2024 [रविवार] को अपराह्न 3.00 बजे, प्रगति नगर रिसाली में भारत सेवा श्रम के हिंदू मिलन मंदिर के प्रांगण में ‘यादें स्व. ओमप्रकाश शर्मा’ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.
आप सबको विदित ही होगा कि 14 अगस्त को रात्रि हृदयाघात से ओमप्रकाश शर्मा का निधन हो गया था. ओमप्रकाश शर्मा ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के संस्थापक सदस्य व महासचिव, ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद्’ छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष, दुर्ग बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकील और कवि थे.
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आप सभी आमंत्रित हैं. ओम प्रकाश शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आप अपने संस्मरण के अलावा उनके उपर लिखी कविता भी पढ़ सकते हैं.
शोक सभा में सभापतित्व होंगे-
•पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं ‘ मुक्तकंठ’ के संरक्षक, कवि नरेंद्र कुमार सिक्केवाल.
•दुर्ग न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्व. शर्मा जी के करीबी के के तिवारी.
•’मुक्तकंठ’ के पूर्व अध्यक्ष, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक व साहित्यकार रजनीकांत श्रीवास्तव.
•’बंगीय साहित्य संस्था’ के पूर्व अध्यक्ष, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व सीएमओ व वयोवृद्ध लेखक डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी.
•’हिंदू मिलन मंदिर’ के अध्यक्ष व समाजसेवी अतनु बनर्जी.
शोक सभा का संचालन ‘मुक्तकंठ’ की उपाध्यक्षा व कवियित्री डॉ. बीना सिंह ‘रागी’ और आभार व्यक्त ‘मुक्तकंठ’ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार चंदा करेंगे.
‘मुक्तकंठ’ और ‘बंगीय’ के शोक संतप्त परिवार-
‘मुक्तकंठ’ के संरक्षक- पल्लव चटर्जी, दुलाल समाद्दार, उमेश दीक्षित, बृजेश्वर मल्लिक, सुचित्रा शर्मा. अध्यक्ष- गोविंद पाल. संपादक- प्रदीप भट्टाचार्य. कोषाध्यक्ष- प्रकाशचंद्र मण्डल. उप सचिव- भूषण चिपड़े. प्रचार सचिव- डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’. कार्यकारिणी सदस्य- ओमवीर करण, पं. वासुदेव भट्टाचार्य, समरेंद्र विश्वास, रविंद्रनाथ देबनाथ, सुरेश कुमार बंछोर, बी नाथ, रुणाली चक्रवर्ती, ओमप्रकाश जायसवाल, मो. हाजी रियाज खान गौहर, डॉ. रौनक जमाल, ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल, नवेद रज़ा दुर्गवी, रीत सिंह, बीएस सिंह, फरीदा शाहीन, नुरुससबा खान, स्मृति दत्ता, गजराज दास महंत, मो. इस्माइल आजाद, सोमाली शर्मा, वीरेंद्रनाथ सरकार, नरेंद्र देवांगन, नीलम जायसवाल, डॉ. नीलकंठ देवांगन, अमृतांशु शुक्ल और जितेंद्र वर्मा.
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉