- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर्व पर सामान्य अवकाश की जगह सार्वजनिक अवकाश घोषित, संशोधित अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर्व पर सामान्य अवकाश की जगह सार्वजनिक अवकाश घोषित, संशोधित अधिसूचना जारी
5 months ago
335
0
रायपुर: इस बार भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन पहले से ज्यादा खुशियां लेकर आया है। इस बार छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर छुट्टी रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय के अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य सरकार ने सावन सोमवार के अंतिम दिन यानी 19 अगस्त 2024 सोमवार को ‘रक्षाबंधन’ पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व में सामान्य अवकाश घोषित किया गया था। नवीन अधिसूचना के अनुसार अब 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर छत्तीसगढ़ में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 अक्टूबर 2023 जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है।