• Chhattisgarh
  • जश्न-ए-हुनर की फाइनल महफ़िल सजेगी रायपुर में 1 सितम्बर को : ऑर्ट गैलरी के जरीये बज्म-ए-सदारत होंगे नवेद रजा दुर्गवी, प्रकाशचंद्र मण्डल और यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’

जश्न-ए-हुनर की फाइनल महफ़िल सजेगी रायपुर में 1 सितम्बर को : ऑर्ट गैलरी के जरीये बज्म-ए-सदारत होंगे नवेद रजा दुर्गवी, प्रकाशचंद्र मण्डल और यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’

8 months ago
339

छत्तीसगढ़ आसपास [रायपुर] :

बडी खुशी के साथ बताते हुए खुशी हो रही है कि रित सिंग जी ने जो सँस्था बनाई उसकी तीसरी सालगिरह है। इन सालों मे रित सिंग ने कई फनकारों की रहनुमाई कर बडा -सा मंच दियाहै।इसमे रित सिग की काफी मेहनत का कमाल है। 11 अगस्त रविवार को बज्म -ए-कलाम के नाम से महफिल सजाई गई थी।इसमे पूरे छतीसगढ राज्य के काफी शहरो,गाँवो से कवियों शायरों,ने भाग लिया और इनके कलामों को लिखे,पढे आंदाजे ब्यानी को देख कर,सुनकर जज(सदारतकर्ता) शायर नवेद रजा दुर्गवी जी,प्रकाश मंण्डल जी,यशंवत जी,के जरीये कुछ फनकारो को चुना गया जो फाईनल मे भाग लेकर जश्न -ए-हुनर की महफिल मे अपनी मेहनत का लौहा मनाने आयेगे गजल कविता,गीत मुक्तक,दोहो,को पेशकर फाइनल मे अपना मुकाम हासिल करेगें।
इसमे भी जज(सदारतकर्ता) राष्टीय शायर नवेद रजजा दुर्गवी जी, हिन्दी-बंगाली भाषा के कवि /नाट्यकर्ता श्री प्रकाश चंद मंण्डल ,श्री यशवंत सूर्यावंशी यंश जी रहेगे और इनके अलावा इस बज्म मे खास मेहमान जानी मानी शाख्सियत भी आने वाली है।जैसे के मुत्कंठ समिति के अध्यक्ष श्री मान गोविद पाल जी,एवम् नभवीर हंस आदिआदि मेहमान आयेगे बज्म मे इस महफिल मे सुर-ए-.साज-ए-सुखन रहेगे जनाब राकेश तिवारी जी,ललित धुर्व जी,शायर इरफाऊद्दीन इरफान जी अपने अपने फन से रौनके महफिल देगे।आये हुए तमाम को साहिबे हैसियत खैरमकदम किया जायेगा संस्था के जरिये।
ये आयोजन 1सितम्बर रविवार को 12 बजे दिन मे मैग्नोटो माल के संतोष हाल के तीसरे मंजिल मे रखा गया है।जो की तेली बाँधा चौक के आगे पढता है।आप सभी से गुजारिश (निवेदन)हैकी आर्ट गैलरी के जश्न-ए-हुनर के महफिल मे आकर रित सिग काहौसला अफजाई करे,इस महफिल मे चार चाँद लगाये।सभी का खैर मकदम है।आने वाले इस नम्बर से राब्ता कायम करे रित सिग 8319807870 मोबाइल वो लगाये जो इस महफिल मे शरीक हो रहे है।

पता महफ़िल का-
मैग्नोटो मॉल, संतोष हॉल, तीसरी मंजिल, रायपुर
छत्तीसगढ़

०००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़