- Home
- Chhattisgarh
- सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह : समाज द्वारा अपने बच्चों को लेकर उत्साहित करने वाला यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है- डॉ. सुरेंद्र दुबे, पद्मश्री कवि
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह : समाज द्वारा अपने बच्चों को लेकर उत्साहित करने वाला यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है- डॉ. सुरेंद्र दुबे, पद्मश्री कवि
छत्तीसगढ़ आसपास [भिलाई] :
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘ सरयूपारीण ब्राह्मण समाज’ द्वारा विगत दिनों प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर समाज के होनहार बच्चों एवं समाज में योगदान देने वालों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह ‘स्वामी विवेकानंद सभागृह, स्मृति नगर भिलाई’ में किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार में रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय. अन्य प्रमुख अतिथि रहे- राष्ट्रीय कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे और स्मृतिनगर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे.
समारोह के प्रारंभ में भगवान श्री ब्रह्मदेव की पूजा अर्चना की गई. समाज के ही एक बालक अनंत कुमार मिश्रा द्वारा शिव तांडव एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. ‘सरयूपारीण ब्राह्मण समाज’ के अध्यक्ष प्रभु नाथ मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया.
प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि- इस पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल सभी का अभिनंदन है. यह बच्चे हमारे समाज के बहुमूल्य पूंजी है. इनके आगे बढ़ने से समाज गौरवान्वित महसूस करेगा. ब्राह्मण समाज सदैव सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते चले आ रहा है. शिक्षा में और ध्यान दें, खासकर अभी की नई तकनीक पर आधारित शिक्षा पर आज के बच्चों को ध्यान देने की जरूरत है. ब्राह्मणों को ज्ञान का प्रतीक माना गया है. इतिहास गवाह है कि ब्राह्मणों ने संकट की परिस्थिति में राष्ट्र को बचाने का कार्य किया है और बलिदान देकर राष्ट्र की रक्षा की है. ब्राह्मण समाज के ही कई लोगों ने अन्य समाज के विकास के लिए कार्य किया है. अपने अलावा अन्य समाज की चिंता करना बड़ी बात है. प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने समाज को संगठित होकर आगे ले जाने की सलाह दी. देश को आगे ले जाने में और सशक्त माध्यम से दायित्व निभाना है.
इस अवसर पर कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे, राजीव चौबे, समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र पांडे, महासचिव रामलखन मिश्रा और कार्यक्रम प्रभारी विष्णु पाठक ने भी संबोधित किया.
सम्मान समारोह में 47 बच्चों सहित 10 पत्रकारों का सम्मान किया गया. प्रख्यात चित्रकार ललित दुबे का विशेष रूप से सम्मानित किया गया. ललित दुबे ने 7 करोड़ बार राम नाम लिखकर कई महान हस्तियों के चित्र उस राम नाम पर उकेरा है.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे-
एन पी मिश्रा, चंद्रशेखर पांडे, सुभाष चंद्र तिवारी, रविंद्र शुक्ला, शंकरचरण पांडे, कैलाश पाठक, राजेंद्र दुबे, संजय मिश्रा, सुबोध पांडे, विजय शुक्ला, के डी त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, विजय नारायण द्विवेदी, जे एन तिवारी, प्रदीप पांडे, नागेंद्र पांडे, अखिलेश त्रिपाठी, प्रीति राहुल दुबे, शशिप्रभा मिश्रा, रुकमणि मिश्रा, कनक मिश्रा, रीता शर्मा, स्वरूपलता पांडे, लालिमा तिवारी, एकता मिश्रा, रीना दुबे, अंजू तिवारी, प्रतिमा तिवारी, विमला मिश्रा, किरण दुबे, अन्नू पांडे, रश्मि दुबे, अनीता पांडे, ममता मिश्रा, मीना त्रिपाठी, रेखा शर्मा, मंजू पांडे, आशा शर्मा, प्रभा चौबे, वीणा दुबे और सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं सम्मानित बच्चों के अभिभावक व गणमान्य नागरिक.
कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा और आभार व्यक्त विष्णु पाठक ने किया.
▪️
कार्यक्रम की कुछ प्रमुख सचित्र झलकियाँ-
👉 प्रेमप्रकाश पाण्डेय संबोधित करते हुए…
👉 पद्मश्री कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे संबोधित करते हुए…
______________