- Home
- Chhattisgarh
- कंगना रनौत की इमरजेंसी के विरोध में सड़कों पर उतरे सिख समाज, बोले- अंबाला में कहीं भी टेलीकास्ट ना हो
कंगना रनौत की इमरजेंसी के विरोध में सड़कों पर उतरे सिख समाज, बोले- अंबाला में कहीं भी टेलीकास्ट ना हो
अंबाला : कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी के विरोध में आज अंबाला में आज सिख समाज सड़कों पर उतर गए। इस दौरान बादशाही बाग गुरुद्वारा साहिब से लेकर उपयुक्त कार्यालय तक सिख समाज ने पैदल मार्च निकाला और फिर उपयुक्त अंबाला के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने इस फिल्म को अंबाला में न दिखाने की मांग करते हुए सांसद कंगना रनौत को अपने ओदे के हिसाब से बयान देने के लिए भी कहा।
6 सितंबर तक रोक
सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आने वाली है हालांकि अभी इस पर 6 सितंबर तक रोक लगी हुई है लेकिन इस फिल्म के विरोध में अंबाला में आज सिख समाज सड़कों पर उतर गए, सिख सदस्यों की माने तो कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आपसी भाईचारा में दिवेश पैदा करने का काम करेगी इस फिल्म का समाज पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा या फिल्म समाज को जाति में बांटने का काम करेंगे।
अंबाला में कहीं भी टेलीकास्ट ना हो
इसके विरोध में आज अंबाला में सिख समाज ने बादशाही बाग गुरुद्वारा साहिब से एक रोष मार्च निकालते हुए उपयुक्त कार्यालय तक पहुंचे इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा गया। वही सिख समाज ने हाल ही में कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि जिसमें जितनी बुद्धि होती है वह उतने ही जवाब देता है उन्होंने कहा कि उन्हें संसद होने के नाते कुछ सोच समझ कर बयान देने चाहिए। वही उपायुक्त अंबाला से भी सिख समाज के सदस्य ने मांग करते हुए कहा कि इस फिल्म का अंबाला में कहीं भी टेलीकास्ट ना हो।