- Home
- Chhattisgarh
- देश-विदेश आसपास : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ‘ब्रुनेई’ जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री : भारत-ब्रुनेई राजनायिक स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न
देश-विदेश आसपास : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ‘ब्रुनेई’ जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री : भारत-ब्रुनेई राजनायिक स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न
छत्तीसगढ़ आसपास :
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मंगलवार को ‘ब्रुनेई’ में भारतीय उच्चायोग के नए ‘चांसरी’ परिसर का उद्घाटन किया. इसे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का संकेत बताया. भारत-ब्रुनेई संबंधों को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंदर सेरी बेगवान में भारतीय उच्चायोग के ‘चांसरी’ भवन का उद्घाटन किया और एक स्मारक पट्टिका का अनावरण किया. नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से चर्चा में आया ये देश ‘ब्रुनेई’ ‘ब्रुनेई’ जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ‘ब्रुनेई’ के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था. ‘ब्रुनेई’ बोर्नियो आईलैंड पर बसा एक छोटा सा मुल्क है. यह इतना छोटा है कि भारत के सिक्किम राज्य भी इससे बड़ा है. ‘ब्रुनेई’ दुनिया का 13वां सबसे अमीर देश है. ‘ब्रुनेई’ की आमदनी का मुख्य जरिया तेल और प्राकृतिक गैस भंडार है. ‘ब्रुनेई’ तेल तामम देशों को निर्यात करता है. हैपीनेस इंडेक्स में भी ‘ब्रुनेई’ दुनिया के टॉप देशों में शुमार है.
‘ब्रुनेई’ के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दुनिया में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले राजा हैं.
लगभग 30 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले हाजी हसनल बोल्किया देश के 29वें सुल्तान हैं. 600 साल से बोल्किया परिवार ही ‘ब्रुनेई’ देश पर शासन कर रहा है. हाजी हसनल बोल्किया जिस इस्ताना नूरुल इमान पैलेस में रहते हैं. वह दुनिया के सबसे बड़े आवासीय महल के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
‘ब्रुनेई’ एक साउथईस्ट एशियाई देश है जो 1984 तक ब्रिटिश सत्ता के अधीन रहा. ‘ब्रुनेई’ पर ना तो कोई घरेलू और ना ही कोई विदेशी कर्ज है. इसके अलावा ‘ब्रुनेई’ किसी से आर्थिक सहायता ली है. ‘ब्रुनेई’ देश की जनता को फ्री एजुकेशन, मुफ्त मेडिकल, सस्ते घर देती है. सरकार जनता से कोई टैक्स नहीं लेता.
साभार
०००