- Home
- Chhattisgarh
- नुआखाई महापर्व के खास अवसर पर CM साय ने की कई बड़ी घोषणाएं…
नुआखाई महापर्व के खास अवसर पर CM साय ने की कई बड़ी घोषणाएं…
3 months ago
247
0
छत्तीसगढ़ में नवाखाई की धूम मची हुई है, प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से लोग अपने घरों में नवाखाई का पर्व मना रहें है।
नुआखाई उत्कल समाज का प्रमुख त्यौहार है, तो छत्तीसगढ़ में भी नुआखाई का बड़ा महत्व है। आदिवासी समाज भी नई फसल आने पर नुआखाई का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाता है।
सीएम साय ने ऋषि पंचमी नुआखाई के दिन उत्कल समाज की बहुलता वाले जिलों में अवकाश समेत कई बड़ी घोषणा की है।
उत्कल समाज को राजधानी रायपुर में सामाजिक भवन के लिए जमीन उपलब्ध करायी जाएगी।
रायपुर के बूढ़ी मां मंदिर का जीर्णोद्धार होगा।
उत्कल गाड़ा समाज के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने का प्रयास होगा।