- Home
- Chhattisgarh
- छालीवुड आसपास : भिलाई के पिता पुत्र अभिनीत फिल्म ‘तहि मोर आशिकी’ आज से भिलाई, दुर्ग और रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है रिलीज : फिल्म में लक्षित झांझी और रजनीश झांझी पिता-पुत्र की भूमिका में हैं, दोनों रियल पिता- पुत्र हैं
छालीवुड आसपास : भिलाई के पिता पुत्र अभिनीत फिल्म ‘तहि मोर आशिकी’ आज से भिलाई, दुर्ग और रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है रिलीज : फिल्म में लक्षित झांझी और रजनीश झांझी पिता-पुत्र की भूमिका में हैं, दोनों रियल पिता- पुत्र हैं
छत्तीसगढ़ आसपास :
भिलाई के रियल लाईफ के पिता-पुत्र की फिल्म ‘तहि मोर आशिकी’ 6 सितम्बर, 2024 से भिलाई के चंद्रा-मौर्या, पीवी आर, सिटी 36 एवं दुर्ग के अप्सरा, तरुण, एलबी और रायपुर में प्रभात टॉकीज सहित पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ रिलीज होने जा रहा है.
फिल्म ‘तहि मोर आशिकी’ के हीरो भिलाई के पुत्र लक्षित झांझी हैं. फिल्म में हीरोईन की भूमिका में नजर आयेंगी बांग्ला, साउथ व हिंदी फिल्म की एल्शा घोष. फिल्म में अन्य कलाकार हैं- उपासना वैष्णो, मनीष वर्मा, विवेक चंद्र, पप्पू चंद्राकर, जीत शर्मा और संजय जैन.
कर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर में बनी फिल्म ‘तहि मोर आशिकी’ के निर्देशक हैं अभिषेक सिंह और निर्माता हैं गुलशन बघेल एवं शुभम गुप्ता.
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संवाददाता शमशीर शिवानी को बताया कि-
ये पहली बार नही है कि लक्षित व रजनीश झांजी पिता पुत्र की भूमिका निभाये है।
लक्षित तो तीन चार साल की उम्र में ही अपनी अभिनय का लोहा मनवा चुके है।
जब छॉलीवुड के निर्माता एवं मोर छइंहा भूइंया के निर्देशक सतीश जैन जब
अपनी दूसरी फिल्म झल भूलों मां बाप ला बनाये उसमें भी तीन हिरो में एक
हिरो रजनीश झांजी थे और उनमें उनके पुत्र का रोल इसी लक्षित झांजी ने
निभाया था वह भी बिना रिटेक दिये। अभिनय लक्षित के खून में ही शामिल है
क्योंकि उनकी दादी श्रीमती संतोष झांजी जहां देश की जानी मानी कवित्री व
जानी मानी थियेटर आर्टिस्ट के साथ गायिका है, वहीं उनके पिता रजनीश झांजी
पुराने थियेटर आर्टिस्ट के साथ अनगिनत नाटकों के निर्देशक रह चुके है और
वे भारत भवन से नाटय कला का विधिवत कोर्स किये हुए है। इसके अलावा लक्षित
की माता श्रीमती मिनी झांजी भी बहुत पुरानी थियेटर आर्टिस्ट के साथ ही
बहुत अच्छी नृत्यांगना भी रही है, वे जहां भी नाटकों में अभिनय की हो या
नृत्य प्रतियोगिता में भाग ली हो अपनी बेहतरीन प्रतिभा के कारण हर जगह
प्रथम पुरस्कार ही लेकर आई है। इसलिए लक्षित के खून में ही कला कूट कूट
कर भरी है, इसके बावजूद भी उनके पिता रजनीश झांजी लक्षित को बकायदा
हैदराबाद से फिल्मों का कोर्स कर पूरा ट्रेंड होकर फिल्म लाईन में लाये
है। इससे पहले वे एक राजस्थानी फिल्म में वहां भी अपने अभियन का डंका
लक्षित बजा चुके है, उसके बाद वे संजू की दुल्हनिया, राधेश्याम, जवानी
जिन्दाबाद में भी अपनी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन कर चुके है। अब उसके
बाद उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन छत्तीसगढी फिल्म तहि मोर आशिकी 6 सितंबर
को पूरे छत्तीसगढ में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है।
इस फिल्म से भिलाई दुर्ग सहित पूरे छग के लोगों को बहुत उम्मीद है, हो
सके तो ये फिल्म में लक्षित द्वारा किये गये अभिनय उनके आगे का कैरियर
निर्धारित करेगा। इस फिल्म के प्रचार प्रसार बहुत ही जोर शोर से पूरे छग
में किया गया है। एक महिने पहले से ही दुर्ग भिलाई सहित अन्य शहरों में
फिल्म का बडा बडा पोस्टर हर मुख्य चौक चौराहों और मेन रोड पर नजर आ रहा
था।
प्रोडयुसर शुभम गुप्ता ने बताया कि कर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले
धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म तहि मोर आशिकी के बाद
3 नयी फिल्मो पर जल्दी काम शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़
में एक ही पैटर्न की फिल्में बन रही है जिसे देखकर दर्शक बोर हो चुके हैं
उनकी इस फिल्म में रोमांस एक्शन कॉमेडी का पूरा मजा दर्शकों को मिलेगा।
डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया उन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड मे भी अपनी
पहचान बनायीं है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी
रोमांटिक फिल्म होगी जो आज तक पर्दे पर देखने को नहीं मिली है।
[ • रपट, शमशीर शिवानी ]
०००