- Home
- Chhattisgarh
- युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा पंडाल का निर्माण पूर्ण : इस महोत्सव में भक्तजन सादर आमंत्रित हैं : समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि…
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा पंडाल का निर्माण पूर्ण : इस महोत्सव में भक्तजन सादर आमंत्रित हैं : समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि…
छत्तीसगढ़ आसपास [भिलाई हाईस्कूल सेक्टर-सात मैदान से] :
‘युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल’ के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने यह जानकारी दी ।पंडाल का निर्माण पूर्ण हो चुका है ।भिलाई एवं दुर्ग की सम्माननीय जनता सादर आमंत्रित हैं ।
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, भिलाई द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा, श्री दुर्गा पूजा, और दशहरा पर्व 2024 का भव्य आयोजन इस साल भिलाई के सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान में किया जा रहा है। यह आयोजन भिलाई का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव होने जा रहा है, जहां भक्तगण और दर्शक अद्वितीय अनुभव का आनंद ले सकेंगे।
श्री गणेश पूजा (7 सितम्बर 2024 – 17 सितम्बर 2024):
श्री गणेश पूजा का आयोजन एक भव्य पंडाल में किया जाएगा, जिसे चावला कैटरर्स और डेकोरेटर्स द्वारा ‘मायाजाल’ थीम पर सजाया गया है। यह पंडाल परंपरा और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करेगा। हर दिन गरबा और डांडिया रास का आयोजन होगा, जिसमें लोग संगीत की धुन पर थिरकते नजर आएंगे। इसके अलावा, मेले में ड्रैगन झूला, नाव झूला और विशाल झूलों के साथ फूड स्टाल्स भी शामिल होंगे, जो उत्सव में और भी रोमांच जोड़ देंगे।
श्री दुर्गा पूजा (3 अक्टूबर 2024 – 12 अक्टूबर 2024):
श्री दुर्गा पूजा के दौरान माँ दुर्गा की आराधना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला इस पर्व को और भी जीवंत बनाएगी। यह उत्सव आस्था और उत्साह का संगम होगा, जहां भक्तगण विशेष पूजा-अर्चना के माध्यम से माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
दशहरा पर्व (12 अक्टूबर 2024):
दशहरा पर्व पर रावण, कुंभकर्ण, और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इस आयोजन को और खास बनाने के लिए काकीनाडा (आंध्रप्रदेश) की प्रसिद्ध आतिशबाजी की जाएगी, जो आई. पी. एल. स्तर की इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी से प्रेरित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला और भव्य आतिशबाजी इस पर्व को अविस्मरणीय बना देगी।
इस महोत्सव को सफल बनाने में ब्लू डॉट स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन की ज़िम्मेदारी उठाई है, और SAIL TMT ,महावीर डेवलपर्स ,हमारे प्रमुख प्रायोजक हैं। उपहार साझेदारों में सत्कार गैस एप्लायंसेज, एवोन इलेक्ट्रॉनिक्स, और सुमीत जन्कसन पुलगांव शामिल हैं।
हम भिलाई के सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि इस महोत्सव में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और धर्म के इस अद्वितीय पर्व को सफल बनाने में सहयोग करें। आपका समर्थन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
०००