- Home
- Chhattisgarh
- खुकु दुलाल समाद्दार फाउंडेशन [सामाजिक,सांस्कृतिक,संस्कृति व साहित्यिक संस्था] संबद्ध ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में 15 सितम्बर को ‘लाईफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड-2024’ और ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड-2024’ में कविता प्रतियोगिता में विजयी रचनाकारों का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम
खुकु दुलाल समाद्दार फाउंडेशन [सामाजिक,सांस्कृतिक,संस्कृति व साहित्यिक संस्था] संबद्ध ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के तत्वावधान में 15 सितम्बर को ‘लाईफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड-2024’ और ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड-2024’ में कविता प्रतियोगिता में विजयी रचनाकारों का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम
👉 स्व. खुकु समाद्दार
छत्तीसगढ़ आसपास [छत्तीसगढ़- भिलाई] :
स्व. श्रीमती खुकु समाद्दार की स्मृति में देश के लब्धप्रतिष्ठित बांग्ला-हिंदी के कवि, बांग्ला की चर्चित साहित्यिक पत्रिका ‘मध्यबलय’ के संपादक एवं स्व. खुकु के पति दुलाल समाद्दार ने ‘खुकु दुलाल समाद्दार फाउंडेशन’ का गठन किया. फाउंडेशन का उद्देश्य स्मृति शेष स्व. खुखु की यादों को जीवंत रखते हुए, बांग्ला साहित्य को छत्तीसगढ़ की धरा पर बांग्ला भाषा की रचनाशीलता को बनाए रखना है.
👉 स्मृतिशेष स्व. खुकु समाद्दार
खुकु दुलाल समाद्दार मेमोरियल फाउंडेशन’ प्रति वर्ष एक भव्य साहित्यिक आयोजन में बांग्ला कविता प्रतियोगिता एवं ‘लाईफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड’ देने का निर्णय मेमोरियल के निदेशक मंडल ने लिया है.
इस वर्ष 2024 का आयोजन 15 सितम्बर, 2024 को ‘प्रगति भवन’ [ऑफिसर्स एसोसिएशन बिल्डिंग, सिविक सेंटर, भिलाई] में दो सत्रों में [प्रथम सत्र, कविता प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण, लाईफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड] और [द्वितीय सत्र बांग्ला कवि गोष्ठी, सांस्कृतिक व नृत्य] सुबह 10.00 से है.
आयोजन के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारेंगे सुप्रसिद्ध कवि प्राणि बसाक और अन्य सम्मानित विशिष्ठ अतिथि होंगे कवयित्री संतोष झांझी, लेखिका सरला शर्मा, गायक दीपेंद्र हालदार और जयंत चक्रवर्ती.
▪️ ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड’ कविता प्रतियोगिता के पुरुस्कृत रचनाकार, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा-
प्रथम पुरुस्कार
[ नगद 5000 रु. शॉल/श्रीफल/मोमेंटो व प्रमाणपत्र ]
• शंखशुभ्र पात्र
* द्वितीय पुरुस्कार
[ नगद 3000 रु. शॉल/श्रीफल/मोमेंटो व प्रमाणपत्र ]
• शुभदीप माईति
•तृतीय पुरुस्कार
[ नगद 1500 रु. शॉल/श्रीफल/मोमेंटो व प्रमाणपत्र ]
• स्वपन कुमार शर्मा
* सांत्वना पुरुस्कार
[ नगद 500 रु. प्रत्येक शॉल/श्रीफल/मोमेंटो व प्रमाणपत्र ]
• जयंत दत्ता
• शंकर ब्रह्म
• ईशान चंद्र मिश्र
• प्रशांत बारीक
• श्रीमती सुमित्रा पाल
▪️ ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड’ लाईफ टाइम एचिवमेंट से जिन्हें सम्मानित किया जाएगा-
• डॉ. भवानी प्रसाद मुखोपाध्याय
• चंद्रनाभ दासगुप्ता
• बिमान भट्टाचार्य
• मधु भट्टाचार्य
• देबुरॉय चौधुरी
बांग्ला अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता के विचारक होंगे-
बांग्ला कवि-लेखक कोलकाता के सुकुमार रूज, ‘बंगीय साहित्य संस्था’ की सभापति व बांग्ला-अंग्रेजी की कवयित्री श्रीमती बानी चक्रवर्ती और बांग्ला कवि-लेखक समरेंद्र विश्वास.
समारोह के संयोजक हैं,’खुकु दुलाल समाद्दार मेमोरियल फाउंडेशन’ के संस्थापक व संयोजक दुलाल समाद्दार.
०००