- Home
- Chhattisgarh
- पत्रकार पर हमला : ‘छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ’ जिला- दुर्ग ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को सौंपा ज्ञापन : पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार पर हमला करने वाले मुख्य सरगना देवानंद साहू को शीघ्र गिरफ्तारी का दिया आश्वासन : आरोपी के वर्षा रेस्टोरेंट को सील करने का दिया निर्देश…







पत्रकार पर हमला : ‘छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ’ जिला- दुर्ग ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को सौंपा ज्ञापन : पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार पर हमला करने वाले मुख्य सरगना देवानंद साहू को शीघ्र गिरफ्तारी का दिया आश्वासन : आरोपी के वर्षा रेस्टोरेंट को सील करने का दिया निर्देश…
‘श्रमजीवी पत्रकार संघ’ जिला-दुर्ग के अध्यक्ष ललित साहू ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को
छत्तीसगढ़ आसपास [दुर्ग से डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी] :
पत्रकार किशन हिरवानी के ऊपर गांव के आपराधिक प्रवृत्ति वाले पांच लड़को द्वारा उनके स्टूडियो में अचानक घुस कर बैट से उनके सिर पर जानलेवा हमला किया गया। किसी तरह बचाव करते हुए किशन बाहर निकले,लेकिन हमलावरों ने बाहर भी उन पर हमला जारी रखा। स्थानीय लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी भाग निकले। इस हमले के बाद से किशन का पूरा परिवार भयभीत है।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ’ जिला- दुर्ग के पदाधिकारी, ज्ञापन देते हुए…
हमला करवाने के पीछे मास्टरमाइंड गांव का ही एक व्यक्ति देवानंद साहू है जो अभी तक गिरफ्तार नंही हुआ है।इसी बात को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के समस्त पत्रकार दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और मुख्य सरगना देवानंद साहू की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की।मुख्य सरगना को छोड़ कर पांच हमलावर गिरफ्तार हो चुके है।पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य सरगना के सेलूद स्थित वर्षा रेस्टोरेंट को सील करने का निर्देश जारी कर दिया।संघ के सदस्यों को आश्वश्त किया कि मुख्य सरगना भी शीघ्र गिरफ्तार होगा।
ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष ललित साहू के साथ पीड़ित की धर्मपत्नी,दिनेश पुरवार,कुंवर सिंह चौहान,इस्माइल खान,राम साहू,भूषण साहू,राफेल थॉमस,नौशाद अहमद सिद्दिकी,ऐश्वर्या लता,रितु नामदेव,मनोज देवांगन,स्टालिन समुएल,ईश्वर प्रसाद साहू, लाभचंद देवांगन,लोकेश्वर सिंह ठाकुर, रोशनलाल देशमुख, वीरेन्द्र पूरी गोस्वामी,रवि सेन आदि उपस्थित थे।
• ज्ञापन की कॉपी
• ‘छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ’ के जिला-दुर्ग के अध्यक्ष ललित साहू…
०००
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़