- Home
- Chhattisgarh
- ‘ छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन’ में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और सचिव सहीराम जाखड़ मनोनीत हुए : एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. आलोक दुबे के निधन के पश्चात डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए
‘ छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन’ में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और सचिव सहीराम जाखड़ मनोनीत हुए : एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. आलोक दुबे के निधन के पश्चात डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए
👉 ‘छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन’ की बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल
‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर] :
छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 15 सितंबर 2024 को श्री राम वाटिका, वी आई पी रोड, विशाल नगर, रायपुर छत्तीसगढ़ में दोपहर 2:00 से आयोजित की गई | उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने भाग लिया |
छत्तीसगढ़ राज्य में स्विमिंग खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आदरणीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी माननीय सांसद रायपुर जिला के छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया | तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को मनोनीत करने हेतु छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल खंडेलवाल जी ने प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन सचिव श्री सहीराम जाखड़ जी ने किया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया |
श्री सहीराम जाखड़ यथावत पूर्व की भांति छत्तीसगढ़ तरह की संगठन के सचिव पद पर अपने कार्य का निर्वहन करते रहेंगे |
बृजमोहन अग्रवाल जी ने छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में स्विमिंग खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर जिलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल तैयार करके वहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा तथा भिलाई खेलों की राजधानी है वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी | मोहन अग्रवाल जी ने कहा कि स्विमिंग खेल को गति देने के लिए जिस तरह की भी सहायता या जरूरत होगी उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा |
छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा श्री गोपाल खंडेलवाल जी का छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन में दिए गए योगदान को देखते हुए छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन मैं कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ आलोक दुबे जी का स्वर्गवास हो जाने के कारण डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया.
०००