- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में नौ महीने में विकास के बने ये ‘कीर्तिमान’, विष्णु राज में ऐसे हुए जनहित के काज
छत्तीसगढ़ में नौ महीने में विकास के बने ये ‘कीर्तिमान’, विष्णु राज में ऐसे हुए जनहित के काज
छत्तीसगढ़ में विष्णु राज में जनहित के काज हो रहे हैं, महज़ 9 महीने में ही ज्यादातर मोदी की गारंटी पूरी हो गई. महिलाओं को आर्थिक संबल मिला, किसानों को बल मिला, आदिवासियों की जिंदगी में नया सवेरा हुआ, लाल आतंक की गहरी छाया छटने लगी, भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हुआ, सरकारी काम पानी की तरह साफ सुथरे दिखने लगे. ये सब हुआ है बस 9 महीने में.
करीब साढ़े 8 लाख PM आवास की मंजूरी
9 महीने पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहली कैबिनेट बुलाई और 18 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों के लिए पीएम आवास स्वीकृत किए और गरीबों का मकान बनाने के लिए पहले बजट में ही 12 हजार 168 करोड़ का प्रावधान किया. हाल ही में केंद्र सरकार ने करीब साढ़े 8 लाख प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी दी. ये वो आवास हैं, जो पिछली सरकार की लापरवाही की वजह से निरस्त हो गए थे, साय सरकार में सुशासन लौटा तो गरीबों के सर पर छत भी लौटी.
3716 करोड़ देने की गारंटी भी पूरी
धान का कटोरा है छत्तीसगढ़ जहां खेतों में इस बार भी किसान लगन से जुटे हुए हैं, क्योंकि विष्णु सरकार में उन्हें बल मिला है, फसल का सही दाम मिल रहा है, मेहनत को सम्मान मिल रहा है.मोदी की गारंटी है किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के मान से 21 क्विंटल धान खरीदी, सरकार बनते ही गारंटी पूरी हुई. किसानों को MSP का 32 हजार करोड़ और कृषक उन्नति योजना के तहत अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ एकमुश्त दिए गए. इतना ही नहीं 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ देने की गारंटी भी पूरी हुई.
प्रदेश के विकास को मिली नई दिशा
हर गरीब के सर पर छत हो, किसानों की तरक्की हो, महिलाओं को आर्थिक संबल मिले ये सारे काम तो प्रत्यक्ष दिख रहे हैं इससे परे भी विष्णु सरकार के कड़े फैसलों ने छत्तीसगढ़ के विकास को नयी दिशा दी है, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, युवाओं के हित की चिंता, हवाई सेवा का विस्तार, गरीबों को मुफ्त अनाज, मीसाबंदियों को सम्मान, नवा रायपुर में IT हब के लिए MOU, स्कूलों का उन्नयन, सड़कों का जाल, ये तमाम कदम विष्णु के सुशासन का प्रतीक है.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)
ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़