- Home
- Chhattisgarh
- ‘दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ महिला ब्राह्मण समाज’ : मनाया गया तीज मिलन : सनातनी धर्म और समाज को एक नई दिशा देने के लिए कार्यक्रम में भक्ति संगीत पर नृत्य प्रतियोगिता भी रखी गई थी
‘दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ महिला ब्राह्मण समाज’ : मनाया गया तीज मिलन : सनातनी धर्म और समाज को एक नई दिशा देने के लिए कार्यक्रम में भक्ति संगीत पर नृत्य प्रतियोगिता भी रखी गई थी
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [दुर्ग]:
जिला छत्तीसगढ़ी महिला ब्राह्मण समाज के द्वारा तीज मिलन मनाया गया अध्यक्ष सुमन पांडे ने नया थीम प्रस्तुत किया और सभी को सनातनी धर्म और समाज को एक नई दिशा देने के लिए इस कार्यक्रम में भक्ति संगीत पर नृत्य का प्रतियोगिता रखा जिसमें लक्ष्मी नारायण बनी अपर्णा चौबे मीना पांडे राधा कृष्ण बने आशा शुक्ला संध्या तिवारी शिव बनी मुस्कान दीवान पार्वती बनी कविता मिश्रा शकुंतला बनी तूलिका तिवारी ने अद्भुत प्रदर्शन किया रुक्मणी बनी गरिमा शुक्ला राम बने वंशनिल तिवारी नृत्य नाटिका में शबरी का रोल श्रीमती शैली शुक्ला ने किया उनका अद्भुत प्रदर्शन नेलोगों का मन मोह लियागणेश जी बने विराज तिवारी सुदाम चरित्र अनुनय तिवारी ने प्रस्तुति दी.
छत्तीसगढ़ महतारी बनी सुमन शर्मा.
समाज की अध्यक्ष सुमन पांडे ने बताया कि- छत्तीसगढ़ महतारी के सामने सभी भगवान नाथ मस्तक होकर उनकी संपन्नता और कुशलता की कामना करते हुए उनके इर्द-गिर सभी भगवान नृत्य छत्तीसगढ़ी राजभाषा गीत मोर अरपा पैरी के धान पर नृत्य करने लगे साथ ही सभी दर्शक भी भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे
मीराबाई बनी अध्यक्ष सुमन पांडे के साथ गीतांजलि तिवारी ने सभी का स्वागत किया थे प्रज्वलन अखंड ब्राह्मण समाज कीमुख्यातिथिइंदु दुबेसर्वब्राह्मण समाज किप्रिति बेहरा सविता शर्मा कल्पना जोशीने किया
समाज के वरिष्ठ सदस्य लता शर्मा रत्ना शर्मा को तीज सम्मान से सम्मानित किया गया सोलह श्रंगार में सर्वश्रेष्ठ रही सोनाली शर्मा और तीज क्क़ीन बनी
प्रणिता शुक्ला ने कृष्णभजन में नृत्य किया उन्नति शर्मा ज्योति शर्माने शानदार कविता की प्रस्तुति दी आरती शुक्ला तूलिका तिवारी छत्तीसगढ़ी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दीचेयर गेम में प्रथम पूनम शर्मा रही
गेम में प्रथम विद्या पांडेय द्वतीय उन्नतिषर्मा तृतीय
मनीषा शम्स छोटी रानी शर्मा अविरल तिवारी गोदावरी पांडेयने भी भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी
पुरस्कार वितरण उपाध्यक्ष अपर्णा तिवारी के साथ शैल किरण शुक्ला ने सहयोग किया.
आभार व्यक्त मीना पांडेय ने किया.
तीज मिलन समारोह की झलकियाँ-
_________