- Home
- Chhattisgarh
- ‘खुकु दुलाल समाद्दार फाउंडेशन’ के तत्वावधान में ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड-2024 : बांग्ला कविता महोत्सव में ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य ने भी प्रस्तुति दी..
‘खुकु दुलाल समाद्दार फाउंडेशन’ के तत्वावधान में ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड-2024 : बांग्ला कविता महोत्सव में ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य ने भी प्रस्तुति दी..
👉 • प्रदीप भट्टाचार्य
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई]
15 सितम्बर : ‘खुकु दुलाल समाद्दार फाउंडेशन’ के तत्वावधान में ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड-2024’ का भव्य बांग्ला कविता पाठ महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कविता पाठ में कोलकाता से आए, बांग्ला कवि प्राण जी बसक मुख्यअतिथि थे. कोलकाता, छत्तीसगढ़, भिलाई-दुर्ग से लगभग 50 से अधिक कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी. कविता पाठ का संचालन बांग्ला के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाशचंद्र मण्डल ने किया.
👉 • आयोजन में प्रदीप भट्टाचार्य का संबोधन. बांग्ला कवि शुभदीप मोईती के करकमलों द्वारा पुष्पगुच्छ, मोमेंटों एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित
👉 ‘खुकु समाद्दार मेमोरियल अवार्ड-2024’ से सम्मानित प्रदीप भट्टाचार्य को प्रदान किया गया मोमेंटो व प्रमाणपत्र
👉 कोलकाता से पधारे कवि प्राण जी बसक, ‘सेतु’ के संपादक व कवि मधु भट्टाचार्य, कार्यक्रम संयोजक दुलाल समाद्दार, कवि शुभदीप मोईती के साथ भिलाई के कवि व लेखक
•’छत्तीसगढ़ आसपास’ एवं ‘ मुक्तकंठ’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को भी मंच से कविता पढ़ने का मौका दिया गया. प्रदीप भट्टाचार्य मूलत: हिंदी के कवि हैं. उनकी छोटी-छोटी कविता का बांग्ला में अनुवाद बांग्ला व हिंदी के चर्चित कवि गोविंद पाल ने की है.
👉 प्रदीप भट्टाचार्य काव्य पाठ के पूर्व संबोधन देते हुए…
‘खुकु दुलाल समाद्दार फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संयोजक दुलाल समाद्दार थे और आभार व्यक्त ‘बंगीय साहित्य संस्था’ की सभापति, बांग्ला-अंग्रेजी की कवियित्री श्रीमती बानी चक्रवर्ती ने किया.
०००