- Home
- Chhattisgarh
- मुलाकात : भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात की : एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने इस्पात मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आज तक सेल में डायरेक्टर पद पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की नियुक्ति नहीं हुई और कई मांगों पर ध्यान दिलवाया
मुलाकात : भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात की : एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने इस्पात मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आज तक सेल में डायरेक्टर पद पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की नियुक्ति नहीं हुई और कई मांगों पर ध्यान दिलवाया
👉 ‘भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन’ की तरफ से इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी का अभिनंदन करते हुए
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई]
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री माननीय श्री एचडी कुमार स्वामी जी भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री से इस्पात भवन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एस सी एस टी एसोसिएशन, ओ बी सी एसोसिएशन, एवं विभिन्न युनियन के पदाधिकारियों ने मुलाकात किये। माननीय मंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें बताया कि आज तक सेल में डायरेक्टर के पद पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है इन वर्गों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। हमारे अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारीगण लगातार संयंत्र में हॉट शाप में कार्य कर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, परंतु जब उन्हें ग्रेडिंग देने की बात आती है तो उनके साथ नाइंसाफी होता है उन्हें खराब ग्रेडिंग दी जाती है जिससे उनके पदोन्नति पर उनके कमजोर ग्रेडिंग का असर पड़ता है। उनके ग्रेडिंग पर सुधार करने हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया जाना चाहिए। भिलाई इस्पात संयंत्र एकीकृत इस्पात संयंत्र है जो कि आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में स्थित है, हमारी मांग है कि संयंत्र को सुचारू से संचालित करने तथा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती सुनिश्चित की जानी चाहिए। भिलाई के सेक्टर 6 में भव्य जैतखाम के निर्माण के लिए भूमि पूजन हो चुका है, परंतु निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो सका है। निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया जाए ।हमारे संगठन की बहु प्रतीक्षित मांग रही है कि सेल स्तर में डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड प्रदान करने की शुरुआत की जाए। इस पर सेल कॉरपोरेट ऑफिस ने सहर्ष सहमति दी है परंतु अभी तक इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। हमारी मांग है कि इस पर अमल करने हेतु निर्देशित किया जाए। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कर्मचारी एवं अधिकारीगण अपनी अथक परिश्रम से संयंत्र के उत्पादन को सर्वश्रेष्ठ बनाए रखने में अहम योगदान दे रहे हैं। इन्हें नई तकनीकी ज्ञान से अवगत कराने हेतु विदेश में शिक्षक प्रशिक्षण हेतु भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही माननीय मंत्री महोदय से यह भी निवेदन किया गया की देश की संपत्ति का अंधाधुंध निजीकरण ना किया जाए। ऐसे में एससी एसटी ओबीसी के प्रतिनिधित्व या आरक्षण पर गहरा संकट खड़ा हो जाएगा। देश की संपत्ति देश के पास ही रहने से देश मजबूत रहेगा। साथ ही शिक्षित युवा शक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए जिससे देश को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।
👉 ‘ भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन’ के प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमार स्वामी
प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतनलाल राणा, महासचिव विजय कुमार रातरे और उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सूर्यवंशी उपस्थित थे.
०००