- Home
- Chhattisgarh
- ‘धमतरी जिला साहित्य समिति’ के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं रचना और रचना कर्म संदर्भ में विचार-विमर्श : 21 सितम्बर को
‘धमतरी जिला साहित्य समिति’ के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं रचना और रचना कर्म संदर्भ में विचार-विमर्श : 21 सितम्बर को
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [छत्तीसगढ़] :
साहित्य संगीत सांस्कृतिक मंच मुजगहन, धमतरी, जिला हिन्दी साहित्य समिति, नेहरू युवा केन्द्र, फ्रीडम एकेडमी, शास्वत उपसर्ग नाट्य मंच के संयोजन में रचना और रचना कर्म संदर्भ-डुमन लाल ध्रुव, पुस्तक विमोचन सम्मान समारोह का आयोजन साहित्य सदन मुजगहन, धमतरी (धूनादास मंदिर के सामने लोहरसी रोड) में अपरान्ह 12.00 बजे आयोजित है।
इस गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि – माननीय श्री ओंकार साहू जी विधायक धमतरी, अध्यक्षता – माननीय श्री सुरजीत नवदीप सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि एवं संरक्षक धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति, विशेष अतिथि – माननीय श्री दलेश्वर साहू जी विधायक डोंगरगांव, माननीय श्री कुंवर निषाद जी विधायक गुंडरदेही, माननीय श्री दुर्गा प्रसाद पारकर जी प्रवर्तक एम. ए. छत्तीसगढ़ी, माननीय श्री जी. आर. राना जी (पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन) हैं। माननीय अतिथियों द्वारा मन के पांखी – कहानी संग्रह डुमन लाल ध्रुव एवं केंवट कुंदरा – उपन्यास दुर्गा प्रसाद पारकर की कृति का विमोचन किया जावेगा। रचना और रचना कर्म संदर्भ-डॉ. बिहारी लाल साहू, सुप्रसिद्ध साहित्यकार रायगढ़, डुमन लाल ध्रुव की छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह मन के पांखी का वैचारिक परिदृश्य – डॉ. कविता वैष्णव, डुमन लाल ध्रुव की छत्तीसगढ़ी कविता का शिल्प विधान – डॉ. स्वामी राम बंजारे शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय कांकेर, कहानी संग्रह मन के पांखी का समीक्षा – श्री रुद्र कुमार मिश्रा प्रचार प्रसार अधिकारी जिला पंचायत कोरिया, श्री दुर्गा प्रसाद पारकर भिलाई।
सम्मान समारोह के इस अवसर पर सुश्री पारुल साय रायपुर – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा में चयनित, चूड़ामणि पात्र भानुप्रतापपुर – शिक्षा के क्षेत्र में, किरण साहेब धमतरी – शिक्षा के क्षेत्र में, प्रतिमा पिल्ले कुरुद, धमतरी – शिक्षा एवं संगीत के क्षेत्र में, आकाश गिरी गोस्वामी – शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जावेगा।
यह जानकारी हीरालाल साहू ने दी. आप सादर आमंत्रित हैं.
🙏