• Chhattisgarh
  • गिद्धों का सुरक्षित ठिकाना बनेगा बस्तर: ITR में इनके संरक्षण और वृद्धि के लिए खुलेगा गिद्ध रेस्टोरेंट, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

गिद्धों का सुरक्षित ठिकाना बनेगा बस्तर: ITR में इनके संरक्षण और वृद्धि के लिए खुलेगा गिद्ध रेस्टोरेंट, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

8 months ago
243

जगदलपुर। बस्तर संभाग में स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व (Indravati Tiger Reserve) गिद्धों के लिए एक महत्वपूर्ण आश्रय स्थल रहा है। हालांकि अब गिद्धों की संख्या घटते हुए केवल रिजर्व के कोर क्षेत्र के आस-पास सीमित हो गई है। कभी-कभी इन्हें गीदम से भोपालपटनम के बीच भी देखा जाता है, लेकिन इनकी संख्या काफी कम हो गई है। गिद्धों के संरक्षण के प्रयासों के तहत इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी गिद्धों के लिए ‘रेस्टोरेंट’ खोलने की योजना बना रहे हैं, जहां उन्हें सुरक्षित और पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़