- Home
- Chhattisgarh
- ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ द्वारा आयोजित मासिक साहित्यिक गोष्ठी में स्व. ओमप्रकाश शर्मा की स्मृति में प्रकाशित ‘मुक्तकंठ’ बुलेटिन का लोकार्पण, समाजसेवी कैलाश बरमेचा जैन को ‘मुक्तकंठ’ सम्मान, ‘ मुक्तकंठ’ के संरक्षक नरेंद्र कुमार सिक्केवाल को नवनियुक्त महा सचिव की सर्वसम्मति से घोषणा और भव्य कवि सम्मेलन
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ द्वारा आयोजित मासिक साहित्यिक गोष्ठी में स्व. ओमप्रकाश शर्मा की स्मृति में प्रकाशित ‘मुक्तकंठ’ बुलेटिन का लोकार्पण, समाजसेवी कैलाश बरमेचा जैन को ‘मुक्तकंठ’ सम्मान, ‘ मुक्तकंठ’ के संरक्षक नरेंद्र कुमार सिक्केवाल को नवनियुक्त महा सचिव की सर्वसम्मति से घोषणा और भव्य कवि सम्मेलन
👉 मंचासीन अतिथि [बाएँ से] नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, गोविंद पाल, कैलाश बरमेचा जैन, डॉ. रौनक जमाल और रजनीकांत श्रीवास्तव.
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [इंडियन कॉफी हाउस, सेक्टर-10, भिलाई से डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ की रिपोर्ट]
22 सितम्बर, 2024 : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के द्वारा आयोजित वैचारिक साहित्यिक कार्यक्रम, ‘मुक्तकंठ’ सम्मान, पूर्व महासचिव स्व.ओमप्रकाश शर्मा की स्मृति में प्रकाशित मासिक साहित्यिक बुलेटिन ‘मुक्तकंठ’ के लोकार्पण समारोह के मुख्यअतिथि समाजसेवी व साहित्यिक चिंतक कैलाश बरमेचा जैन थे. अध्यक्ष ता ‘मुक्तकंठ’ के अध्यक्ष गोविंद पाल ने किया. अन्य विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे समिति के संरक्षक नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, डॉ. रौनक जमाल और समिति के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव.
प्रारंभ में सरस्वती वंदना व स्व. ओमप्रकाश शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों एवं ओमप्रकाश शर्मा के परिवार से उनकी पत्नी पूर्णिमा, बेटी अंशु, छोटे भाई डॉ. जयप्रकाश शर्मा ने किया. सरस्वती पूजा अर्चना ‘हिंदू मिलन मंदिर’ के पुजारी पं. वासुदेव भट्टाचार्य ने किया.
कैलाश बरमेचा जैन को ‘मुक्तकंठ’ सम्मान-
👉 ‘मुक्तकंठ’ सम्मान से सम्मानित करते हुए ‘मुक्तकंठ’ परिवार
मंचस्थ अतिथियों द्वारा कैलाश बरमेचा जैन को शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रमाणपत्र का वाचन समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद्र मण्डल ने किया.
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के द्वारा प्रतिमाह प्रकाशित साहित्यिक बुलेटिन ‘मुक्तकंठ’ के सितम्बर अंक का लोकार्पण अतिथियों और बुलेटिन के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य के कर कमलों द्वारा किया गया. यह अंक स्व. ओमप्रकाश शर्मा को समर्पित अंक था.
👉 ‘मुक्तकंठ’ मासिक बुलेटिन का लोकार्पण
इस अंक में ओमप्रकाश शर्मा पर लिखी रचनाएँ, संस्मरण और रपट प्रकाशित है. इस अंक में जिनकी रचनाएँ प्रकाशित हुई है वे हैं-
स्व.ओमप्रकाश शर्मा,गोविंद पाल, प्रदीप भट्टाचार्य, नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, प्रकाशचंद्र मण्डल,रजनीकांत श्रीवास्तव, पल्लव चटर्जी, बृजेश मलिक, ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल, डॉ. बीना सिंह ‘रागी’, मो. रियाज खान गौहर, नुरुस्सबा खान ‘सबा’, डॉ. नीलकंठ देवांगन, रामबरन कोरी ‘कशिश’, बीरेंद्रनाथ सरकार,और ओमवीर करन.
अतिथियों के उद्बोधन के पूर्व प्रदीप भट्टाचार्य ने ओमप्रकाश शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखी.
कैलाश बरमेचा जैन ने कहा कि-
‘मुक्तकंठ’ सम्मान के लिए समिति का शुक्रगुज़ार हूँ कि समिति ने मुझे इस योग्य समझा. समिति को शिखर तक पहुंचाने में जो सहयोग बन पड़ेगा, हम करेंगे. साहित्यकार ही समाज को अपनी रचनात्मक प्रतिभाओं से सही दिशा निर्देशित करती है.
शायर डॉ. रौनक जमाल, नरेंद्र कुमार सिक्केवाल और रजनीकांत श्रीवास्तव ने अपनी बात रखते हुए बोले-
कि ओमप्रकाश शर्मा न रहते हुए भी हमारे दिल में हैं और रहेंगे.
गोविंद पाल ने अध्यक्षता करते हुए दो घोषणा की, जिसे सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से पारित किया-
कैलाश बरमेचा जैन को ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ का मुख्य संरक्षक और नरेंद्र कुमार सिक्केवाल को महासचिव का प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन सभी सदस्यों ने किया.
• प्रथम सत्र का संचालन ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार चंदा ने किया.
•द्वितीय सत्र में इन रचनाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया. इस सत्र का संचालन ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ की उपाध्यक्ष डॉ. बीना सिंह ‘रागी’ के कुशल संचालन से संचालित हुआ-
👉 संचालन करते हुए आलोक कुमार चंदा और डॉ. बीना सिंह ‘रागी’
प्रकाशचंद्र मण्डल, डॉ. नीलकंठ देवांगन, पं. वासुदेव भट्टाचार्य, दीपमाला सिन्हा, भारती कौर, मनोज शुक्ला, पी. राजेंद्र नायडु, रविंद्रनाथ देबनाथ, बलराम सिंह, रामबरन कोरी ‘कशिश’, मंजू लता शर्मा, कांति शर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल, नीलम जायसवाल, इस्माइल आजाद, चंद्र बर्मन, बृजेश मलिक, ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, मो. हाजी रियाज खान गौहर, नवेद रजा दुर्गवी, नुरुस्सबा खान ‘सबा’, फरीदा शाहीन, वीरेंद्रनाथ सरकार, रीत सिंह, सीए भूषण चिपड़े, उमेश दीक्षित, बुद्धसेन शर्मा, सीमा साहू, पुनीत कुमार गुप्ता, यशोदा जायसवाल, अनिता करडेकर, बिटेश्वर नाथ, सत्यवती सिंह, शरद पाँचाल, डॉ. बीना सिंह ‘रागी’, प्रदीप भट्टाचार्य और अनेक गणमान्य बुद्धिजीवी.
• दोनों सत्रों का आभार व्यक्त कवि प्रकाशचंद्र मण्डल ने किया.
▪️
समारोह की कुछ और सचित्र झलकियाँ…
•स्व. ओमप्रकाश शर्मा के चित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए…
[ रपट एवं फोटो सौजन्य : डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ ]
🟥🟥🟥