- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गज़लकार डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ के गज़लों का प्रसारण 28 सितम्बर को आकाशवाणी रायपुर रेडियो स्टेशन से ‘पल्लवी’ कार्यक्रम में सुबह 10.00 बजे
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गज़लकार डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ के गज़लों का प्रसारण 28 सितम्बर को आकाशवाणी रायपुर रेडियो स्टेशन से ‘पल्लवी’ कार्यक्रम में सुबह 10.00 बजे
2 months ago
336
0
👉 • आकाशवाणी से गज़लों का वाचन करते हुए डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [छत्तीसगढ़-भिलाई]
भिलाई के चर्चित गज़लकार डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ के गज़लों का प्रसारण 28, सितम्बर को आकाशवाणी रायपुर रेडियो स्टेशन के साहित्यिक कार्यक्रम ‘पल्लवी’ में सुबह 10.00 बजे सुन सकते हैं.
कार्यक्रम रिकार्डिंग आकाशवाणी के प्रभारी प्रकाश उदय ने किया है.
डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के ब्यूरो प्रमुख हैं और प्रदेश की कई साहित्यिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं.
डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा देश के कई मुशायरों में शिरकत करते हुए अपनी पहचान बना रखी है.
भिलाई-दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ के सभी साहित्यकारों, पत्रकारों व साहित्यिक संगठनों की तरफ से बधाई.
🙏