- Home
- Chhattisgarh
- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, Income Tax Department ने जरूरी टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख बढ़ाई
टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, Income Tax Department ने जरूरी टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख बढ़ाई
इनकम टैक्स देने वाले टैक्सपेयर्स (taxpayers) के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। इनकम टैक्स विभाग ने (Income Tax Department) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी CBDT के लिए जरूरी टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऑडिट की अलग-अलग रिपोर्ट दाखिल करने वाली आखिरी डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। टैक्सपेयर्स अब 7 अक्टूबर 2024 तक टैक्स जमा कर सकेंगे।
दरअसल आज 30 सितंबर को इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की आखिरी तारीख है।हालांकिटैक्सपेयर्स को हो रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। आखिरी तारीख को 7 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। कर दाता अब 7 अक्टूबर 2024 तक टैक्स जमा कर सकेंगे।
इसको बढ़ाने की वजह है कि टैक्सपेयर्स को ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने में खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में आ रही दिक्कत को देखते हुए ये फैसला लेना जरूरत बन गया है। आज अंतिम तारीख पूरी होने से पहले ही सीबीडीटी ने फैसला लेकर भारी संख्या में ऑडिट रिपोर्ट देने वाले टैक्सपेयर्स को सहूलियत दी है।
ऑडिट कराने वाले टैक्सपेयर्स के लिए कब है लास्ट डेट
बता दें कि ऑडिट कराने वाले कई टैक्सपेयर्स को पहले ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होती है और इसके बाद ऑडिट रिपोर्ट के साथ टैक्स जमा करना होता है। अगर टैक्सपेयर्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने में पीछे रह जाते हैं या असफल रहते हैं तो उनके ऊपर जो जुर्माना लगता है वो 1.5 लाख रुपये तक जा सकता है। लिहाजा आज टैक्सपेयर्स को इस काम को करने के लिए अब 7 दिन और मिल गए हैं।