- Home
- Chhattisgarh
- प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित. भिलाई-दुर्ग छत्तीसगढ़ : 29वें वार्षिक प्रतिवेदन में बैंक की अध्यक्षा अश्विनी नागले ने कही कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बैंक को शुद्ध लाभ 36.99 लाख हुआ
प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित. भिलाई-दुर्ग छत्तीसगढ़ : 29वें वार्षिक प्रतिवेदन में बैंक की अध्यक्षा अश्विनी नागले ने कही कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बैंक को शुद्ध लाभ 36.99 लाख हुआ
▪️ 31 अगस्त 2024 में बैंक एक नजर में-
• अंश पूंजी : 2 करोड़ 55 लाख
• सदस्य संख्या : 4895
• अमानतें : 110 करोड़ 4 लाख
• खातों की संख्या : 16887
• कार्यशील पूंजी : 126 करोड़ 25 लाख
• ऋण : 52 करोड़ 72 लाख
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई-दुर्ग]
प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, सेक्टर-2 की 29 वीं वार्षिक आमसभा 22 सितम्बर, 2024 को सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुई.
बैंक की अध्यक्षा अश्विनी नागले ने प्रतिवेदन में कही-
आपकी अपनी बैंक, प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित की इस 29वीं आमसभा में सभी संचालक मण्डल एवं प्रबंधन के साथ आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ. चुनाव के बाद मैं दूसरी बार प्रतिवेदन आप सबके सामने रख रही हूँ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका साथ-सबका विकास’ के साथ हम सब मिलकर सहकारिता की भावना को लेकर ‘ प्रगति बैंक’ को प्रगति की ओर ले जाने में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.
पिछले वित्त वर्ष में NPA खातों से 2 करोड़ से अधिक वसूली की है तथा नये ऋण वितरण के 15 करोड़ के लक्ष्य को भी पूरा किया है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बैंक को शुद्ध लाभ 36,98,710.64 रु. हुआ है.
31 मार्च 2024 को बैंक के शेयर होल्डर 4931, शेयर कैपिटल 260.83, रिजर्व फंड 298.56, अन्य रिजर्व फंड 952.30, इंवेस्मेंट राशि 4536.44, जमा राशि 11123.91, एडवांस राशि 5112.24, कार्यशील पूंजी 12801.44 है. बैंक विगत 3 वर्षों से ‘B’ ग्रेड में है.ज्ञात हो कि 2020 और 2021 में ऑडिट ग्रेड ‘A’ में था.
बैंक में 31 मार्च 2024 [लाखों में] में बचत खाता 3540.51, निरंतर खाता 439.75, सावधि खाता 6903.26 और आवर्ती खाता संख्या 240.39 है. बैंक ने 2025-2026 में प्रस्तावित लक्ष्य रखा है- सदस्य 350, अंश पूंजी 5 लाख, अमानतें 20 करोड़ और ऋण वितरण 20 करोड़.
बैंक में आवास ऋण, स्मिता गोल्ड लोन, वाहन ऋण और बंधक ऋण के अलावा व्यवसाय ऋण, सदस्यता ऋण, उपभोक्ता ऋण, वेतन ऋण, सावधि एवं आवर्ती जमा खातों पर ऋण कम ब्याज दरों में सरल कागजीकरण के साथ उपलब्ध है.
बैंक स्थापना व्यय कुल 1,30,54,278.00 हुआ जो कि कार्यशील पूंजी का 1.02 % है. यह राशि पंजीयक द्वारा निर्धारित व्यय से काफी कम है. बैंक को वर्ष 2023-2024 में आयकर रु. 33,76,249.00 जमा करने के पश्चात 36,98,710.64रु. का शुद्ध लाभ हुआ है.
वर्ष 2023-2024 में बैंक ने विभिन्न प्रकार के कुल ऋण [लाखों में] 1958.85 का वितरण किया. सदस्यों को आसान शर्तों पर ऋण वितरण, महिला व्यवसायी डॉक्टर, वकील चार्टर्ड एकाउंटेंट को शीघ्र वितरण देने का प्रावधान है.
फिक्स डिपाजिट में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज का प्रावधान है. सामान्य ब्याज दर 3.00% से 7.00% तक है. आवर्ती जमा पर ब्याज दर 6.75% से 7.25% तक है.
आभार व्यक्त बैंक की उपाध्यक्ष श्रीमती बृजलता चौबे, सभा का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतुल पी.भेलोंडे और प्रस्ताव प्रबंधक मुकुंद भोम्बे ने किया.
*आंकड़े बैंक द्वारा प्राप्त 29वां वार्षिक प्रतिवेदन के आधार पर.
• रिपोर्ट, श्रीमती शेफाली भट्टाचार्य
०००