- Home
- Chhattisgarh
- ये सरकारी योजनाएं बदल देंगी आपकी किस्मत, जानिए कैसे उठाएं फायदा…
ये सरकारी योजनाएं बदल देंगी आपकी किस्मत, जानिए कैसे उठाएं फायदा…
सरकार गरीबों के लिए कई ऐसी योजनाएं लाती है, जिसके जरिए उनका जीवन आसान हो सके. राशन मुहैया कराना, किसानों के लिए पीएम किसान योजना, बेटियों के भविष्य के लिए नई योजनाएं लाई गईं.
इसी तरह सरकार गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए भी कई योजनाएं चला रही है. जिसके तहत सस्ते में फ्लैट, घर दिए जा रहे हैं. कई में घर बनाने के लिए कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है. आज हम आपको ऐसी ही 5 योजनाओं के बारे में बताएंगे.
1- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
इस योजना के तहत सरकार की गरीबों को घर मुहैया कराने की योजना थी. सरकार ने इसे ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ पहल के तौर पर शुरू किया था. सरकार ने भारत में ग्रामीण आबादी को कम कीमत के घर मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. पीएमजीएवाई योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ घर बनाने का था. इसके साथ ही ग्रामीणों को 2 लाख रुपये तक के होम लोन पर 3% की छूट भी दी जाती है.
2- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम भी PMAY का ही एक हिस्सा है. यह आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, कम आय और मध्यम आय वर्ग को ब्याज दर में छूट से जुड़ी सहायता प्रदान करती है. लक्षित समूह से जुड़ा कोई भी व्यक्ति ICICI बैंक में इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. बैंक 2.67 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी देता है.
3- राजीव आवास योजना
यह योजना 2009 में अवैध निर्माण और झुग्गियों को खत्म करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इसके ज़रिए भारत में कम आय वर्ग के लोगों को बुनियादी सामाजिक सुविधाएँ दी जानी थीं. इसके तहत झुग्गियों को खत्म करके लोगों को उनके घर दिए जाने थे.
4- म्हाडा लॉटरी स्कीम
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) एक लॉटरी स्कीम है, जो सरकारी आवास योजनाओं के अंतर्गत आती है. इसमें निवासियों को सस्ती दरों पर घर दिए जाते हैं. इस स्कीम का एक हिस्सा ऐसा भी है जिसके तहत गरीब तबके के लोग आवेदन कर सकते हैं. इसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, कम आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं.
डीडीए योजना
दिल्ली विकास प्राधिकरण आवास योजना दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी. इस पहल का उद्देश्य निम्न आय, मध्यम आय और उच्च आय वर्ग के लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराना था. हालांकि, इस योजना के तहत सभी वर्गों के लोग आवेदन कर सकते हैं. सभी को अलग-अलग कीमतों पर फ्लैट दिए जाते हैं. इस बार डीडीए ने 11 लाख रुपये से शुरू होने वाले घरों की पेशकश शुरू की है.