- Home
- Chhattisgarh
- हिंदी साहित्य व व्यंग्य संस्थान द्वारा आयोजित व्यंग्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह में इस वर्ष का ‘छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान’ समाजसेवी व पर्यावरणविद् सुनील रामदास अग्रवाल को दिया गया
हिंदी साहित्य व व्यंग्य संस्थान द्वारा आयोजित व्यंग्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह में इस वर्ष का ‘छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान’ समाजसेवी व पर्यावरणविद् सुनील रामदास अग्रवाल को दिया गया
👉 • सुनील रामदास अग्रवाल को ‘छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान’ प्रदान करते हुए अतिथि
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]
हिंदी साहित्य व व्यंग्य संस्थान की ओर से व्यंग्य महोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में किया गया। छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान समाजसेवी सुनील रामदास अग्रवाल रायपुर को व हरिशंकर परसाई सम्मान लखनऊ के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार अनूप मणि त्रिपाठी जी को दिया गया है। छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान लोक बाबू को प्रदान किया गया व छत्तीसगढ़ समाज सेवा सम्मान नव दृष्टि फाउंडेशन (दुर्ग) को दिया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, छत्तीसगढ़ी विप्र समाज के अध्यक्ष विनय तिवारी तथा नई दिल्ली के प्रखर व्यंग्य आलोचक डॉ रमेश तिवारी और हिंदी साहित्य व व्यंग्य संस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ व्यंग्यकार राजशेखर चौबे प्रमुखता से उपस्थित थे। सत्कार मूर्ति अनूप मणि त्रिपाठी ने अपना व्यंग्य ‘सांपों की सभा’ का पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। कुशल संचालन शुभ्रा ठाकुर ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ व्यंग्यकार राजशेखर चौबे के व्यंग्यसंग्रह ‘संतरा गणतंत्र’ पर चर्चा का आयोजन किया गया। डॉ रमेश तिवारी, रमेश सैनी और डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर ने व्यंग्यसंग्रह ‘संतरा गणतंत्र’ की समीक्षा की। इस दौरान पुस्तक मेला आकर्षण का केंद्र रहा।
समारोह के दूसरे सत्र में ‘आज का समय और हरिशंकर परसाई’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार विनोद साव (दुर्ग) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यंग्यकार कैलाश मंडलेकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यंग्यकार अख्तर अली उपस्थित थे।
तीसरे सत्र में व्यंग्यपाठ का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर (रायपुर) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रमेश तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यंग्यकार रमेश सैनी (जबलपुर), संतोष त्रिवेदी (दिल्ली) और मनीष रिबॉर्न विशेष रूप से उपस्थित थे. संचालन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया.
इस अवसर पर राजेंद्र ओझा, डॉ. स्नेहलता पाठक, वीरेंद्र सरल, संजीव ठाकुर, टीकाराम साहू ‘आजाद’, राजेंद्र जैन ‘राही’, अशोक शर्मा, हेमराज आनंद किशोर, राजेश अग्रवाल, सूर्यकांत गुप्ता, शायर मुमताज, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, राजशेखर चौबे के परिवारजन ,शुभचिंतक और अनेक साहित्यकार, व्यंग्यकार,पत्रकार एवं सुधिजन उपस्थित थे.
👉 [बाएँ से] सुनील रामदास अग्रवाल, डॉ.महेंद्र कुमार ठाकुर, लोकबाबू, अनूप मणि त्रिपाठी और प्रमोद दुबे
👉 [बाएँ से] सुनील रामदास अग्रवाल, डॉ. महेंद्र कुमार ठाकुर, ज्ञानेश शर्मा, लोकबाबू और अनूप मणि त्रिपाठी.
००० ००० ००० ०००