- Home
- Chhattisgarh
- गठन : इस्पात नगर वार्ड क्रमांक-30 रिसाली भिलाई के नागरिकों ने ‘जनकल्याण सभा’ का गठन किया : विकास कल्याण के लिए गठित इस संस्था में भानूजी राव को सर्व सम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया
गठन : इस्पात नगर वार्ड क्रमांक-30 रिसाली भिलाई के नागरिकों ने ‘जनकल्याण सभा’ का गठन किया : विकास कल्याण के लिए गठित इस संस्था में भानूजी राव को सर्व सम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया
👉 • नवनियुक्त पदाधिका रियों द्वारा पी. भानूजी राव का अभिनंदन करते हुए…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रिसाली-भिलाई]
विगत दिनों इस्पात नगर रिसाली वार्ड क्रमांक-30 के रहवासियों ने विकास कल्याण के लिए ‘जन कल्याण सभा इस्पात नगर रिसाली’ का गठन किया.
‘जनकल्याण सभा इस्पात नगर रिसाली’ सर्वसम्मति से बनाई गई कार्यकारिणी-
पी. भानूजी राव अध्यक्ष, विनोद कुमार मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष, रमेश शर्मा उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, धनंजय चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, राकेश साहू उपाध्यक्ष, दिनेश पंड्या कोषाध्यक्ष, हरी राम वर्मा सह कोषाध्यक्ष, कल्पना स्वामी महामंत्री, दीपक मिश्रा संगठन महामंत्री, नंद किशोर सिंह मंत्री, अमर शितोले संयुक्तमंत्री, देव कुमार देशमुख संयुक्तमंत्री.
कार्यकारिणी सदस्य- दीपक कुलश्रेष्ठ, राकेश कुमार शुक्ला, मनीष विश्वकर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, श्रीमती संध्या मंडलोई और एस. प्रकाश राव. सलाहकार मंडल सदस्य- शंभू दयाल नायक, दिनेश कश्यप, लालजी निर्मलकर, पी के सिंह कुट्टू, सजीव सुधाकरण, तिलकधर दुबे, श्री कालकट, शिवनंदन साहू, पी के ए पिल्ले, जसपाल सिंह और असीम पाल.
नवनियुक्त अध्यक्ष पी. भानूजी राव ने कहा कि इस्पात नगर रिसाली वार्ड क्रमांक-30 के निवा सियों की मूलभूत सुविधाएं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ निगम आयुक्त से मुलाकात करेगी.
बैठक का संचालन ‘जनकल्याण सभा इस्पातनगर रिसाली’ की महामंत्री कल्पना स्वामी ने किया.
ये जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी एस. प्रकाश राव ने दिया.
०००