- Home
- Chhattisgarh
- ‘स्वच्छता वीर सम्मान : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने ‘स्वच्छता वीर सम्मान’ से सम्मानित किया डॉ. सोनाली चक्रवर्ती एवं ‘स्वयंसिद्धा’ टीम को
‘स्वच्छता वीर सम्मान : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने ‘स्वच्छता वीर सम्मान’ से सम्मानित किया डॉ. सोनाली चक्रवर्ती एवं ‘स्वयंसिद्धा’ टीम को
👉 डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को सम्मानित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका
👉 ‘स्वयंसिद्धा’ टीम
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित स्वच्छता वीर सम्मान समारोह मे स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अभिन्न योगदान देने वाली 51 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया।
द्वितीय सत्र में विशेष स्वच्छता सेनानियों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डे व विधायक रिकेश सेन ने सम्मानित किया।
स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल ने स्वच्छता वीरों को महात्मा गांधीजी का छायाचित्र, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव भी सम्मलित हुए।
उन्होंने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे I इसके लिए सभी को सहभागी होना पड़ेगा। सभी काम सरकार के भरोसे संभव नहीं हैं, इसमें प्रत्येक नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है। आज इस अभियान के कारण कचरा कहीं भी फेंकने की आदत छूट रही है। 140 करोड़ का देश है और सभी का योगदान जरूरी है। यदि हम अच्छा नहीं कर सकते हैं तो खराब भी नहीं करना चाहिए।
स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विज़न समूह के साथ
पावर हाऊस, जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सब्जी मंडी, टाउनशिप मार्केट, सुपेला के बाजार, विभिन्न हाउसिंग सोसायटीज, शहर के होटल व बड़े प्रतिष्ठान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम, भिलाई इस्पात संयंत्र, मैत्री बाग सहित विभिन्न उद्यान, हास्पिटल्स, फायर ब्रिगेड टीम, शपथ , मां शारदा चैरिटेबल ट्रस्ट, बीएसपी नगर सेवाएं विभाग और नगर पालिक निगम भिलाई की स्वच्छता टीम के नेतृत्वकर्ताओं और स्वच्छता सिपाहियों, मेडिकल वेस्ट को अलग करने का कार्य करने वाली स्वच्छता दीदीयों, छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन, बीएसएनएल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, विभिन्न पर्यावरणीय समितियों, शहर के वरिष्ठ पत्रकारों सहित चयनित तीन हजार से अधिक हस्तियों को स्वच्छता वीर सम्मान से नवाजा गया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी और स्वच्छता वीर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
०००