- Home
- Chhattisgarh
- ‘सद्भावना स्मृति ग्रंथ सम्मान’ : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को प्रादेशिक सद्भावना साहित्य समागम में ‘सद्भावना स्मृति ग्रंथ’ से सम्मानित किया गया
‘सद्भावना स्मृति ग्रंथ सम्मान’ : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को प्रादेशिक सद्भावना साहित्य समागम में ‘सद्भावना स्मृति ग्रंथ’ से सम्मानित किया गया
3 months ago
97
0
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [बिलासपुर]
बिलासपुर : विगत माह उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के मुख्य आथित्य में आयोजित प्रादेशिक सदभावना साहित्य समागम के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मूर्द्धन्य साहित्य कार डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा जी की स्मृति में प्रकाशित ग्रंथ सदभावना महिला संयोजिका श्रीमती अल्का अग्रवाल द्वारा उप मुख्यमंत्री को उनके रायपुर निवास मे भेंट किया गया।
इस अवसर पर दिसंबर में प्रस्तावित सदभावना प्रादेशिक साहित्य समागम के दुर्ग सम्मेलन में शामिल होने सदभावना संस्थापक राजीव अग्रवाल द्वारा श्री अरूण साव जी को आमंत्रित किया गया एवं आयोजन के स्वरूप पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर प्रद्युम्न अग्रवाल, शाश्वत दानी, रागी अग्रवाल, शांतनु दानी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
• ये जानकारी ‘सद्भावना’ के संस्थापक व संयोजक राजीव अग्रवाल ने दी.
०००